/financial-express-hindi/media/media_files/2025/05/27/AlkROFywmHsO41OnhVdr.jpg)
LIC Q4FY25 results : एलआईसी का मुनाफा चौथी तिमाही में 38 फीसदी बढ़ा है. (Image : Freepik)
LIC Q4FY25 Results: देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) ने मार्च 2025 को समाप्त चौथी तिमाही (Q4FY25) के नतीजे जारी किए हैं. कंपनी ने इस तिमाही में 19,013 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया, जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 38% ज्यादा है. इसके साथ ही कंपनी ने 12 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड भी घोषित किया है.
तिमाही मुनाफे में जबरदस्त उछाल
एलआईसी ने बताया कि मार्च 2024 में समाप्त तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट 13,763 करोड़ रुपये था, जो अब बढ़कर 19,013 करोड़ रुपये हो गया है. यानी कंपनी के मुनाफे में 5,250 करोड़ रुपये की बढ़त दर्ज हुई है. हालांकि इस दौरान कंपनी की कुल आय घटकर 2,41,625 करोड़ रुपये रह गई, जो पिछले साल इसी अवधि में 2,50,923 करोड़ रुपये थी.
प्रीमियम से कमाई में मिला मिला-जुला प्रदर्शन
ताजा तिमाही में एलआईसी की नेट प्रीमियम इनकम घटकर 1.47 लाख करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 1.52 लाख करोड़ रुपये थी. पहली बार प्रीमियम (First Year Premium) से होने वाली कमाई भी घटकर 11,069 करोड़ रुपये रह गई, जो पहले 13,810 करोड़ रुपये थी. हालांकि, रिन्युअल प्रीमियम से कमाई बढ़कर 79,138 करोड़ रुपये रही, जो पहले 77,368 करोड़ रुपये थी.
पूरे साल में 48,151 करोड़ रुपये का मुनाफा
पूरे वित्त वर्ष 2024-25 की बात करें तो एलआईसी ने 48,151 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया है, जो पिछले वित्त वर्ष 2023-24 में 40,676 करोड़ रुपये था. यानी सालाना आधार पर कंपनी के मुनाफे में 18% की बढ़त हुई है. इसी अवधि में कंपनी की कुल आय 8,84,148 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल 8,53,707 करोड़ रुपये थी.
डिविडेंड और शेयर बाजार पर असर
एलआईसी ने 12 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है, जिसके लिए रिकॉर्ड डेट 25 जुलाई 2025 तय की गई है. इस डिविडेंड का भुगतान शेयरधारकों की मंजूरी के बाद किया जाएगा. नतीजों के दिन एलआईसी का शेयर एनएसई पर 870.7 रुपये पर बंद हुआ, जो लगभग फ्लैट रहा.
सॉल्वेंसी रेशियो में सुधार
मार्च 2025 तक एलआईसी का सॉल्वेंसी रेशियो 2.11 रहा, जो एक साल पहले 1.98 था. इसका मतलब है कि कंपनी की वित्तीय स्थिति मजबूत बनी हुई है.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us