scorecardresearch

Stock Tips: सिर्फ 3 से 4 हफ्ते के लिए बाजार में लगाना चाहते हैं पैसा, ये 4 स्टॉक दे सकते हैं 24% तक रिटर्न

Stocks to Buy: बहुत से शेयर लंबे समय बाद कंसोलिडेशन के रेंज से बाहर निकलने में कामयाब हुए हैं. ब्रोकरेज हाउस ने भी ऐसे कुछ शेयरों की लिस्‍ट दी है, जिनमें हाल में ब्रेकआउट देखने को मिला है.

Stocks to Buy: बहुत से शेयर लंबे समय बाद कंसोलिडेशन के रेंज से बाहर निकलने में कामयाब हुए हैं. ब्रोकरेज हाउस ने भी ऐसे कुछ शेयरों की लिस्‍ट दी है, जिनमें हाल में ब्रेकआउट देखने को मिला है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Trending Stocks in News Today

Stock Tips: कुछ शेयर टेक्निकल चार्ट पर मजबूत दिख रहे हैं और महज 3 से 4 हफ्तों में हाई रिटर्न दे सकते हैं. (Pixabay)

Stocks Tips for Short Term: शेयर बाजार में उतार चढ़ाव बना हुआ है. आगे भी वोलेटिलिटी का अनुमान है और ऐसे में निवेशक के लिए समझदारी यही है कि वे सोच समझकर सिर्फ मजबूत फंडामेंटल वाले स्‍टॉक में पैसे लगाएं. बाजार में कभी भारी तेजी तो कभी भारी गिरावट देखने को मिल रही है. बाजार का वैल्युएशन हालिया रैली के बाद बढ़ गया है. हालांकि बहुत से शेयर अभी अंडरवैल्‍यूड हैं या लंबे समय बाद कंसोलिडेशन के रेंज से बाहर निकलने में कामयाब हुए हैं. ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्‍योरिटीज ने भी ऐसे कुछ शेयरों (Stocks to Buy) की लिस्‍ट दी है, जिनमें हाल फिलहाल में ब्रेकआउट देखने को मिला है. ये शेयर (Stock Tips) टेक्निकल चार्ट पर मजबूत दिख रहे हैं और महज 3 से 4 हफ्तों में 20 से 24 फीसदी रिटर्न (Short Term Investment) दे सकते हैं.

Small & Mid Cap: स्मॉल कैप और मिडकैप में हालिया गिरावट कर रही अलर्ट या निवेश के बन रहे मौके

Colgate Palmolive (India)

Advertisment

CMP: 2730 रुपये  
Buy Range: 2700-2646 रुपये 
Stop loss: 2598 रुपये 
Upside: 6%–8%

वीकली चार्ट पर कोलगेट पॉमोलिव के स्‍टॉक ने 2625-2400 के बीच में बुलिश कैंडल के साथ कंसोलिडेशन जोन का ब्रेकआउट किया है, जो शेयर में मिड टर्म अपट्रेंड का संकेत है. यह ब्रेकआउट अच्‍छे खासे वॉल्‍यूम के साथ हुआ है जो स्‍टॉक में पार्टिसिपेशन बढ़ने का संकेत है. स्टॉक एक मीडियम राइजिंग चैनल के भीतर ट्रेंड कर रहा है, जिसे हाल ही में निचले बैंड पर सपोर्ट मिला है और अब यह चैनल के ऊपरी बैंड की ओर बढ़ने के लिए तैयार है. वीकली स्‍ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में है, जो खरीदारी का संकेत देता है. शेयर जल्‍द ही 2825-2885 का लेवल दिखा सकता है. 

ICICI Bank: ये दिग्गज बैंक स्टॉक दे सकता है 30% से ज्यादा रिटर्न, किन वजहों से आएगी तेजी

HEG

CMP: 1890 रुपये
Buy Range: 1870-1834 रुपये
Stop loss: 1700 रुपये
Upside: 17%–20%

HEG ने वीकली चार्ट पर 1850 के लेवल के आस पास फालिंग चैनल पैटर्न के पार एक बुलिश ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट अच्‍छे खासे वॉल्‍यूम के साथ हुआ है जो स्‍टॉक में पार्टिसिपेशन बढ़ने का संकेत है. स्टॉक डेली अपर बोलिंगर बैंड के पार बंद हुआ है, जो शॉर्ट टर्म में खरीदारी का संकेत देता है. वीकली स्‍ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में है, जो खरीदारी का संकेत देता है. शेयर जल्‍द ही 2160-2220 का लेवल दिखा सकता है.

IPO 2024: नए लिस्‍ट होने वाले 45% स्‍टॉक रेड जोन में, क्या स्‍मॉलकैप और मिडकैप के बुलबुले से डरा आईपीओ बाजार?

Cochin Shipyard 

CMP: 897 रुपये
Buy Range: 880-864 रुपये
Stop loss: 785 रुपये
Upside: 20%–24%  

कोचिन शिपयार्ड ने डेली चार्ट पर 880 के लेवल के आस पास फालिंग चैनल पैटर्न का ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट अच्‍छे खासे वॉल्‍यूम के साथ हुआ है जो स्‍टॉक में पार्टिसिपेशन बढ़ने का संकेत है. ब्रेकआउट के बाद स्‍टॉक लगातार अपट्रेंड के मोड में दिखा है. डेली स्‍ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में है, जो खरीदारी का संकेत देता है. शेयर जल्‍द ही 1045-1085 का लेवल दिखा सकता है.

म्यूचुअल फंड शॉपिंग: किन शेयरों पर लगा रहे हैं दांव, किनमें बिकवाली, ये हैं टॉप 10 Buy

HDFC Life Insurance 

CMP: 632 रुपये
Buy Range: 625-613 रुपये
Stop loss: 597 रुपये
Upside: 7%–11% 

HDFC Life ने डेली चार्ट पर 629 के लेवल के आस पास कंसोलिडेशन फेज का ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट अच्‍छे खासे वॉल्‍यूम के साथ हुआ है जो स्‍टॉक में पार्टिसिपेशन बढ़ने का संकेत है. स्‍टॉक अपने 20 दिन, 50 दिन, 100 दिन और 200 दिनों के एसएमए के पार बना हुआ है, जो पॉजिटिव संकेत है. डेली स्‍ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में है, जो खरीदारी का संकेत देता है. शेयर जल्‍द ही 665-685 का लेवल दिखा सकता है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Stock Tips Stocks to Buy Short Term Investment