scorecardresearch

Super Hit IPO! सुपरहिट आईपीओ बनने की राह पर ममता मशीनरी, हाई सब्‍सक्रिप्‍शन के साथ 82% पहुंचा GMP, 23 दिसंबर तक निवेश का मौका

Mamata Machinery Latest Subscription Status : ममता मशीनरी लिमिटेड के आईपीओ को निवेशकों की ओर से जबरदस्‍त सब्‍सक्रिप्‍शन मिल रहा है. वहीं ग्रे मार्केट में 82% प्रीमियम के साथ इसे लेकर क्रेज बढ़ता जा रहा है.

Mamata Machinery Latest Subscription Status : ममता मशीनरी लिमिटेड के आईपीओ को निवेशकों की ओर से जबरदस्‍त सब्‍सक्रिप्‍शन मिल रहा है. वहीं ग्रे मार्केट में 82% प्रीमियम के साथ इसे लेकर क्रेज बढ़ता जा रहा है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Power Finance Corporation, PFC, PFC Stock Price Today, PFC Results, PFC Results, PFC Profit, PFC Revenue

Mamata Machinery : कंपनी का अनलिस्‍टेड स्‍टॉक ग्रे मार्केट में 200 रुपये के प्रीमियम पर है. यह अपर प्राइस बैंड 243 रुपये के लिहाज से 82% प्रीमियम है. (Freepik)

Mamata Machinery IPO Subscription Status and GMP : पैकेजिंग मशीनरी बनाने वाली कंपनी ममता मशीनरी लिमिटेड (Mamata Machinery) का IPO साल 2024 का एक बड़ा ब्‍लॉक बस्‍टर आईपीओ बनने की राह पर है. आईपीओ को निवेशकों की ओर से जबरदस्‍त सब्‍सक्रिप्‍शन मिल रहा है. वहीं ग्रे मार्केट में इसे लेकर क्रेज बढ़ता जा रहा है और इसका प्रीमियम 80 फीसदी को पार कर गया है. यह आईपीओ 19 दिसंबर से 23 दिसंबर 2024 तक निवेश के लिए ख्‍ुला है. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 230 से 243 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया है. आईपीओ का साइज 179.39 करोड़ रुपये है. जबकि लॉट साइज 61 शेयरों का है. इस पर ब्रोकरेज हाउस भी पॉजिटिव हैं. 

High Return! इंडिया का लोकल सर्च इंजन Just Dial दे सकता है 190% रिटर्न, आखिर इस शेयर पर ब्रोकरेज हाउस क्‍यों है इतना बुलिश

Advertisment

Mamata Machinery IPO : Subscription Status

ममता मशीनरी का आईपीओ अबतक 30.6 गुना या 3060 फीसदी सब्सक्राइब हुआ है. इसमें क्यूआईबी के लिए 50 फीसदी हिस्सा रिजर्व है और यह अबतक 288 फीसदी सब्सक्राइब हुआ है. एनआईआई के लिए 15 फीसदी हिस्सा रिजर्व है और यह अबतक 37.72 गुना या 3772 फीसदी भरा है. जबकि रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व 35 फीसदी हिस्सा 43.17 गुना या 4317 फीसदी भरा है. कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्से को अबतक 47.19 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है.    

Mamata Machinery GMP

ममता मशीनरी लिमिटेड के आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में जबरदस्‍त क्रेज देखने को मिल रहा है. कंपनी का अनलिस्‍टेड स्‍टॉक ग्रे मार्केट में 200 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है.  यह अपर प्राइस बैंड 243 रुपये के लिहाज से 82 फीसदी प्रीमियम है. ग्रे मार्केट का संकेत देखें तो यह स्‍टॉक इश्‍यू प्राइस 243 रुपये की तुलना में 443 रुपये पर लिस्‍ट हो सकता है. 

Mamata Machinery : सब्‍सक्राइब करने की सलाह 

ब्रोकरेज हाउस च्‍वॉइस ब्रोकिंग ने ममता मशीनरी लिमिटेड के आईपीओ में “SUBSCRIBE” करने की सलाह दी है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि ममता मशीनरी प्लास्टिक बैग और पाउच बनाने वाली मशीनों, पैकेजिंग मशीनों और एक्सट्रूजन इक्विपमेंट के मैन्‍युफैक्‍चरिंग और एक्‍सपोर्ट में माहिर है। पैकेजिंग इंडस्‍ट्री के लिए व्यापक मैन्‍युफैक्‍चरिंग सॉल्‍यूशन प्रदान करते हुए, कंपनी के प्रोडक्‍ट्स का उपयोग फूड और एफएमसीजी वस्तुओं की पैकेजिंग सहित विभिन्न क्षेत्रों में किया जाता है.

IPO News : साल 2024 में आईपीओ का सुपरहिट शो जारी, अब इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल ने लिस्टिंग पर दिया 21% रिटर्न

अपने अपर प्राइस बैंड पर, कंपनी अपने FY24 EPS 14.7 रुपये और EV/सेल्स मल्टीपल 2.6x के आधार पर 16.6x का P/E मल्टीपल डिमांड कर रही है, यह वैल्‍युएशन अपने पियर्स की तुलना में डिस्‍काउंट पर लग रहा है. कंपनी ने पिछले कुछ साल में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है, भारत और इंटरनेशनल स्तर पर बेची गई मशीनों की संख्या में बढ़ोतरी के साथ, मार्जिन में लगातार सुधार हुआ है. भविष्य को देखते हुए, हमारा मानना ​​है कि यूरोप, अफ्रीका और मध्य पूर्व जैसे क्षेत्रों में अपनी उपस्थिति का विस्तार करके कंपनी के पास मजबूत लॅन्‍ग टर्म ग्रोथ क्षमता है, जो इसके कस्‍टमर बेस को और बढ़ाएगा. 

कंपनी की ताकत 

• एडवांस मैन्‍युफैक्‍चरिंग इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर और मैटेरियल एक्‍सपर्टीज के माध्यम से कस्‍टमाइज सिस्टम और प्रोडक्‍ट्स 
• क्‍वालिटी, इनोवेशन और मार्केट ड्राइवेन प्रोडक्‍ट डेवलपमेंट पर जोर देने के साथ टेक्‍नोलॉजी ड्राइवेन ऑपरेशन 
• बैग और पाउच बनाने, पैकेजिंग और को-एक्सट्रूज़न ब्लोन फिल्म इक्विपमेंट और अटैचमेंट के लिए मशीनरी के लीडिंग एक्‍सपोर्टर्स में से एक
• कमिटेड वर्कफोर्स के साथ कुशल और अनुभवी प्रबंधन टीम

Zomato : घाटे वाला स्टॉक जोमेटो कैसे बना मल्टीबैगर, कई दिग्गज कंपनियों से आगे निकलने का पूरा सफर

रिस्‍क और चिंताएं 

• मूल्य में उतार-चढ़ाव, मैटेरियल शॉर्टेज और सप्‍लाई में व्यवधान का लागत, समयसीमा और वित्तीय प्रदर्शन पर प्रभाव
• FMCG, फूड और पेय पदार्थ और कंज्‍यूमर इंडस्‍ट्री पर निर्भरता
• ऑप्टिमल इन्वेंट्री स्तर बनाए रखने में विफल होने के जोखिम
• वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में रेवेन्‍यू कंसन्‍ट्रेशन 
• प्रतिकूल फॉरेन करेंसी एक्‍सचेंज रेट 
• प्रतिस्पर्धा

(Disclaimer: शेयर पर व्यू या सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Stock Market IPO Market Ipo