/financial-express-hindi/media/media_files/2025/10/07/lg-electronics-ipo-day-1-2025-10-07-09-27-02.jpg)
LG Electronics IPO News : कंपनी ने अपने मजबूत ब्रांड, तकनीकी ज्ञान और बेहतरीन काम करने की क्षमता के दम पर विभिन्न उत्पाद श्रेणियों में अच्छा मार्केट शेयर बनाया है. (AI Image)
LG Electronics IPO Stock Market Listing: एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया ने शेयर बाजार में धमाकेदार डेब्यू किया है. कंपनी का शेयर बीएसई पर 1,715 रुपये पर लिस्ट हुआ, जबकि आईपीओ प्राइस 1,140 रुपये था. इस लिहाज से बाजार में डेब्यू करते ही शेयर ने निवेशकों को 50 फीसदी रिटर्न दे दिया. हालांकि ये लिस्टिंग गेंस उन्हीं को मिला है, जिन्हें आईपीओ में शेयर अलॉट हुए थे. तो क्या उन्हें प्रॉफिट बुक करना चाहिए. नए निवेशकों को अब इस शेयर (LG Electronics India) को खरीदना चाहिए. ये सवाल मन में आ रहे होंगे. जानते हैं ब्रोकरेज का क्या कहना है.
54 गुना हुआ था सब्सक्राइब
QIBs: 166.51 गुना
नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशक: 22.45 गुना
रिटेल निवेशक: 3.55 गुना
कर्मचारियों का हिस्सा: 7.62 गुना
ओवरऑल: 54.02 गुना
LG Electronics का स्टॉक आईपीओ प्राइस से 58% होगा मजबूत? मोतीलाल ओसवाल ने 1,800 रुपये का दिया टारगेट
मोतीलाल ओसवाल ने 1,800 रुपये का दिया टारगेट
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने इसमें कवरेज की शुरूआत करते हुए 1,800 रुपये के हाई टारगेट प्राइस के साथ खरीदारी की सलाह दी है. मोतीलाल ओसवाल का मानना है कि यह स्टॉक आने वाले दिनों में अपने आईपीओ प्राइस से 58 फीसदी मजबूत हो सकता है. कंपनी ने पिछले 10 सालों में लगातार अच्छा ऑपरेटिंग कैश फ्लो बनाया है. रिटर्न रेश्यो में सुधार की उम्मीद है. लोकल प्रोडक्शन पर स्ट्रैटेजिक फोकस, उच्च मुनाफे वाले B2B और AMC सेगमेंट में बढ़त और प्रमुख प्रोडक्ट कैटेगरी में लीडरशिप पोजीशन जैसे कारण इसे आगे बेनेफिट देंगे.
हालांकि कंपनी के साथ कुछ जोखिम भी हैं, जैसे पैरेंट कंपनी द्वारा रॉयल्टी बढ़ाना, कच्चे माल की कीमतों में उतार-चढ़ाव, बढ़ती प्रतिस्पर्धा.
Diwali Stocks : मुहूर्त ट्रेडिंग पर चुनें ये 8 स्टॉक, अगली दिवाली तक मिल सकता है 61% तक रिटर्न
कंपनी के साथ 10 पॉजिटिव फैक्टर
- भारत में होम अप्लायंसेज और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री में लीडिंग मार्केट शेयर, प्रमुख प्रोडक्ट कैटेगरी में सबसे ज्यादा मार्केट शेयर.
- भारतीय ग्राहकों की जरूरतों के अनुसार इनोवेटिव तकनीक पेश करना.
- पूरे भारत में डिस्ट्रीब्यूशन और बिक्री के बाद सर्विस नेटवर्क के जरिए कंज्यूमर के अनुभव को बेहतर बनाना.
- मजबूत निर्माण क्षमताओं और स्थानीय सप्लाई चेन के जरिए संचालन में कुशलता.
- बड़ा सिंगल-ब्रांड होम अप्लायंसेज प्लेयर और मजबूत LG ब्रांड वैल्यू.
- कैपिटल एफिशिएंट बिजनेस जिसमें हाई ग्रोथ और प्रॉफिटेबिलिटी है.
- भारत में लॉन्ग टर्म ग्रोथ पकड़ने के लिए मजबूत आधार बनाना.
- हर भारतीय घर के लिए पसंदीदा ब्रांड बने रहना, चाहे वॉल्यूम मार्केट हो या प्रीमियम कैटेगरी.
- बिजनेस मॉडल को डाइवर्सिफाई करके नए कंज्यूमर वैल्यू पैदा करना.
- कंपनी के पास अपनी खुद की प्रोडक्शन क्षमता
अन्य ब्रोकरेज की सलाह
ICICI Securities का कहना है कि कंपनी ने अपने मजबूत ब्रांड, तकनीकी ज्ञान और बेहतरीन काम करने की क्षमता के दम पर विभिन्न उत्पाद श्रेणियों में अच्छा मार्केट शेयर बनाया है. कंपनी की वित्तीय स्थिति मजबूत है, जिसमें बेहतरीन मुनाफा और रिटर्न रेश्यो हैं. इसके अलावा, कंपनी भारत में अभी भी पूरी तरह विकसित न हुए घरेलू उपकरणों और इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों के बाजार में निवेश कर रही है, साथ ही निर्यात (एक्सपोर्ट) के अवसरों पर भी ध्यान दे रही है.
D Mart : रिटेल किंग दमानी के स्टॉक में पैसे लगाएं या अभी दूर रहें? ब्रोकरेज ने दी मिली जुली सलाह
आनंद राठी का कहना है कि कंपनी का मजबूत और पुराना ब्रांड नाम है, जो कई तरह के कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में मार्केट लीडर है. इसके साथ ही, कंपनी के पास अपनी खुद की प्रोडक्शन क्षमता है, जो इसे भारत के अन्य प्रतिस्पर्धियों से आगे बनाती है. भारत में कंपनी की होम अप्लायंसेज और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री में लीडरशिप उसकी ब्रांड पहचान, नई तकनीक की खोज, बड़े डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क, मजबूत मैन्युफैक्चरिंग सिस्टम, और लंबे समय से जुड़े सप्लायरों की वजह से है.
(Disclaimer: आईपीओ या स्टॉक पर विचार या सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दिए गए हैं. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार भी नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)