/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/3uxRWn55eZitsokVjzuf.jpg)
Krystal Integrated Services: क्रिस्टल इंटिग्रेटेड सर्विसेज के क्लाइंट की बात करें तो रेलवे और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया हैं. (pixabay)
Stock Market Listing: फैसिलिटीज मैनेजमेंट सर्विसेज कंपनी क्रिस्टल इंट्रीग्रेटेड सर्विसेज (Krystal Integrated Services) ने बाजार में कमजोर लिस्टिंग का सिलसिला तोड़ दिया है. हालांकि इसे मजबूत बाजार का सपोर्ट मिला है. कंपनी का शेयर बीएसई पर 795 रुपये पर (Krystal Integrated Services Stock Price) लिस्ट हुआ, जबकि आईपीओ प्राइस 715 रुपये था. यानी लिस्टिंग पर निवेशकों को 11 फीसदी या प्रति शेयर 80 रुपये का फायदा हुआ है. इसके पहले लगातार 4 आईपीओ की लिस्टिंग निगेटिव प्रीमियम पर हुई थी. आईपीओ का साइज 300 करोड़ रुपये था. वहीं इसे निवेशकों की ओर से भी बेहतर रिस्पांस मिला था. हालांकि इंट्राडे में शेयर लिस्टिंग प्राइस 795 रुपये से कमजोर होकर 765 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.
Jefferies की टॉप 11: अगले 5 साल में 3 गुना तक मिल सकता है रिटर्न, लिस्ट में ये स्टॉक
आईपीओ को मिला था अच्छा रिस्पांस
क्रिस्टल इंट्रीग्रेटेड सर्विसेज के आईपीओ को निवेशकों की ओर से मजबूत रिस्पांस मिला था. यह इश्यू ओवरआल 13.49 गुना सब्सक्राइब हुआ था. इस आईपीओ का 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व था और यह 7.32 गुना भरा था. वहीं 15 फीसदी हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व था और यह 45.23 गुना भरा था. जबकि 35 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व था और यह 3.42 गुना भरा था.
LIC का शेयर फिर IPO प्राइस के नीचे, करंट प्राइस पर लगाएं पैसा तो मिल सकता है 46% रिटर्न
क्या है कंपनी का बिजनेस
क्रिस्टल इंटीग्रेटेड फैसलिटीज मैनेजमेंट कंपनी है जो हेल्थकेयर, हाउसकीपिंग, गार्डनिंग, इलेक्ट्रिकल और प्लंबिंग सर्विसेस, वेस्ट मैनेजमेंट और पेस्ट कंट्रोल सहित कई अन्य सर्विस प्रोवाइड करती है. क्रिस्टल इंटिग्रेटेड सर्विसेज के क्लाइंट की बात करें तो रेलवे और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया हैं. 31 मार्च 2023 तक, कंपनी 134 हॉस्पिटल, 224 स्कूलों, 2 एयरपोर्ट, 4 रेलवे स्टेशनों और 10 मेट्रो स्टेशनों सर्विस दे रही है. साथ ही कुछ ट्रेनों में ट्रेनों पर कैटरिंग की भी पेशकश की है.
ICICI Bank: ये दिग्गज बैंक स्टॉक दे सकता है 30% से ज्यादा रिटर्न, किन वजहों से आएगी तेजी
कंपनी के फाइनेंशियल
वित्त वर्ष 2021 तक कंपनी का रेवेन्यू, एक्सपेंस और PAT 474.30 करोड़, 464.89 करोड़ और 16.82 करोड़ था. यह वित्त वर्ष 2022 में 554.86 करोड़, 527.76 करोड़ और 26.28 करोड़ हो गया. जबकि वित्त वर्ष 2023 में यह 710.97 करोड़, 671.94 करोड़ और 38.44 करोड़ रहा. वित्त वर्ष 2024 के पहले 6 महीनों में रेवेन्यू, एक्सपेंस और PAT 455.67 करोड़, 430.16 करोड़ और 20.59 करोड़ रहा है.
Small & Mid Cap: स्मॉल कैप और मिडकैप में हालिया गिरावट कर रही अलर्ट या निवेश के बन रहे मौके
कहां होगा फंड का इस्तेमाल
कंपनी इस आईपीओ से जुटाए जाने वाली रकम में से 10 करोड़ रुपये कर्ज चुकाने के लिए, 10 करोड़ रुपये नई मशीनरी की खरीद के लिए और 100 करोड़ रुपये अपनी वर्किंग कैपिटल आवश्यकताओं के लिए खर्च करेगी. वहीं बची राशि का इस्तेमाल सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा.