/financial-express-hindi/media/media_files/2024/11/19/ceOYG4lBA8mvtd6ui9Gk.jpg)
Largecap Top Losers : बीते 3 साल की बात करें तो निफ्टी 100 इंडेक्स में शामिल कुछ फ्रंटलाइन स्टॉक ने निगेटिव रिटर्न दिया है. (Freepik)
Stock Markert Losers in 3 Years : स्टॉक मार्केट को निवेशक ऐसी जगह मानते हैं, जहां उन्हें अपने निवेश पर हाई रिटर्न मिल सकता है. वैसे अगर निवेश की सही पहचान हो जाए और बाजार में टिके रहने का धैर्य हो तो यह ज्यादातर मामलों में संभव भी होता है. हालांकि इक्विटी का नेचर बहुत ही अनिश्चित होता है. कई बार लंबे समय तक अच्छा परफॉर्म कर रहे स्टॉक में अचानक से गिरावट आने लगती है. यहां तक कि स्टेबल माने जाने वाले लार्जकैप में भी ऐसा होता है. बीते 3 साल की बात करें तो निफ्टी 100 इंडेक्स में शामिल ऐसे कई फ्रंटलाइन स्टॉक हैं, जिन्होंने लो ही नहीं बल्कि निगेटिव रिटर्न दिया है. यानी ये स्टॉक रिटर्न देने में बैंक सेविंग्स अकाउंट, एफडी, आरडी या डेट फंड जैसी स्कीम से भी पीछे रह गए.
बीते 3 साल यानी 19 नवंबर 2021 से लेकर 19 नवंबर 2024 के बीच भले ही शेयर बाजार ने जबरदस्त प्रदशर्न (Stock Market Return) किया है, कुछ दिग्गज कंपनियों ने रिटर्न देने में निराश किया. मार्केट कैप में टाप 100 (Nifty 100) में से 12 स्टॉक ऐसे हैं, जिन्होंने जीरो फीसदी से नीचे यानी निगेटिव रिटर्न दिया है. इन शेयरों में निवेशकों का पैसा 4 से 60 फीसदी तक घट गया है.
3 साल में बाजार ने दिया 34% रिटर्न
बीते 3 साल की बात करें तो प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स का रिटर्न करीब 31 फीसदी और निफ्टी का रिटर्न 34 फीसदी रहा है. इस दौरान सेंसेक्स 18769 अंकों से ज्यादा मजबूत हुआ. जबकि निफ्टी 3 साल में 6000 अंकों के करीब मजबूत हुआ. मिडकैप इंडेक्स का रिटर्न इस दौरान 73 फीसदी तो स्मॉलकैप इंडेक्स का रिटर्न 84 फीसदी रहा है. ब्रॉडर मार्केट BSE500 इंडेक्स का रिटर्न करीब 44 फीसदी रहा. बीते 3 साल में बैंक निफ्टी ने 34 फीसदी तो निफ्टी आईटी इंडेक्स ने 18 फीसदी रिटर्न दिया है.
ब्लूचिप स्टॉक्स : 3 साल में निगेटिव रिटर्न
अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas) : -58.72%
एवेन्यू सुपरमार्ट (Avenue Supermart) : -25.75%
एशियन पेंट्स (Asian Paints) : -22.97%
एलटीआई माइंडट्री (LTI Mindtree) : -17.03%
डाबर इंडिया (Dabur India) : -15.66%
कोटक बैंक (Kotak Bank) : -14.51%
विप्रो (Wipro) : -13.32%
बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) : -11.79%
श्री सीमेंट (Shree Cement) : -10.75%
बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) : -10.73%
आईआरसीटीसी (IRCTC) : -8.61%
एचडीएफसी लाइफ (HDFC Life) : -3.52%
बीते 3 साल में अडानी टोटल गैस, एशियन पेंट्स, विप्रो, बजाज फाइनेंस, एवेन्यू सुपरमार्ट, बजाज फिनसर्व, आईआरसीटीसी, डज्ञबर इंडिया और कोटक महिंद्रा बैंक जैसे फ्रंटलाइन स्टॉक निवेशकों को रिटर्न देने में फेल रहे हैं. इन सभी में 3 साल के दौरान 4 से 59 फीसदी तक निगेटिव रिटर्न मिला है. अडानी टोटल गैस और एवेन्यू सुपरमार्ट 3 साल के टॉप लार्जकैप लूजर्स रहे और इन दोनों में 59 फीसदी और 23 फीसदी गिरावट देखने को मिली.
सरकारी बैंकों में 3 साल की FD पर रिटर्न (3 Years FD Rates)
पोस्ट ऑफिस : 7.1%
बैंक ऑफ बड़ौदा : 7.25%
बैंक ऑफ इंडिया : 6.5%
बैंक ऑफ महाराष्ट्र : 5.75%
केनरा बैंक : 6.8%
इंडियन बैंक : 6.25%
PNB : 7%
SBI : 6.75%
UCO Bank : 6.3%
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया : 6.5%
प्राइवेट बैंकों में 3 साल की FD पर रिटर्न (3 Years FD Rates)
एक्सिस बैंक : 7.1%
बंधन बैंक : 7.25%
फेडरल बैंक : 7%
HDFC बैंक : 7%
ICICI बैंक : 7%
इंडसइंड बैंक : 7.25%
J&K बैंक : 6.5%
कर्नाटका बैंक : 6.5%
कोटक महिंद्रा बैंक : 7%
RBL Bank : 7.5%
साउथ इंडियन बैंक : 6.7%
Yes Bank : 7.25%
(नोट: हमने यहां स्टॉक एक्सचेंज पर शेयर के प्रदर्शन के आधार पर जानकारी दी है. यह किसी तरह की सलाह नहीं है. बाजार में रिस्क को देखते हुए खरीदारी या बिकवाली का निर्णय एक्सपर्ट की सलाह लेकर करें.)