/financial-express-hindi/media/media_files/2025/02/27/bDf5ewhrqrNwt9bnfh6m.jpg)
Mazagon Dock : कंपनी की ग्रोथ की संभावनाएं मजबूत हैं, क्योंकि कंपनी के पास नए ऑर्डर्स की मजबूत लाइन है. (Pixabay)
Mazagon Dock Shipbuilders Stock : डिफेंस सेक्टर में काम कर रही सरकारी कंपनी मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के स्टॉक में 1 साल के हाई से करीब 28 फीसदी गिरारवट आ चुकी है. हालांकि यह स्टॉक (Defence Stocks) लंबी अवधि में मल्टीबैगर रहा है. ब्रोकरेज हाउस एंटिक ब्रोकिंग ने इस डिस्काउंट पर स्टॉक खरीदने की सलाह दी है और टारगेट प्राइस 3,858 रुपये रखा है. यह करंट प्राइस 2,720 रुपये से 42 फीसदी ज्यादा है. स्टॉक में 3 साल का रिटर्न 180 फीसदी सीएजीआर यानी एबसॉल्यूट रिटर्न 1850 फीसदी (Multibagger Stock) रहा है.
कंपनी पर क्यों पॉजिटिव है ब्रोकरेज हाउस
ब्रोकरेज का कहना है कि हम कंपनी को लेकर पॉजिटिव बने हुए हैं, क्योंकि इसकी ऑर्डर बुक बहुत बड़ी है, यह पनडुब्बी निर्माण में अग्रणी है, और सरकार भी शिपबिल्डिंग सेक्टर को बढ़ावा दे रही है. ब्रोकरेज ने ने FY26 के लिए कंपनी की EPS (प्रति शेयर कमाई) का अनुमान 8.3% घटाया है, लेकिन FY27 का अनुमान लगभग वही रखा है. ब्रोकरेज ने शेयर पर BUY (खरीदें) की रेटिंग बनाए रखी है और टारगेट प्राइस 3,858 रुपये रखा है, जो कि 1HFY28 की अनुमानित कमाई पर 47x P/E मल्टीपल के आधार पर है (पहले FY27 के लिए 50x था).
EBITDA 300 करोड़ रुपये रहा, जो कि ब्रोकरेज और बाजार की उम्मीदों से कम था. यह पिछले साल की तुलना में 53% कम है, लेकिन पिछली तिमाही की तुलना में 235% ज्यादा है. EBITDA में गिरावट की वजह थी 540 करोड़ के प्रावधान, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह केवल 30 करोड़ रुपये था. ब्रोकरेज को उम्मीद है कि ये प्रावधान दूसरी तिमाही से सामान्य हो जाएंगे.
कैपेक्स प्लान : क्षमता डबल करने की तैयारी
ब्रोकरेज हाउस एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग के अनुसार कंपनी अगले 4-5 सालों में करीब 4,000 से 5,000 करोड़ रुपये के कैपिटल एक्सपेंडिचर की योजना बना रही है. कंपनी ने 58,887 वर्ग मीटर लैंड खरीदने में 800 करोड़ रुपये खर्च किए हैं, जो कि 29 साल की लंबी लीज पर ली गई है (1 अप्रैल 2024 से शुरू). यह राशि पुरानी लंबी लीज को सुलझाने में भी इस्तेमाल की गई है.
इस समय कंपनी के पास एक साथ 21 प्लेटफॉर्म (11 पनडुब्बियां और 10 शिप्स) बनाने की क्षमता है. कंपनी ने जो नई जमीन नवीन मुंबई के न्हावा क्षेत्र में ली है, वहां एक शिप बिल्डिंग और शिप रिपेयर सुविधा विकसित करने की योजना है. इस कैपेक्स के जरिए अगले 4-5 सालों में कंपनी की कुल उत्पादन क्षमता लगभग डबल हो जाएगी.
मजबूत ऑर्डरबुक से ग्रोथ की संभावनाएं
भले ही आने वाले समय में कमाई थोड़ी धीमी हो, लेकिन मिड टर्म (2–3 साल) में कंपनी की ग्रोथ की संभावनाएं मजबूत हैं, क्योंकि कंपनी के पास नए ऑर्डर्स की मजबूत लाइन है. कंपनी को उम्मीद है कि जल्द ही उसे तीन और कलवरी क्लास पनडुब्बियों का ऑर्डर मिलेगा. समझा जा रहा है कि इस पर बातचीत आखिरी चरण में है.
इसके अलावा, P75I प्रोग्राम के तहत 6 पनडुब्बियों के निर्माण के लिए मझगांव डॉक एकमात्र तकनीकी रूप से योग्य कंपनी है. यह ऑर्डर FY26 या FY27 में मिल सकता है. साथ ही, P17B फ्रिगेट्स के लिए टेंडर (RFP) साल 2025 में आने की उम्मीद है और इसकी प्राइस बिडिंग 2026 में शुरू हो सकती है. इस ऑर्डर के लिए कंपनी एक मजबूत दावेदार है. इन तीनों ऑर्डर्स से कंपनी को कुल मिलाकर 1.5 लाख करोड़ तक के नए ऑर्डर मिल सकते हैं, जो कि कंपनी की मौजूदा ऑर्डर बुक से 5 गुना अधिक है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दिए गए हैं. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)