/financial-express-hindi/media/media_files/2024/11/28/2ZnKshg0WVL6khqh3Oab.jpg)
LIC News : एलआईसी ने अपनी इडस्ट्री लीडर की स्थिति बरकरार रखी है और प्रॉफिटेबल प्रोडक्ट सेग्मेंट में ग्रोथ बढ़ाने पर फोकस कर रही है. (Reuters)
LIC Latest Stock Price : भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के शेयरों में आज 28 नवंबर 2024 को जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. आज यह शेयर करीब 4 फीसदी मजबूत होकर 953 रुपये के भाव पर पहुंच गया. जबकि बुधवार को यह 916 रुपये पर बंद हुआ था. ऐसी रिपोर्ट आ रही हैं कि एलआईसी आगे, हेल्थ इंश्योरेंस सेक्टर में एंट्री कर सकता है. ऐसी खबरें हैं​ कि एलआईसी मनिपालसिग्ना हेल्थ इंश्योरेंस में पर्याप्त हिस्सेदारी हासिल करने के लिए बात चीत कर रही है, जो आगे भी बढ़ चुकी है. सूत्रों का कहना है कि एलआईसी, मनिपालसिग्ना हेल्थ इंश्योरेंस (ManipalCigna) में 50 फीसदी हिस्सेदारी का लक्ष्य रख सकती है.
इंश्योरेंस सेक्टर में और मौके तलाश रही है कंपनी
ManipalCigna में मनिपाल एजुकेशन एंड मेडिकल ग्रुप और अमेरिका बेस्ड Cigna Corporation की हिस्सेदारी है. बेंगलुरु स्थित मनिपाल एजुकेशन ग्रुप के पास हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी में 51 फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि Cigna Corporation के पास बाकी की 49 फीसदी हिस्सेदारी है. अगर यह डील फाइनल हो जाती है तो इससे पीएसयू इंश्योरेंस कंपनी LIC को अपने लाइफ इंश्योरेंस पोर्टफोलियो से अलग बिजनेस करने का मौका मिलेगा. इससे कंपनी की ग्रोथ भी बढ़ेगी. अभी देश के बीमा सेक्टर में हेल्थ इंश्योरेंस की 37 फीसदी हिस्सेदारी है.
प्रोडक्ट पोर्टफोलियो होगा मजबूत
LIC ने इसके पहले भी संकेत देते हुए कहा था कि एक उपयुक्त हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी खोजने के लिए जमीनी स्तर पर काम चल रहा है, और हम इस वित्त वर्ष के भीतर हिस्सेदारी को अंतिम रूप देंगे. यह अधिग्रहण संभावित रूप से LIC की आफरिंग में डाइवर्सिफिकेशन लाकर और भारत के तेजी से बढ़ते हेल्थ इंश्योरेंस मार्केट में प्रवेश कर, पोर्टफोलियो को मजबूत कर सकता है.
1 साल में 39 फीसदी बढ़ा है स्टॉक
LIC के शेयरों में बीते 1 साल में करीब 39 फीसदी की तेजी आ चुकी है. जबकि इस सा अबतक यह शेयर करीब 9 फीसदी मजबूत हुआ है. बता दें कि आईपीओ के बाद से ही LIC के शेयर पर लगातार दबाव देखने को मिला है. एलआईसी का आईपीओ प्राइस 949 रुपये था. अभी स्टॉक 950 रुपये के आस पास है. इस स्टॉक के लिए 1 साल का हाई 1222 रुपये है.
स्टॉक में 1300 रुपये तक का टारगेट प्राइस
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने अपनी हालिया रिपोर्ट में LIC के शेयर में Buy रेटिंग देते हुए टारगेट प्राइस 1200 रुपये दिया है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि एलआईसी ने अपनी इडस्ट्री लीडर की स्थिति बरकरार रखी है और अत्यधिक प्रॉफिटेबल प्रोडक्ट सेग्मेंट (मुख्य रूप से प्रोटेक्शन, नॉन-पीएआर और सेविंग्स एन्युटी) में ग्रोथ बढ़ाने पर फोकस कर रही है.
ब्रोरेज हाउस जेएम फाइनेंशियल ने अपनी हालिया रिपोर्ट में LIC के शेयर में Buy रेटिंग देते हुए टारगेट प्राइस 1300 रुपये दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि हम एलआईसी की उसके नॉन-पीएआर कारोबार को बढ़ाने की क्षमता और एमटीएम गेंस के कारण मजबूत ईवी रिटर्न पर पॉजिटिव हैं.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश या बिकवाली की सलाह एक्सपर्ट व ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)