/financial-express-hindi/media/media_files/JpU4zfdD0AMLCOmT6SwC.jpg)
iValue Infosolutions : कंपनी का बिजनेस मॉडल मजबूत है क्योंकि, इसका मजबूत इकोसिस्टम है, OEM कंपनियों से अच्छे संबंध हैं. (Freepik)
Ivalue Infosolutions IPO : टेक सर्विस और सॉल्यूशंस प्रोवाइडर कंपनी आईवैल्यू इंफोसॉल्यूशंस का आईपीओ 18 सितंबर 2025 को पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है, जिसमें 22 सितंबर तक निवेश किया जा सकता है. आईपीओ का साइज 560.29 करोड़ रुपये है और यह पूरी तरह से 1.87 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) है. आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 284 से 299 रुपये प्रति शेयर है. कंपनी का स्टॉक 25 सितंबर को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट हो सकता है.
560.29 करोड़ रुपये का OFS
आईवैल्यू इंफोसॉल्यूशंस का लक्ष्य आईपीओ से 560.29 करोड़ रुपये जुटाने का है. यह फंड 18.7 मिलियन (1.87 करोड़) इक्विटी शेयरों के OFS से जुटाया जाएगा. प्रमोटर्स में सुनील कुमार पिल्लई, कृष्णा राज शर्मा, श्रीनिवासन श्रीराम और हिल्दा सुनील पिल्लई (प्रमोटर ग्रुप सदस्य) मिलकर लगभग 38 लाख शेयर बेचेंगे. इसके अलावा 8 और व्यक्तिगत शेयरधारक भी OFS में अपने शेयर बेचेंगे.
SBI Securities : सब्सक्राइब रेटिंग
एसबीआई सिक्योरिटीज के अनुसार, आईवैल्यू इंफोसॉल्यूशंस सिर्फ एक डिस्ट्रीब्यूटर नहीं है, बल्कि यह वैल्यू ऐडेड सॉल्यूशंस एग्रीगेटर है, जो भारत के एंटरप्राइज IT सेक्टर में अहम भूमिका निभाएगा. कंपनी का बिजनेस मॉडल मजबूत है क्योंकि, इसका मजबूत इकोसिस्टम है, OEM कंपनियों से अच्छे संबंध हैं, और यह तेजी से बढ़ते IT खर्च वाले सेक्टर से जुड़ा हुआ है. इन सेवाओं की डबल-डिजिट CAGR (तेज रफ्तार से बढ़ोतरी) की उम्मीद है.
ब्रोकरेज का कहना है कि इसकी प्रमुख वजह डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन, नियमों का पालन, और AI व क्लाउड अपनाने में तेजी है. कंपनी इन रुझानों से सीधा फायदा उठाने की स्थिति में है. IPO का अपर प्राइस बैंड 299 रुपये तय किया गया है. इस हिसाब से, IPO का P/E 18.8x निकलता है (पोस्ट कैपिटल के आधार पर). निवेशक इस आईपीओ को सब्सक्राइब कर सकते हैं.
Groww ने सेबी में फाइल किए अपडेटेड ड्राफ्ट पेपर्स, IPO से 7,000 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान
Ivalue Infosolutions IPO : जीएमपी
आईवैल्यू इंफोसॉल्यूशंस के आईपीओ का लेटेस्ट जीएमपी 16 रुपये है. अपर प्राइस बैंड 299 रुपये के लिहज से यह प्रीमियम 9 फीसदी है. ही ट्रेंड रह तो 299 रुपये आईपीओ प्राइस के मुकाबले कंपनी का स्टॉक 315 रुपये के भाव पर लस्ट हो सकता है.
IPO का अलॉटमेंट इस तरह होगा
50% तक : क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के लिए
कम से कम 15% : नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs) के लिए
कम से कम 35% : रिटेल निवेशकों के लिए
SBI म्यूचुअल फंड की सबसे बड़ी स्कीम, 800% एब्सॉल्यूट रिटर्न के साथ 1 लाख को बना दिया 9 लाख
Ivalue Infosolutions के बारे में
2008 में स्थापित, आईवैल्यू इन्फोसॉल्यूशंस लिमिटेड एक टेक सर्विस और सॉल्यूशन्स प्रोवाइडर है. कंपनी भारत, सार्क रीजन और दक्षिण पूर्व एशिया में ऑपरेट करती है. कंपनी डिजिटल एप्लिकेशन्स और डेटा की सुरक्षा और मैनेज के लिए व्यापक, उद्देश्य-निर्मित सॉल्यूशन्स देती है.
फाइनेंशियल ईयर 2024-25 में आईवैल्यू इंफोसॉल्यूशंस लिमिटेड के रेवेन्यू में 19% ग्रोथ रही और मुनाफा (PAT) 21% बढ़ा. आईवैल्यू इंफोसॉल्यूशंस आईपीओ का मार्केट कैप 1600.84 करोड़ रुपये है.
(Disclaimer: आईपीओ में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दिए गए हैं. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)