/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/dTkVr3aYthDnoz73tx5D.jpg)
India Growth: लगातार रिफॉर्म के चलते भारत का 'सबसे तेजी से बढ़ती बड़ी अर्थव्यवस्था' का स्टेटस बने रहना चाहिए. (Pixabay)
Top 11 Stocks to Buy: अगर आप शेयर बाजार में लंबी अवधि के लिए निवेश के विकल्प खोज रहे हैं तो ब्रोकरेज हाउस जेफरीज की लेटेस्ट रिपोर्ट का फायदा उठा सकते हैं. जेफरीज ने अगले 5 साल के लिए अपनी टॉप 11 पिक्स (Jefferies Top 11 Picks) दी है, जिनमें अच्छी ग्रोथ आने की उम्मीद है. जेफरीज ने भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) और बाजार (Stock Market) पर भरोसा जताया है. जेफरीज का कहना है कि भारत के फंडामेंटल मजबूत हैं. पिछले 10 और 20 साल में 10-12% यूएसडी सीएजीआर की लगातार हिस्ट्री के साथ, भारत अब 5वां सबसे बड़ा इक्विटी बाजार और मार्केट कैप है. इसके 2030 तक 10 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचने की संभावना है.
LIC का शेयर फिर IPO प्राइस के नीचे, करंट प्राइस पर लगाएं पैसा तो मिल सकता है 46% रिटर्न
सबसे तेजी से बढ़ती बड़ी अर्थव्यवस्था
ब्रोकरेज के अनुसार लगातार रिफॉर्म के चलते भारत का 'सबसे तेजी से बढ़ती बड़ी अर्थव्यवस्था' का स्टेटस बने रहना चाहिए. अगले 4 साल में, भारत की जीडीपी 5 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंच सकती है, जिससे यह तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगी. लगातार और तेजी से बढ़ता घरेलू फ्लो, से एफपीआई फ्लो को भी सपोर्ट मिल सकता है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि भारत का कैपेक्स साइकिल वित्त वर्ष 2020 के बॉटम से टर्न कर गया है, और हाउसिंग और कॉर्पोरेट कैपेक्स साइकिल प्लेआउट के चलते इसे अगले 5+ साल तक चलना चाहिए.
Top 11
स्टॉक | करंट प्राइस (Rs) | टारगेट (Rs) (मार्च 29 तक) | रिटर्न |
Amber Enterprises | 3338 | 9740 | 2.9 गुना |
Ambuja Cement | 601 | 1250 | 2.1 गुना |
Axis Bank | 1048 | 2810 | 2.7 गुना |
Bharti Airtel | 1220 | 2530 | 2.1 गुना |
JSW Energy | 498 | 1100 | 2.2 गुना |
L&T | 3535 | 7564 | 2.1 गुना |
Macrotech | 1002 | 3000 | 3.0 गुना |
Max Healthcare | 726 | 1925 | 2.7 गुना |
SBI | 732 | 1860 | 2.5 गुना |
TVS Motors | 2067 | 5000 | 2.4 गुना |
Zomato | 160 | 400 | 2.5 गुना |
(Source: Jefferies)
Amber Enterprises
कंपनी एसी में कोर कॉम्पिटेंसी और कंपोनेंट में डाइवर्सिफिकेशन, पीएलआई योजना के समर्थन से, वित्त वर्ष 2014-30 में +36% अर्निंग सीएजीआर दिख सकती है. यह भारत की मैन्युफैक्चरिंग ग्रोथ का बेहतर लाभ लेने की स्थिति में है.
Ambuja Cement
कैपेक्स अपसाइकल से सीमेंट की मजबूत मांग 19% एबिटा सीएजीआर को बढ़ाती है क्योंकि अंबुजा की क्षमता लगभग दोगुनी हो गई है. कंपनी ने लागत में कटौती की है और ग्रीन एनर्जी में निवेश किया है, जिसका फायदा आगे मिलेगा.
ICICI Bank: ये दिग्गज बैंक स्टॉक दे सकता है 30% से ज्यादा रिटर्न, किन वजहों से आएगी तेजी
Axis Bank
एक्सिस बैंक: वित्त वर्ष 2014-29 में 17% लोन/18% ईपीएस सीएजीआर की उम्मीद है क्योंकि डिपॉजिट फ्रेंचाइजी में एक्सिस बैंक लीवरेजेज में सुधार है. बैंक डिजिटल और लेंडिंग प्लेटफार्म को बूस्ट कर रहा है, साथ ही अपनी सहायक कंपनियों के रैंप-अप पर लाभ उठा रहा है.
Bharti Airtel
मजबूत एबिटडा ग्रोथ (13% इंडिया सीएजीआर), कैपेक्स में नरमी के साथ-साथ FY24-30 में भारती के FCFE में 21% CAGR दिख सकता है और ROCE 25%+ बढ़ने का अनुमान है.
JSW Energy
जेएसडब्ल्यू एनर्जी: वित्त वर्ष 2030 तक बिजली क्षमता 3 गुना बढ़कर 20 गीगावॉट हो जाएगी, जिसमें रीन्यूवेबल शेयर 50% से बढ़कर 80% से ज्यादा हो जाएगा. इसके चलते अगले 5 साल में मजबूत ग्रोथ दिख सकती है.
Small & Mid Cap: स्मॉल कैप और मिडकैप में हालिया गिरावट कर रही अलर्ट या निवेश के बन रहे मौके
L&T
एलएंडटी FY23-30E में 15 फीसदी से अधिक रेवेन्यू सीएजीआर हासिल करने में सक्षम हो सकता है, जो भारत के कैपेक्स साइकिल में व्यापक सुधार, बाजार हिस्सेदारी में बढ़ोतरी और एग्जीक्यूशन में तेजी से प्रेरित है. शेयर की रीरेटिंग के लिए स्पेस दिख रहा है.
Macrotech Developers
मजबूत हाउसिंग साइकिल से मैक्रोटेक डेवलपर्स में 17.5% सीएजीआर प्री-सेल्स ग्रोथ हो सकती है. इसके साथ ही, मुंबई इन्फ्रा अपग्रेड से बड़ी टाउनशिप लैंड में 10% से अधिक सीएजीआर प्राइसिंग अपटिक में बढ़ोतरी हुई, जिससे महत्वपूर्ण रीरेटिंग हुई और स्टॉक में 150 फीसदी से अधिक की तेजी आई.
Max Healthcare
मैक्स हेल्थकेयर: क्वालिटी हेल्थकेयर में कम निवेश और वित्त वर्ष 2030 तक मैक्स की बेड कैपेसिटी को डबल करने से अगले 5 साल में 17% रेवेन्यू/20% एबिटा सीएजीआर हासिल हो सकता है.
State Bank of India
रिटेल, एसएमई और कॉर्पोरेट में मजबूत लोन ग्रोथ, आरओए में 1 फीसदी से अधिक विस्तार के साथ-साथ कास्ट टु इनकम रेश्यो में गिरावट के कारण अर्निंग में 18 फीसदी की ग्रोथ हुई है. निवेशकों के सेंटीमेंट में सुधार से कुछ हद तक रीरेटिंग हो सकती है.
TVS Motors
भारतीय 2-व्हीलर डिमांड में रिवाइवल और ई2डब्ल्यू में ट्रांजिशन के प्रमुख बेनेफिशियरी TVS Motors का वॉल्यूम को 12% बढ़ने का अनुमान है और 26% ईपीएस सीएजीआर मजबूत स्टॉक रिटर्न को ट्रिगर कर रहा है.
Zomato
कोर सेगमेंट में लो पेनिट्रेशन लेवल फूड डिलिवरी (FY24-30 के दौरान 19% GOV सीएजीआर) और क्विक कॉमर्स (40% सीएजीआर) दोनों में ग्रोथ की उम्मीद के साथ ग्रोथ के लिए एक लंबा रास्ता प्रदान करता है. FY24-30 के दौरान मुनाफा 20 गुना बढ़ सकता है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)