/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/hdmIkaHC6xgY7WkXo58B.jpg)
LIC Outlook: ब्रोकरेज का कहना है कि एलआईसी कर्मचारियों की वेतन बढ़ोतरी का कंपनी की अर्निंग पर प्रभाव का अनुमान लगाना चुनौतिपूर्ण है. (Reuters)
LIC Stock Price: देश की लीडिंग इंश्योरेंस कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (LIC) के शेयरों में आज भी गिरावट देखने को मिल रही है. शेयर टूटकर 888 रुपये (LIC Stock Price) पर आ गया जो रिकॉर्ड हाई 1175 रुपये की तुलना में 24 फीसदी नीचे है. वहीं एक बार फिरा यह अपने आईपीओ प्राइस से नीचे ट्रेड कर रहा है. केंद्र सरकार ने एलआईसी के कर्मचारियों की सैलरी हाइक को मंजूरी दे दी है, जिससे सरकार के साथ ही कंपनी पर भी वित्तीय बोझ पड़ेगा. इसके चलते एलआईसी के स्टॉक को लेकर सेंटीमेंट खराब हुए हैं. हालांकि ब्रोकरेज स्टॉक में करेक्शन को निवेश के मौके के रूप में देख रहे हैं. उन्हें करंट प्राइस से स्टॉक में अच्छी तेजी आने की उम्मीद है.
फिर IPO प्राइस से नीचे गया शेयर
एलआईसी के स्टॉक ने अपनी लिस्टिंग के बाद से लंबे समय तक निवेशकों को निराश किया था. लेकिन बाद में शेयर के भाव बढ़ने लगे और यह 9 फरवरी 2024 को 1175 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया. अग एक बार फिर शेयर में गिरावट आने लगी है. यह अपने रिकॉर्ड हाई से करीब 25 फीसदी टूटकर आज 888 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. एलआईसी का आईपीओ प्राइस 949 रुपये था. यानी स्टॉक अभी अपने इश्यू प्राइस से नीचे ट्रेड कर रहा है.
ICICI Bank: ये दिग्गज बैंक स्टॉक दे सकता है 30% से ज्यादा रिटर्न, किन वजहों से आएगी तेजी
मार्केट कैप में आई बड़ी गिरावट
आज एलआईसी का शेयर जब 888 रुपये के भाव पर पहुंचा तो कंपनी का मार्केट कैप 5,62,956.42 करोड़ रुपये (LIC Market Cap) हो गया. फरवरी में जब शेयर 1175 रुपये के हाई पर था तो कंपनी का मार्केट कैप 7 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया था. यानी 9 फरवरी 2024 के बाद से मार्केट कैप में करीब 1.40 लाख करोड़ से ज्यादा गिरावट आई है.
इसी के साथ मार्केट कैप के मामले में एलआईसी अब रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक और एसबीआई के बाद 7वें नंबर पर है.
Small & Mid Cap: स्मॉल कैप और मिडकैप में हालिया गिरावट कर रही अलर्ट या निवेश के बन रहे मौके
1300 रुपये के टारगेट के साथ रेटिंग
ब्रोकरेज हाउस कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने LIC के शेयर में निवेश की सलाह देते हुए 1300 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है; यह करंट प्राइस 888 रुपये के मुकबले 46 फीसदी ज्यादा है. ब्रोकरेज का कहना है कि एलआईसी कर्मचारियों की वेतन बढ़ोतरी का कंपनी की अर्निंग पर प्रभाव का अनुमान लगाना चुनौतिपूर्ण है. पिछली चार तिमाहियों में वेज हाइक के प्रावधान एकमुश्त प्रभाव को कम करते हैं. समय के साथ वेज बिल को कंट्रोल करने के लिए वर्क फोर्स को कम करना अच्छा संकेत है. इस बीच, कारोबारी गति अच्छी बनी हुई दिख रही है, दिसंबर 2023 के बाद से इक्विटी निवेश की मार्केट वैल्यू 5 फीसदी बढ़ गई है.
ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी ने हाल ही में जनवरी 2024 में 14 फीसदी एपीई ग्रोथ और फरवरी 2024 में 32 फीसदी एपीई ग्रोथ के साथ प्रगति की है. YTD APE 2 फीसदी नीचे है. बाजार सूत्रों का सुझाव है कि पिछली तिमाही में जीवन उत्सव के लॉन्च के बाद, इसके दूसरे नॉन-पार प्रोडक्ट जीवन धारा- II में तेजी आएगी. दिसंबर 2023 से इक्विटी निवेश की ओवरआल वैल्यू 5 फीसदी बढ़ गई है.
सैलरी हाइक से कंपनी पर बोझ
केंद्र सरकार ने भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के कर्मचारियों के वेतन में 17 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है. सरकार के इस फैसले से 1 लाख कर्मचारियों और 30,000 के करीब पेंशनधारकों को फायदा होगा. वेतन में बढ़ोतरी का यह फैसला 1 अगस्त 2022 से लागू माना जाएगा. एलआईसी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर इस फैसले की जानकारी भी दी है. एलआईसी के कर्मचारियों के वेतन बढ़ोतरी के फैसले से सालाना 4,000 करोड़ का वित्तीय बोझ बढ़ेगा. इसके साथ ही एलआईसी के वेतन का खर्च भी बढ़ाकर 29,000 करोड़ रुपये होने का अनुमान है. सरकार ने एलआईसी कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी के साथ पेंशनर्स को मुआवजा देने पर अपनी मुहर लगाई है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)