/financial-express-hindi/media/media_files/2025/10/01/lg-electronics-india-ipo-2025-10-01-13-23-33.jpg)
LG Electronics भारत में ऑफलाइन रिटेल में अग्रणी है, खासकर वॉशिंग मशीन, फ्रिज, पैनल टीवी, इन्वर्टर AC, और माइक्रोवेव कैटेगरी में. (AI Image)
LG Electronics India, Top trending IPO 2025 : दक्षिण कोरिया की LG कंपनी की इंडियन आर्म, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया का आईपीओ 7 अक्टूबर को खुलने जा रहा है. आईपीओ के पहले इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम बढ़कर 22 फीसदी पर पहुंच गया है. आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 1,080 से 1,140 रुपये प्रति शेयर तय कर दिया है. आईपीओ का साइज 11,607 करोड़ रुपये है. अपर प्राइस बैंड पर कंपनी का वैल्युएशन करीब 77,400 करोड़ रुपये आंका गया है. सवाल यह है कि क्या साल 2025 के टॉप ट्रेडिंग आईपीओ में पैसे लगाएं या दूर रहें.
यह आईपीओ (IPO) 7 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक खुलेगा.एंकर निवेशकों के लिए यह आज 6 अक्टूबर को खुल गया है. IPO में कुल 10.18 करोड़ शेयर (लगभग 15% हिस्सेदारी) केवल ऑफर फॉर सेल (OFS) के रूप में होंगे. इसका मतलब है कि सारी रकम दक्षिण कोरियाई पैरेंट कंपनी LG को जाएगी, जबकि भारतीय शाखा को इस IPO से कोई फंड नहीं मिलेगा.
GMP बढ़कर 22%
एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया (LG Electronics India)को लेकर ग्रे मार्केट में क्रेज है. इसका अनलिस्टेड स्टॉक ग्रे मार्केट में 250 रुपये के प्रीमियम पर (GMP) ट्रेड कर रहा है. यह अपर प्राइस बैंड 1,140 रुपये के लिहाज से 22% है.
यह दक्षिण कोरिया की दूसरी कंपनी है जो भारतीय शेयर बाजार में लिस्ट हो रही है. इससे पहले Hyundai Motor India ने पिछले साल अक्टूबर में अपना डेब्यू किया था.
कंपनी की प्रमुख ताकत (Key Competitive Strengths)
भारत में होम अप्लायंसेज और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री में लीडिंग मार्केट शेयर, प्रमुख प्रोडक्ट कैटेगरी में सबसे ज्यादा मार्केट शेयर.
भारतीय ग्राहकों की जरूरतों के अनुसार इनोवेटिव तकनीक पेश करना.
पूरे भारत में डिस्ट्रीब्यूशन और बिक्री के बाद सर्विस नेटवर्क के जरिए कंज्यूमर के अनुभव को बेहतर बनाना.
मजबूत निर्माण क्षमताओं और स्थानीय सप्लाई चेन के जरिए संचालन में कुशलता.
बड़ा सिंगल-ब्रांड होम अप्लायंसेज प्लेयर और मजबूत LG ब्रांड वैल्यू.
कैपिटल एफिशिएंट बिजनेस जिसमें हाई ग्रोथ और प्रॉफिटेबिलिटी है.
बिजनेस स्ट्रैटेजी
भारत में लॉन्ग टर्म ग्रोथ पकड़ने के लिए मजबूत आधार बनाना.
हर भारतीय घर के लिए पसंदीदा ब्रांड बने रहना, चाहे वॉल्यूम मार्केट हो या प्रीमियम कैटेगरी.
बिजनेस मॉडल को डाइवर्सिफाई करके नए कंज्यूमर वैल्यू पैदा करना.
Largecap vs Midcap : निवेश के लिए बेस्ट लार्जकैप और मिडकैप शेयरों की फुल लिस्ट
जोखिम और चिंताएं (Risks and Concerns)
प्रमोटर और रॉयल्टी जिम्मेदारियों पर निर्भरता.
कच्चे माल की कीमतों में उतार-चढ़ाव का जोखिम.
बाजार हिस्सेदारी घटने का जोखिम.
विदेशी संचालन और निर्यात पर प्रमोटर निर्भरता का जोखिम.
विदेशी मुद्रा दरों में उतार-चढ़ाव.
सीजनल बिक्री का जोखिम, जो वित्तीय प्रदर्शन को प्रभावित कर सकता है.
मजबूत प्रतिस्पर्धा.
च्वॉइस ब्रोकिंग : सब्सक्राइब रेटिंग
ब्रोकरेज हाउस च्वॉइस ब्रोकिंग ने आईपीओ में सब्सक्राइब रेटिंग दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि LG India भारत में ऑफलाइन रिटेल में अग्रणी है, खासकर वॉशिंग मशीन, फ्रिज, पैनल टीवी, इन्वर्टर AC, और माइक्रोवेव जैसी प्रमुख कैटेगरी में. ऑफ़लाइन बिक्री कुल मार्केट का लगभग 77% है. ग्लोबल पैरेंट कंपनी और भरोसेमंद “LG” ब्रांड के समर्थन से कंपनी B2C और B2B दोनों कस्टमर सर्विस देती है और उत्पादों के साथ इंस्टालेशन, रिपेयर और मेंटेनेंस जैसी सेवाएं भी.
LG India का उद्देश्य भारत को वैश्विक मैन्युफैक्चरिंग हब बनाना है. इस विस्तार से यूरोप और अन्य बाजारों में एक्सपोर्ट बढ़ेगा. भारत का होम अप्लायंसेस और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट 2029 तक लगभग 10,965 अरब रुपये तक बढ़ने की उम्मीद है. इसका कारण है बढ़ती मध्यवर्गीय आबादी, प्रीमियम प्रोडक्ट्स की मांग, और शहरीकरण. B2B सेगमेंट, जिसकी कीमत 2024 में 515 अरब रुपये है, अगले सालों में 14% CAGR से बढ़ने की उम्मीद है.
SBI Securities : सब्सक्राइब रेटिंग
एसबीआई सिक्योरिटीज के अनुसार, LG Electronics India लगातार चार साल से भारत के होम अप्लायंसेज और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट (मोबाइल फोन को छोड़कर) में नंबर 1 खिलाड़ी रही है, जो कि कैलेंडर ईयर 2025 की पहली छमाही तक जारी रहा. कंपनी कई कैटेगरी में अग्रणी है : जैसे वॉशिंग मशीन में 33.5% शेयर, फ्रिज में 29.9% शेयर, पैनल टीवी में 27.5% शेयर, इन्वर्टर AC में 20.6% शेयर और माइक्रोवेव में 51.4% शेयर.
एसबीआई सिक्योरिटीज ने कहा कि LG Electronics India को भारत में 28 साल का अनुभव है, जिससे कंपनी ने स्थानीय ग्राहकों की पसंद को समझा और उत्पाद उसी हिसाब से ढाले. इस लिहाज से, कंपनी ने भारत में कई इंडस्ट्री-फर्स्ट तकनीकें पेश की हैं, जैसे इन्वर्टर OLED और 4K टीवी, इन्वर्टर AC, माइक्रोवेव आदि.
(Disclaimer: आईपीओ में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दिए गए हैं. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)