scorecardresearch

Vishal Mega Mart vs Mobikwik IPO : बाजार में डेब्यू करने का तैयार हैं ये 2 स्टॉक, लिस्टिंग पर कौन बनेगा विनर

Stocks to List : शेयर बाजार में 18 दिसंबर को विशाल मेगा मार्ट और मोबिक्विक के शेयरों की लिस्टिंग होने जा रही है. ये दोनों आईपीओ 11 से 13 दिसंबर 2024 तक खुले थे और सब्सक्रिप्शन के दौरान निवेशकों के फेवरेट बने रहे.

Stocks to List : शेयर बाजार में 18 दिसंबर को विशाल मेगा मार्ट और मोबिक्विक के शेयरों की लिस्टिंग होने जा रही है. ये दोनों आईपीओ 11 से 13 दिसंबर 2024 तक खुले थे और सब्सक्रिप्शन के दौरान निवेशकों के फेवरेट बने रहे.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Vishal Mega Mart Listing, Mobikwik Listing, विशाल मेगा मार्ट, मोबिक्विक

IPO News : मोबिक्विक सिस्टम्स का आईपीओ 125.69 गुना सब्‍सक्राइब हुआ है. विशाल मेगा मार्ट का आईपीओ 28.75 गुना सब्‍सक्राइब हुआ है. (Pixabay)

Stock Market Listing News : शेयर बाजार में कल यानी 18 दिसंबर को विशाल मेगा मार्ट और मोबिक्विक के शेयरों की लिस्टिंग होने जा रही है. ये दोनों आईपीओ 11 से 13 दिसंबर 2024 तक खुले थे और सब्सक्रिप्शन के दौरान निवेशकों के फेवरेट बने रहे. हालांकि मोबिक्विक को निवेशकों की ओर से ज्यादा तगड़ा रिस्पांस मिला था. दोनों आईपीओ में शेयर अलॉट हो चुके हैं और अब निवेशकों को लिस्टिंग का इंतजार है. वैसे ग्रे मार्केट में प्रीमियम देखें तो दोनों ही स्टॉक लिस्टिंग पर कमाई कराने के संकेत दे रहे हैं. 

Emerging Midcap Stars : ये हैं मिडकैप के उभरते सितारे, निवेश करें तो साल 2025 में भर सकते हैं आपकी जेब

MobiKwik IPO

Advertisment

डिजिटल पेमेंट प्‍लेटफॉर्म वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड का स्टॉक 18 दिसंबर 2024 को लिस्ट होगा. आईपीओ को निवेशकों की ओर से शानदार रिस्‍पांस मिला है और यह ओवरआल 126 गुना के करीब सब्‍सक्राइब हुआ है. वहीं इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम इसके आईपीओ प्राइस की तुलना में करीब 60 फीसदी कीमत पर लिस्ट होने का संकेत दे रहा है.

निवेशकों ने दिया है शानदार रिस्‍पांस

मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड का आईपीओ ओवरआल 125.69 गुना सब्‍सक्राइब हुआ है. आईपीओ में 10 फीसदी हिस्‍सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व था और यह ओवरआल 141.78 गुना भरा है. नॉन इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स (NII) के लिए आईपीओ में 15 फीसदी हिस्‍सा रिजर्व था और यह ओवरआल 114.7 गुना सब्‍सक्राइब हुआ है. जबकि क्‍वालिफाइड इंस्‍टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए इसमें 75 फीसदी हिस्‍सा रिजर्व था और यह ओवरआल 125.82 गुना भरा है.   

RIL : मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज में 20% रिटर्न पाने का मौका, ब्रोकरेज ने शेयर पर लगाया दांव, क्या है वजह?

GMP से 59% लिस्टिंग गेंस की उम्मीद

वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड के आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में जबरदस्‍त क्रेज दिख रहा है. ग्रे मार्केट में कंपनी का अनलिस्‍टेड स्‍टॉक 165 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. अपर प्राइस बैंड 279 रुपये के लिहाज से यह प्रीमियम 59 फीसदी है. यह प्रीमियम संकेत दे रहा है कि कंपनी का स्‍टॉक अपने इश्‍यू प्राइस 279 रुपये की तुलना में 444 रुपये पर लिस्‍ट हो सकता है.

Mutual Funds : म्‍यूचुअल फंड के लेटेस्‍ट फेवरेट बने ये 10 स्‍टॉक, शॉपिंग लिस्‍ट में Zomato, Infosys, SBI समेत ये नाम शामिल

Vishal Mega Mart IPO

सुपरमार्ट कंपनी विशाल मेगा मार्ट का स्टॉक 18 दिसंबर 2024 को लिस्ट होगा. आईपीओ को निवेशकों की ओर से बेहतर रिस्‍पांस मिला है और यह ओवरआल 29 गुना के करीब सब्‍सक्राइब हुआ है. वहीं इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम इसके आईपीओ प्राइस की तुलना में करीब 26 फीसदी कीमत पर लिस्ट होने का संकेत दे रहा है.

कैसा रहा था सब्सक्रिप्शन

विशाल मेगा मार्ट का आईपीओ ओवरआल 28.75 गुना सब्‍सक्राइब हुआ है. आईपीओ में 35 फीसदी हिस्‍सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व था और यह ओवरआल 2.43 गुना भरा है. नॉन इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स (NII) के लिए आईपीओ में 15 फीसदी हिस्‍सा रिजर्व था और यह ओवरआल 15.01 गुना सब्‍सक्राइब हुआ है. जबकि क्‍वालिफाइड इंस्‍टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए इसमें 50 फीसदी हिस्‍सा रिजर्व था और यह ओवरआल 85.11 गुना भरा है.  

GARRP : आकर्षक वैल्‍युएशन पर ट्रेड कर रहे हैं ये 12 स्‍टॉक, अभी लगाएं पैसे तो 2025 में मिल सकता है 49% तक रिटर्न

GMP से बेहतर लिस्टिंग गेंस के संकेत 

विशाल मेगा मार्ट के आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट हलचल है. कंपनी का अनलिस्‍टेड स्‍टॉक 20 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. अपर प्राइस बैंड 78 रुपये के लिहाज से यह प्रीमियम 26 फीसदी है. यह प्रीमियम संकेत दे रहा है कि कंपनी का स्‍टॉक अपने इश्‍यू प्राइस 78 रुपये की तुलना में 98 रुपये पर लिस्‍ट हो सकता है.

Mobikwik IPO IPO Market