scorecardresearch

Maruti Suzuki Q3 Results : मारुति सुजुकी इंडिया का नेट प्रॉफिट 16% बढ़कर 3,727 करोड़ हुआ, 38,764 करोड़ रही रेवेन्यू

Maruti Suzuki Q3 Results : मारुति सुजुकी इंडिया का कन्सॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट तीसरी तिमाही में 16% बढ़कर 3,727 करोड़ रुपये हो गया है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 3,207 करोड़ रुपये रहा था.

Maruti Suzuki Q3 Results : मारुति सुजुकी इंडिया का कन्सॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट तीसरी तिमाही में 16% बढ़कर 3,727 करोड़ रुपये हो गया है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 3,207 करोड़ रुपये रहा था.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Maruti Suzuki Result, Maruti Suzuki Profit, Maruti Suzuki Revenue, Maruti Suzuki Dividend, Maruti Suzuki Q1FY26 Result

Maruti Suzuki Q3 Results: मारुति सुजुकी इंडिया ने तीसरी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं. (File Photo : Reuters)

Maruti Suzuki Q3 Results: भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी ने इस अवधि में नेट प्रॉफिट में 16% की ग्रोथ दर्ज की है, जिससे यह बढ़कर 3,727 करोड़ रुपये हो गया है. इसके अलावा, कंपनी की कुल परिचालन आय (Revenue from Operations) भी बढ़कर 38,764 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 33,513 करोड़ रुपये थी. कंपनी की यह शानदार ग्रोथ बिक्री में बढ़ोतरी और बाजार में मजबूत उपस्थिति का नतीजा है.

नेट प्रॉफिट और रेवेन्यू में ग्रोथ

मारुति सुजुकी का नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष (अक्टूबर-दिसंबर 2024) में 16% की बढ़त के साथ 3,727 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 3,207 करोड़ रुपये था. स्टैंडअलोन आधार पर, कंपनी का नेट प्रॉफिट 3,525 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही के 3,130 करोड़ रुपये की तुलना में 13% अधिक है.

Advertisment

मारुति सुजुकी इंडिया ने उच्च बिक्री और लागत नियंत्रण के कारण यह ग्रोथ दर्ज की है. कंपनी के मुताबिक, बाजार की स्थिरता और उपभोक्ताओं की मजबूत मांग से वित्तीय प्रदर्शन को मजबूती मिली.

Also read : SBI MF Best Return Scheme: एसबीआई म्यूचुअल फंड की 'डबल बेनिफिट' स्कीम, 1 लाख का लंपसम बना 1.32 करोड़, 5000 की SIP से जमा हुए 50 लाख रुपये

वाहनों की बिक्री में रिकॉर्ड बढ़ोतरी

मारुति सुजुकी ने तीसरी तिमाही में 5,66,213 वाहनों की बिक्री की, जो पिछले साल की 5,01,207 यूनिट्स की तुलना में 13% अधिक है. कंपनी ने घरेलू बाजार में 4,66,993 वाहन बेचे, जबकि निर्यात 99,220 यूनिट्स का रहा, जो किसी भी तिमाही में अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है.

पिछले साल की समान तिमाही में घरेलू बिक्री 4,29,422 यूनिट्स और निर्यात 71,785 यूनिट्स था. यह आंकड़े दर्शाते हैं कि मारुति की कारों की अंतरराष्ट्रीय मांग भी लगातार बढ़ रही है.

Also read : Big Return ETF : सरकारी कंपनियों में निवेश का दम ! निप्पॉन इंडिया के इस फंड ने 1 लाख को बनाया पौने 4 लाख, SIP पर 40% सालाना रिटर्न

नौ महीने में सबसे ऊंची बिक्री

मार्च-दिसंबर 2024 की अवधि में मारुति सुजुकी ने अब तक की सबसे अधिक नौ महीने की बिक्री, नेट सेल्स और नेट प्रॉफिट दर्ज किया है. इस दौरान कुल 16,29,631 वाहनों की बिक्री हुई, जो पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 5% अधिक है. कंपनी के मुताबिक, इस दौरान घरेलू बिक्री 13,82,135 यूनिट्स रही, जबकि निर्यात 2,47,496 यूनिट्स का रहा.

Also read : DeepSeek Privacy Risks: चाइनीज ऐप डीपसीक को अपने फोन का पूरा एक्सेस देना चाहेंगे आप? इंस्टाल किया तो यही होगा !

सुजुकी मोटर गुजरात का होगा विलय

मारुति सुजुकी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने सुजुकी मोटर गुजरात के विलय की योजना को मंजूरी दे दी है. कंपनी ने कहा कि यह निर्णय उत्पादन क्षमता को मजबूत करने और परिचालन को आसान बनाने के लिए लिया गया है.

इसके अलावा, हिसाशी ताकेउची को एक बार फिर कंपनी का मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त किया गया है. बोर्ड ने उनकी नियुक्ति 1 अप्रैल 2025 से 31 मार्च 2028 तक के लिए मंजूर की है.

Also read : Insurance : टर्म इंश्योरेंस लेना क्यों है जरूरी ? सही प्लान और कवरेज के लिए इन 10 बातों का रखें ध्यान

मारुति सुजुकी के शेयरों में मामूली गिरावट

भले ही कंपनी के वित्तीय नतीजे मजबूत रहे, लेकिन बीएसई (BSE) में मारुति सुजुकी के शेयरों में 1.13% की गिरावट दर्ज की गई. बुधवार को कंपनी के शेयर 11,985.55 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहे थे. मारुति सुजुकी ने तीसरी तिमाही में जबरदस्त वित्तीय प्रदर्शन किया, जिससे यह साबित होता है कि कंपनी की मार्केट लीडरशिप बरकरार है. नेट प्रॉफिट और रेवेन्यू में लगातार ग्रोथ, उच्चतम बिक्री और निर्यात के बेहतरीन आंकड़ों के कारण कंपनी ने शानदार ग्रोथ दिखाई है. इसके अलावा, सुजुकी मोटर गुजरात का विलय और टॉप मैनेजमेंट में निरंतरता इस बात का संकेत देते हैं कि भविष्य में भी कंपनी मजबूती से आगे बढ़ने को तैयार है.

Maruti Suzuki Auto Industry