/financial-express-hindi/media/media_files/I24urEZvrh0UlwmIYOHV.jpg)
JSFB : बैंक Q3FY25 तक एडवांस और डिपॉजिट के मामले में चौथा सबसे बड़ा एसएफबी है. इसका AUM 27,984 करोड़ रुपये है (Pixabay)
Jana Small Finance Bank Stock Price : अगर आप निवेश के लिए किसी बैंकिंग स्टॉक की तलाश में हैं तो जना स्मॉल फाइनेंस बैंक (JSFB) पर नजर रख सकते हैं. ब्रोकरेज हाउस नुवामा ने इस स्मॉल फाइनेंस बैंकिंग स्टॉक में 600 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदारी की सलाह दी है. शेयर का करंट प्राइस 446 रुपये है, तो यह 35 फीसदी रिटर्न दे सकता है. ब्रोकरेज ने आकर्षक वैल्युएशन और फेवरेबल रिस्क-रिवार्ड रेश्यो को देखते हुए इसमें निवेश की सलाह दी है. जना स्मॉल फाइनेंस बैंक एक NBFC से NBFC-MFI, फिर एक स्मॉल फाइनेंस बैंक में विकसित हुआ और 2019 में एक शिड्यूल्ड कमर्शियल बैंक बन गया.
ग्रोथ के प्रमुख क्षेत्रों पर फोकस
ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि पिछले 6 साल में जना स्मॉल फाइनेंस बैंक (JSFB) ने उल्लेखनीय परिवर्तन देखा है, विशेष रूप से अगस्त 2017 में अजय कंवल की CEO के रूप में नियुक्ति के बाद. इस परिवर्तन ने एक नई रणनीतिक दिशा और ग्रोथ के प्रमुख क्षेत्रों पर साफ तौर से फोकस किया है.
i) अधिक बैलेंस और सिक्योर्ड रिटेल लोन बुक की ओर बदलाव
ii) माइक्रोफाइनेंस बुक को नया रूप देना
iii) डिपॉजिट बेस बढ़ाना
iv) तकनीकी क्षमताओं को आगे बढ़ाना
इन पहल के चलते अब बेहतर रिजल्ट मिलने लगे हैं. अनसिक्योर्ड लोन बुक का हिस्सा FY22 में 50 फीसदी से घटकर Q3FY25 तक 32 फीसदी हो गया है, जबकि सिक्योर्ड पोर्टफोलियो का हिस्सा FY22 में 50 फीसदी से बढ़कर 68 फीसदी हो गया है. इसके अलावा, CASA मोबिलाइजेशन, लोन टु डिपॉजिट रेश्यो और ओवरआल एसेट क्वालिटी में भी सुधार हुआ है.
एडवांस और डिपॉजिट मजबूत
ब्रोकरेज के अनुसार बैंक Q3FY25 तक एडवांस और डिपॉजिट के मामले में चौथा सबसे बड़ा एसएफबी है. इसका AUM 27,984 करोड़ रुपये है और इसके 22 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों में 778 बैंकिंग आउटलेट (बिना बैंक वाले ग्रामीण केंद्रों में 252 आउटलेट सहित) हैं.
शुरुआत में, बैंक को कम प्रॉफिटेबिलिटी और डीमोनेटाइजेशन व COVID-19 महामारी के बाद लायबिलिटी ब्रॉन्चेज थापित करने में देरी का सामना करना पड़ा. लेकिन पिछले 3 साल में इसने प्रतिस्पर्धा के बावजूद अपनी डिपॉजिट फ्रैंचाइजी (FY22-Q3FY25 में 27% CAGR) में सुधार किया है.
यूनिवर्सल बैंक लाइसेंस पर फोकस
नुवामा के अनुसार बैंक का टारगेट लगातार 2 फाइनेंशियल ईयर के लिए GNPA और NNPA को 3% और 1% से कम बनाए रखने के साथ ही पिछले 2 फसइनेंशियल ईयर के लिए नेट प्रॉफिट की रिपोर्ट करने जैसी सभी आवश्यकताओं का पालन करने पर फोकस करते हुए Q1FY26 में यूनिवर्सल बैंक लाइसेंस के लिए आवेदन करने का है. ट्रांजिशन के बाद, मैनेजमेंट का अनुमान है कि डिपॉजिट कास्ट में 25bp की गिरावट आएगी और साथ ही CASA और कुल डिॉजिट में ग्रोथ होगी.
(Disclaimer: स्टॉक पर सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार भी नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)