scorecardresearch

Laxmi Dental IPO : अगले हफ्ते खुलेगा लक्ष्मी डेंटल का आईपीओ, जीएमपी 37% पहुंचा, प्राइस बैंड से अलॉटमेंट और लिस्टिंग डेट की डिटेल

Laxmi Dental IPO News : लक्ष्मी डेंटल के आईपीओ का साइज 698 करोड़ रुपये है, जबकि इसके लिए प्राइस बैंड 407-428 रुपये प्रति शेयर तय किया है. आईपीओ में शेयर अलॉटमेंट 16 जनवरी को होगा. 20 जनवरी को कंपनी के शेयर लिस्ट होंगे.

Laxmi Dental IPO News : लक्ष्मी डेंटल के आईपीओ का साइज 698 करोड़ रुपये है, जबकि इसके लिए प्राइस बैंड 407-428 रुपये प्रति शेयर तय किया है. आईपीओ में शेयर अलॉटमेंट 16 जनवरी को होगा. 20 जनवरी को कंपनी के शेयर लिस्ट होंगे.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Urban Company IPO, Urban Company share price band, Urban Company listing date, Urban Company IPO Sep 2025, अर्बन कंपनी आईपीओ, अर्बन कंपनी प्राइस बैंड

Laxmi Dental : आईपीओ का साइज 698 करोड़ रुपये है, जबकि कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 407-428 रुपये प्रति शेयर तय किया है. (Freepik)

Laxmi Dental IPO Set to Open : डेंटल प्रोडक्ट के डिजाइन और मैन्युफैक्चरिंग से लेकर डिस्ट्रीब्यूशन तक प्रोवाइड कराने वाली ऑर्बिमेड समर्थित कंपनी लक्ष्मी डेंटल का आईपीओ (Laxmi Dental IPO) अगले हफ्ते 13 जनवरी को खुलेगा. इसमें 15 जनवरी तक निवेश कर सकते हैं. आईपीओ का साइज 698 करोड़ रुपये है, जबकि कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 407-428 रुपये प्रति शेयर तय किया है. आईपीओ में शेयर अलॉटमेंट 16 जनवरी, 2025 को होगा, जबकि रिफंड और डीमैट अकाउंट में क्रेडिट 17 जनवरी, 2025 को होगा. बीएसई आरैर एनएसई पर 20 जनवरी, 2025 को कंपनी के शेयर लिस्ट होंगे. 

Standard Glass : हाई सब्सकिप्शन और हाई जीएमपी, शेयर मिले तो हो सकती है मोटी कमाई, चेक करें अपना अलॉटमेंट स्टेस्टस

Laxmi Dental : आईपीओ के बारे में

Advertisment

लक्ष्मी डेंटल के आईपीओ का साइज 698 करोड़ रुपये है. कंपनी ने आईपीओ में नए शेयरों की बिक्री का आकार 150 करोड़ रुपये से घटाकर 138 करोड़ रुपये कर दिया है और बिक्री पेशकश (OFS) का साइज 1.28 करोड़ इक्विटी शेयरों से बढ़ाकर लगभग 1.31 करोड़ शेयर कर दिया है. आईपीओ में रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए इश्यू का 10 फीसदी हिस्सा रिजर्व रखा गया है. वहीं, QIB कैटेगरी के लिए 75 फीसदी, जबकि NII के लिए 15 फीसदी हिस्सा रिजर्व है.

Top Stocks Idea : मोतीलाल ओसवाल ने पोर्टफोलियो के लिए बताए 20 लार्जकैप और मिडकैप, बजट, अर्निंग सीजन और ट्रम्‍प पॉलिसी पर रहेंगी नजरें

आईपीओ में मिनिमम और मैक्सिमम निवेश

आईपीओ में लॉट साइज 33 शेयरों का है. रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 33 शेयरों के लिए बिडिंग कर सकते हैं. अगर आप IPO के अपर प्राइज बैंड 428 के हिसाब से 1 लॉट के लिए आवेदन करते हैं, तो इसके लिए मिनिमम 14,124 रुपये निवेश करने होंगे. अधिकतम 14 लॉट यानी 462 शेयर के लिए रिटेल निवेशक आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए निवेशकों को 1,97,736 रुपये निवेश करने होंगे.

Laxmi Dental IPO : कहां होगा फंड का इस्तेमाल

सेबी के पास जमा डॉक्यूमेंट के मुताबिक, फ्रेश इश्यू से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल लोन चुकाने, कैपिटल एक्सपेंडिचर जरूरतों की फंडिंग, इसकी सब्सिडियरी Bizdent Devices Pvt Ltd में निवेश और जनरल कॉरपोरेट उद्देश्यों पर किया जाएगा. नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट, मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स, एसबीआई कैपिटल मार्केट्स लक्ष्मी डेंटल आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स हैं और MUFG Intime India Pvt Ltd इसके रजिस्ट्रार हैं.

Zomato : जोमैटो 1 साल में 90% दे चुका है रिटर्न, क्या शेयर में जारी रहेगी तेजी या अब निवेशक हो जाएं अलर्ट

Laxmi Dental : क्या करती है कंपनी 

लक्ष्मी डेंटल एक एंटिग्रेटेड डेंटल प्रोडक्ट्स कंपनी है, जिसकी शुरूआत जुलाई 2004 में हुई थी. कंपनी डेंटल प्रोडक्ट के डिजाइन और मैन्युफैक्चरिंग से लेकर डिस्ट्रीब्यूशन तक सबकुछ प्रोवाइड कराती है. कंपनी कस्टम क्राउन और ब्रिज, क्लियर अलाइनर्स, थर्मोफॉर्मिंग शीट्स और पीडियाट्रिक डेंटल जैसे प्रोडक्ट्स बनाती है.

Stock Tips : SBI Cards के स्‍टॉक पर दिग्‍गज ब्रोकरेज हाउस बुलिश, अभी निवेश करने पर कितना मिल सकता है रिटर्न

कंपनी के कैसे हैं फाइनेंशियल

कंपनी के फाइनेंशियल की बात करें तो वित्त वर्ष 2023 में कंपनी का रेवेन्यू और खर्च 163.84 करोड़ रुपये और 167.76 करोड़ रुपये रहा. कंपनी को इस दौरान 4.16 करोड़ रुपये का घाटा हुआ. जबकि वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का रेवेन्यू और खर्च 195.26 करोड़ रुपये और 186.66 करोड़ रुपये रह, इस दौरान कंपनी को 25.23 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. वित्त वर्ष 2025 में सिंतबर के अंत तक यानी 6 महीनों में कंपनी का मुनाफा 22.74 करोड़ रुपये रहा है. इस दौरान रेवेन्यू और खर्च 117.99 करोड़ रुपये और 103.41 करोड़ रुपये रहा है.

Stock Market Ipo