/financial-express-hindi/media/media_files/2025/09/04/auto-sector-in-focus-2025-09-04-12-29-07.jpg)
Auto Sector : यह GST सुधार ऑटो सेक्टर की मांग के लिए बड़ा बूस्ट होगा, खासकर टू-व्हीलर और छोटी पैसेंजर गाड़ियों के लिए. (AI Image)
Auto Stocks in Focus : आज के कारोबार में ऑटो सेक्टर में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. निफ्टी ऑटो इंडेक्स में करीब 1.6 फीसदी बढ़त दिख रही है. सबसे ज्यादा तेजी M&M में 6 फीसदी है. TVS MOTOR में 1.33 फीसदी, आयशर मोटर्स में 1.28 फीसदी, TATA MOTORS में 0.92 फीसदी और भारत फोर्ज में 0.71 फीसदी तेजी दिख रही है.
जीएसटी की नई व्यवस्था में कारों, बाइक्स, थ्री-व्हीलर्स, टैक्टर्स समेत ज्यादातर वेहिकल्स पर लागू टैक्स की दरों में अहम बदलाव (GST New Rates) किए गए हैं. ज्यादातर ऑटो सेक्टर (Auto Sector) का टैक्स 28% + सेस से घटाकर अब सीधा 18% कर दिया गया है. जीएसटी नए रेट्स आने के बाद सेक्टर को लेकर सेंटीमेंट मजबूत हुए हैं. आगे कुछ ऑटो स्टॉक मजबूत प्रदर्शन कर सकते हैं.
मोतीलाल ओसवाल के टॉप ऑटो पिक्स
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि GST काउंसिल के ज्यादातर फैसले उम्मीद के मुताबिक हैं. ज्यादातर ऑटो सेक्टर का टैक्स 28% + सेस से घटाकर अब सीधा 18% कर दिया गया है. सभी SUV (4 मीटर से ज्यादा और अन्य शर्तों वाली) पर अब 40% टैक्स लगेगा, जबकि पहले औसतन 43 से 50 % टैक्स लगता था (सेस समेत). 350cc से ऊपर वाली मोटरसाइकिलों (2W) पर अब 40% टैक्स लगेगा, जो पहले 31% था. ये नए रेट 22 सितंबर 2025 से लागू होंगे.
इसमें सबसे बड़ी राहत यह है कि कंपनसेशन सेस खत्म होने और ट्रैक्टर के पार्ट्स पर टैक्स कम होने को लेकर साफ तस्वीर सामने आ गई है. साथ ही, सरकार ने यह सुधार त्योहारी सीजन से पहले लागू किया है, जो ग्राहकों और कंपनियों दोनों के लिए एक बड़ा सकारात्मक कदम है. यह बदलाव ऐसे समय पर आया है, जब सेक्टर को पहले से ही कई पॉजिटिव फैक्टर मिल रहे हैं. जैसे :
- बेहतर मानसून, जिससे ग्रामीण इलाकों में भरोसा बेहतर हुआ.
- इनकम टैक्स में छूट के फायदे.
- 8वां वेतन आयोग.
- ब्याज दरों में कटौती.
ICICI Bank के साथ कमाई का मौका, ये बैंकिंग स्टॉक दे सकता है 20% रिटर्न
इसलिए हमें लगता है कि GST रेट में यह कमी त्योहारी सीज़न में मांग बढ़ाने और सेक्टर में री-रेटिंग की शुरुआत करेगी. इससे जिन ब्रॉन्ड को सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा, उनमें Hero MotoCorp, Maruti Suzuki India, Hyundai Motor India हैं. साथ ही M&M (Mahindra & Mahindra) को भी बड़ा फ़ायदा होगा, क्योंकि सेस को लेकर जो क्लेरिफिकेशन आया है, वह इनके फेवर में है.
ब्रोकरेज के टॉप पिक्स
Maruti Suzuki
M&M
Endurance Technologies
SAMIL
Happy Forgings
ब्रोकरेज हाउस Jefferies के टॉप ऑटो पिक्स
ग्लोबल ब्रोकरेज जेफरीज का मानना है कि यह GST सुधार ऑटो सेक्टर की मांग के लिए बड़ा बूस्ट होगा, खासकर टू-व्हीलर और छोटी पैसेंजर गाड़ियों के लिए. रिपोर्ट के अनुसार, इन श्रेणियों में टैक्स 28–31% से घटाकर 18% कर दिया गया है. इससे ऑन-रोड कीमतें 6–8% तक कम हो सकती हैं, जो त्योहारों से पहले बिक्री (वॉल्यूम) बढ़ाने में मदद करेगा.
टू-व्हीलर की बात करें तो 350cc तक की टू-व्हीलर पर GST 28% से घटकर 18% कर दिया गया है. वहीं, 350cc से ऊपर की टू-व्हीलर पर GST 31% (सेस समेत) से बढ़ाकर 40% कर दिया गया है. जेफरीज का कहना है कि इससे सभी टू-व्हीलर कंपनियों को फायदा होगा, यहां तक कि Eicher Motors को भी, क्योंकि इसकी 90% घरेलू बिक्री sub-350cc बाइक्स से होती है.
GST के नए रेट्स : 22 सितंबर से क्या होगा सस्ता और क्या होगा महंगा? पूरी लिस्ट यहां देखें
पैसेंजर गाड़ियां की बात करें तो छोटी कारों पर GST 28–31% से घटाकर 18% कर दिया गया है. बड़ी SUVs पर पहले 45–50% (28% GST + सेस) टैक्स था, जो अब घटकर 40% हो गया है. यह फैसला सभी पैसेंजर व्हीकल कंपनियों के लिए सकारात्मक है, खासकर महिंद्रा की बड़ी SUVs के लिए.
जेफरीज ने हाल ही में FY26–28 के लिए टू-व्हीलर और पैसेंजर गाड़ियों की इंडस्ट्री वॉल्यूम ग्रोथ का अनुमान 2–6% बढ़ा दिया है. इसके चलते TVS, Hero MotoCorp, Maruti Suzuki और Hyundai के लिए EPS (मुनाफे) का अनुमान 2-8% बढ़ाया गया है.
जेफरीज टॉप पिक्स
TVS Motor
Mahindra & Mahindra (M&M)
Maruti Suzuki
Eicher Motors
(Disclaimer: स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दिए गए हैं. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)