/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/01/24/3YlIzznFCdR9Yyb5wlHL.jpg)
Metal Shares in Red : आज मेटल शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिल रही है. निफ्टी मेटल इंडेक्स के सभी स्टॉक लाल निशान में हैं (Pixabay)
Metal Stocks News Today : आज निफ्टी पर मेटल इंडेक्स में 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आ गई है, जिसके चलते शेयर बाजार पर भी दबाव बढ़ा है. आज के कारोबार में Tata Steel, JSW Steel, Vedanta, NMDC, NALCO और Hindalco समेत सभी मेटल शेयर दबाव में हैं. यूएस के प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प ने स्टील और एल्यूमीनियम के सभी इंपोर्ट पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने की चेतावनी दी है. जिसके बाद आज मेटल शेयरों को लेकर निवेशकों का सेंटीमेंट खराब हुआ है. आज मेटल शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिल रही है. निफ्टी मेटल इंडेक्स के सभी स्टॉक लाल निशान में हैं और उनमें 1 से 5 फीसदी की गिरावट दिख रही है. टैरिफ वार का असर पूरे शेयर मार्केट पर भी हुआ है.
Nifty Metal किस शेयर में कितनी गिरावट
Jindal Steel : 1%
APL Apollo Tubes : -1.89%
Hindalco : -2.14%
JSL : 2.14%
Adani Enterprises : -2.30%
RATNAMANI : -2.42%
JSW Steel : -2.43%
Hindustan Copper : -2.46%
Welspun Corp : -2.96%
NALCO : -3.44%
Tata Steel : -3.50%
NMDC : -3.75%
SAIL : -4.63%
Vedanta : -4.77%
(Source : NSE)
पूरे बाजार पर दिखा असर
यूएस प्रेसिडेंड ट्रम्प द्वारा टैरिफ एलान का असर पूरे शेयर बाजार पर दिख रहा है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में बड़ी गिरावट है. आज निफ्टी (Nifty) करीब 200 अंक टूटकर 23350 के करीब आकर ट्रेड कर रहा है. जबकि सेंसेक्स (Sensex) में आज 650 अंकों से ज्यादा गिरावट दिख रही है और यह 77,200 के नीचे चला गया है. आज के कारोबार में निफ्टी पर मेटल के अलावा बैंक, फाइनेंशियल, आईटी, फार्मा, आटो, एफएमसीजी और रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं.
ट्रंप ने क्या किया ऐलान
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह कनाडा तथा मेक्सिको सहित स्टील और एल्युमीनियम के सभी इंपोर्ट पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने की सोमवार को घोषणा करेंगे. साथ ही इस सप्ताह के अंत में अन्य इंपोर्ट ड्यूटी भी लगाए जाएंगे. सुपर बाउल में हिस्सा लेने के लिए फ्लोरिडा से न्यू ऑरलियन्स जाते समय उन्होंने कहा कि अमेरिका में आने वाले किसी भी स्टील पर 25 फीसदी टैरिफ लगेगा. एल्युमिनियम के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि एल्युमीनियम भी व्यापार दंड के अधीन होगा.
ट्रंप ने ‘‘पारस्परिक शुल्क’’ की घोषणा करने की बात भी दोहराई जिसका मतलब है कि अमेरिका उन उत्पादों पर इंपोर्ट ड्यूटी लगाएगा, जहां किसी अन्य देश ने अमेरिकी वस्तुओं पर शुल्क लगाया है. उन्होंने कहा कि अगर वे हमसे 130 फीसदी शुल्क ले रहे हैं और हम उनसे कुछ भी शुल्क नहीं ले रहे हैं, तो अब यह स्थिति ऐसी नहीं रहेगी. गौरतलब है कि अमेरिका के राष्ट्रपति ने पहले भी कई बार कहा है कि वह इंपोर्ट टैक्स को आव्रजन जैसे मुद्दों पर रियायतें दिलाने के साधन के साथ ही इसे सरकार के बजट घाटे को कम करने में मदद करने वाले रेवेन्यू सोर्स के रूप में भी देखते हैं.