scorecardresearch

जियोब्‍लैकरॉक एएमसी के इक्विटी फंड में आज से निवेश का मौका, फ्लेक्‍सी कैप कैटेगरी की ये स्‍कीम क्‍यों है खास

JioBlackRock Flexi Cap Fund Benefits : सिस्टेमैटिक एक्टिव इक्विटी डेटा को तेज और सटीकता से मापता है, रियल-टाइम जानकारी का इस्तेमाल कर रोज मिलने वाले मार्केट सिग्नल्स को निवेश के लिए उपयोगी इनसाइट्स में बदलता है.

JioBlackRock Flexi Cap Fund Benefits : सिस्टेमैटिक एक्टिव इक्विटी डेटा को तेज और सटीकता से मापता है, रियल-टाइम जानकारी का इस्तेमाल कर रोज मिलने वाले मार्केट सिग्नल्स को निवेश के लिए उपयोगी इनसाइट्स में बदलता है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
JioBlackRock AMC, JioBlackRock Flexi Cap Fund, JioBlackRock Equity Fund Launch, Flexi Cap Mutual Fund India, Best Flexi Cap Fund 2025, Equity Investment Opportunities, New Mutual Fund Launch India, JioBlackRock Investment Schemes, Low cost equity fund India, Long term wealth creation

Jio BlackRock AMC : जियोब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड का पहला फ्लेक्सी कैप फंड आज खुल गया है. (AI Image)

JioBlackRock Flexi Cap Fund a good investment? : जियोब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने अपना इक्विटी फंड जियोब्लैकरॉक फ्लेक्सी कैप फंड लॉन्च किया है. यह न्‍यू फंड ऑफर (NFO) 23 सितंबर, 2025 को खुल गया है और 7 अक्टूबर, 2025 को बंद होगा. यह  ब्लैकरॉक के सिस्टेमैटिक एक्टिव इक्विटी (SAE) अप्रोच पर आधारित भारत का पहला एक्टिव इक्विटी फंड होगा. 

इस फंड का लक्ष्य विशेषज्ञों के अनुभव को आर्टिफिशियलज इंटेलिजेंस के साथ जोडढ़कर लंबी अवधि में निवेशकों के लिए हाई रिटर्न हासिल करना है. इस फंड के जरिए हर मार्केट कैप (लार्ज कैप, मिड कैप और स्‍मॉल कैप) में निवेश किया जाएगा. 

Advertisment

पोस्ट ऑफिस में 25 लाख डिपॉजिट पर 11 लाख का होगा फायदा, टाइम डिपॉजिट में 6.9 से 7.5​% मिल रहा ब्याज

यह फंड एडवांस टेक्नोलॉजी और बिग डेटा का उपयोग कर निवेश के अवसर खोजने और जोखिम प्रबंधन करने का काम करेगा. इसमें पोर्टफोलियो को जरूरत के हिसाब से डायनेमिक तरीके से एडजस्ट करने का लचीलापन है, जिससे अलग-अलग बाजार सेगमेंट में मानव अनुभव, AI और डेटा-ड्रिवन तरीकों का फायदा उठाकर रिटर्न बेहतर और रिस्क कंट्रोल किया जा सके.

सिस्टमेटिक एक्टिव इक्विटी (SAE) क्या है?

SAE एक टेक्नोलॉजी-आधारित निवेश तरीका है, जिसमें मानव अनुभव और डेटा-ड्रिवन मॉडल्स को मिलाकर पोर्टफोलियो बनाया जाता है. यह अनावश्यक जानकारी को हटाकर सिर्फ जरूरी बातों पर फोकस करता है, जिससे फंड मैनेजर्स को बेहतर निवेश फैसले लेने में मदद मिलती है.

हर एक 1 लाख पर 1 महीने में 21,000 रुपये मुनाफा कमाने का मौका, ये 3 स्‍टॉक दे सकते हैं 21% तक रिटर्न

इंसानों का क्या होगा काम 

फंडामेंटल रिसर्च
थीम डेफिनेशन
फंड मैनेजर की सलाह
रिस्क मैनेजमेंट
गवर्नेंस इनसाइट्स

मशीन का क्या होगा काम

एआई और मशीन लर्निंग
अल्टरनेटिव डाटा
जियोलोकेशन
ऑनलाइन सर्च एक्टिविटी
मैक्रो ट्रेंड
ब्रोकर रिपोर्ट
कंज्यूमर ट्रांजेक्शन

AUM : एसेट्स के मामले में टॉप 5 इक्विटी म्यूचुअल फंड, 3, 5 और 10 का साल में कैसा है रिटर्न

SAE आपके लिए क्यों जरूरी?

यह डेटा को तेजी और सटीकता से मापता है, और रियल-टाइम जानकारी का इस्तेमाल करके रोजाना मिलने वाले मार्केट सिग्नल्स को निवेश के लिए उपयोगी इनसाइट्स में बदलता है.

इसका मकसद रिस्क और संभावित रिटर्न्स के बीच संतुलन बनाना है. खर्च को मैनेज करके और जोखिम को नियंत्रित करके यह लंबे समय में स्थिर और बेहतर निवेश परिणाम देने की कोशिश करता है.

पोर्टफोलियो की पोजीशन डिसिप्लिन्ड रिस्क बजटिंग और ऑप्टिमाइजेशन प्रक्रिया से तय की जाती हैं.

SBI म्‍यूचुअल फंड की सबसे बड़ी स्‍कीम, 800% एब्सॉल्यूट रिटर्न के साथ 1 लाख को बना दिया 9 लाख

निप्पॉन इंडिया म्‍यूचुअल फंड की नंबर 1 स्‍कीम, 15 साल में 16 गुना बढ़ाया पैसा, AUM 65,000 करोड़ के करीब

Jio BlackRock Flexi Cap Fund की डिटेल

फंड हाउस : JioBlackRock Mutual Fund 
फंड टाइप : ओपन-एंडेड
कैटेगरी : फ्लेक्सी कैप इक्विटी स्कीम (Flexi Cap Funds)
एनएफओ ओपेन डेट : 23 सितंबर, 2025
एनएफओ क्‍लोजिंग डेट : 7 अक्टूबर, 2025 
मिनिमम लम्‍प सम निवेश : 500 रुपये
मिनिमम SIP : 500 रुपये
TER (एक्‍सपेंस रेश्‍यो) : 0.50 फीसदी
एग्जिट लोड : कुछ नहीं
बेंचमार्क : Nifty 500 TRI
रिस्कोमीटर : वेरी हाई 
फंड मैनेजर : तन्वी कचेरिया और सलिल चौधरी

(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का मकसद सिर्फ जानकारी देना है, निवेश की सलाह देना नहीं. निवेश का कोई भी फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह-मशविरा करने के बाद ही करें)

JioBlackRock Mutual Fund