/financial-express-hindi/media/media_files/lD3ghLxI0grayRZTPnH8.jpg)
Kotak bank Outlook : कोटक बैंक ने चुनौतीपूर्ण मैक्रो स्थितियों और रेगुलेटरी लिमिटेशन के बीच एक हेल्दी ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस दिखाया है. (Pixabay)
Kotak Mahindra bank Stock Price : आज कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में अच्छी तेज देखने को मिल रही है. ये बंकिंग शेयर 2 फीसदी मजबूत होकर 1987 रुपये पर पहुंच गया. आरबीआई ने कोटक महिंद्रा बैंक पर डिजिटल बैंकिंग ऑपरेशन पर लगाए गए बैन को करीब 10 महीने बाद हटा लिया है, जिससे बैंकिंग स्टॅक को लेकर सेंटीमेंट बेहतर हुए हैं. अब बैन हटाए जाने के बाद बैंक 10 महीने बाद एक बार फिर नए क्रेडिट कार्ड जारी कर सकता है और अपनी वेबसाइट और मोबाइल ऐप के जरिए ग्राहकों को अपने साथ जोड़ सकता है.आरबीाई के इस कदम के बाद ब्रोकरेज हाउस ने भी कोटक महिंद्रा बैंक पर पॉजिटिव राय दी है अैर हाई टारगेट प्राइस दिया है. उनका मानना है कि यह डेवलपमेंट बैंक की ग्रोथ के लिए एक ताकतवार कैटेलिस्ट के रूप में काम करेगा.
हेल्दी मार्जिन और रेवेन्यू ग्रोथ बनाए रखने में महत्वपूर्ण
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर पर Buy रेटिंग दी है और 2200 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि कोटक बैंक ने चुनौतीपूर्ण मैक्रो स्थितियों और रेगुलेटरी लिमिटेशन के बीच एक हेल्दी ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस दिखाया है. साथ ही शुरुआती समाधानों के लिए समझदारी से काम किया था. यह डेवलपमेंट कुछ कमियों को दूर करने के लिए बैंक द्वारा उठाए गए सुधारात्मक कदमों के बारे में रेगुलेटर के कंफर्ट को दिखाता है. वहीं, यह ऐसी गंभीर स्थिति को चतुराई से संभालने के लिए बैंक के लचीलेपन के साथ-साथ नई मैनेजमेंट टीम की क्षमता और रणनीतिक दूरदर्शिता की भी पुष्टि करता है. बता दें कि टॉप लीडरशिप टीम में कई बदलावों के ठीक बाद, बैंक के बारे में गंभीर चिंताएं पैदा कर दी थीं.
क्रेडिट कार्ड सोर्सिंग बैन को हटाना और इसके एडवांस ऑनलाइन और मोबाइल बैंकिंग चैनलों के माध्यम से ग्राहकों के साथ जुड़ाव का रिवाइवल बिजनेस ग्रोथ के लिए एक ताकतवर कैटेलिस्ट के रूप में काम करेगा. इस तरह से यह हेल्दी मार्जिन और रेवेन्यू ग्रोथ को बनाए रखने में भी महत्वपूर्ण होगा. लगभग साढ़े चार साल तक स्टॉक पर न्यूट्रल रहने के बाद, ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने हाल ही में कोटक बैंक पर अपनी रेटिंग अपग्रेड की है.
अनसिक्योर्ड लेंडिंग में ग्रोथ की संभावना
दूसरी ओर ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टेनली ने कोटक महिंद्रा बैंक पर अपनी ओवरवेट रेटिंग बनाए रखा है और 2290 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि बैन हटने से अनसिक्योर्ड लोन देने में बढ़ोतरी फिर से होगी, जबकि बैंक की अपने पियर्स की तुलना में मार्जिन को अधिक प्रभावी ढंग से मैनेज करने की क्षमता में भी बढ़ोतरी होगी. ब्रोकरेज हाउस जेपी मॉर्गन ने मिड से लॉन्ग टर्म में मजबूत अनसिक्योर्ड लेंडिंग ग्रोथ की संभावना का हवाला देते हुए शेयर में 2100 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ ओवरवेट रेटिंग को बनाए रखा है.
आरबीआई ने हटाया बैन
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने कोटक महिंद्रा बैंक पर 9 महीने से अधिक समय से लगे प्रतिबंधों को हटा लिया है. बैंक पर टेक्नोलॉजी के मोर्चे पर चिंताओं के कारण कारोबारी प्रतिबंध लगाए गए थे. आरबीआई ने कहा कि वह प्राइेट सेक्टर के बैंक द्वारा किए गए सुधारात्मक उपायों से ‘संतुष्ट’ है, और उसे नए क्रेडिट कार्ड जारी करने तथा ऑनलाइन और मोबाइल बैंकिंग चैनलों के माध्यम से नए ग्राहकों को जोड़ने की अनुमति दी है. आरबीआई ने कहा कि कोटक महिंद्रा बैंक ने जिस तरह के सुधारात्मक उपाय किए उसे देखते हुए बैंक पर लगे प्रतिबंधों को हटाने का निर्णय लिया गया है.
(Disclaimer: शेयर पर व्यू या सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)