/financial-express-hindi/media/media_files/2024/12/05/O6KviqtBYdDi4QqQN344.jpg)
Mutual Funds Total AUM : यूचुअल फंड इंडस्ट्री का कुल एयूएम नवंबर महीने में 1.2% MoM बढ़कर 68.1 लाख करोड़ रुपये हो गया है. (Pixabay)
Mutual Funds Top Allocation in Sector and Stocks : शेयर बाजार में सितंबर महीने के बाद से ही उतार चढ़ाव बना हुआ है और ज्यादातर ट्रेडिंग सेशन में दबाव देखने को मिला. अक्टूबर और नवंबर दोनों महीनों में शेयर बाजार में कमजोरी देखने को मिली है. अक्टूबर 2024 में मंथली बेसिस पर 6.2 फीसदी कमजोर होने के बाद निफ्टी नवंबर 2024 में भी 0.3 फीसदी कमजोर होकर बंद हुआ. नवंबर में FIIs लगातार दूसरे महीने नेट सेलर्स साबित हुए. बाजार की गिरावट का असर इक्विटी म्यूचुअल फंड के रिटर्न पर भी पड़ता है, इस वजह से म्यूचुअल फंड हाउस ने नवंबर में अपनी होल्डिंग स्ट्रैटेजी में कुछ बदलाव किए हैं. म्यूचुअल फंड किन शेयरों और किन सेक्टर में पैसा लगा रहे हैं और कहां से निकाल रहे हैं, इस बारे में ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने एक रिपोर्ट के जरिए जानकारी दी है.
किन सेक्टर में बढ़ाया निवेश, कहां से निकाला पैसा
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक नवंबर महीने में मंथली बेसिस पर जिन सेक्टर में म्यूचुअल फंड ने अपना निवेश बढ़ाया है, उनमें टेक्नोलॉजी, कैपिटल गुड्स, टेलिकॉम, पीएसयू बैंक और रियल एस्टेट शामिल हैं. वहीं जिन सेक्टर में म्यूचुअल फंड ने अपना निवेश कम किया है, उनमें ऑटोमोबाइल्स, हेल्थकेयर, कंज्यूमर, ऑयल एंड गैस, NBFCs, यूटिलिटीज, मेटल्स, इंश्योरेंस और रियल एस्टेट शामिल हैं.
- रिपोर्ट के अनुसार टेक्नोलॉजी में वेटेज मंथली बेसिस पर 30 बेसिस प्वॉइंट बढ़कर 9.2 फीसदी पहुंच गया, हालांकि सालाना आधार पर वेटेज 20 बेसिस प्वॉइंट कम हुआ है.
- PSU बैंक में म्यूचुअल फंड का वेटेज 45 महीने का लो टच करने के बाद नवंबर 2024 में बढ़कर 3 फीसदी हो गया. इसमें मंथली बेसिस पर 10 बेसिस प्वॉइंट, और सालाना बेसिस पर 20 बेसिस प्वॉइंट की तेजी आई है.
- ऑटोमोबाइल्स में म्यूचुअल फंड का वेटेज मॉडरेट होकर 8.3 फीसदी (-20bp MoM; -10bp YoY) पर आ गया.
- ऑयल एंड गैस सेक्टर में वेटेज मॉडरेट होकर 12 महीने के लो 5.8 फीसदी (-10bp MoM, flat YoY) पर आ गया है.
- प्राइवेट बैंक होल्डिंग के मामले में टॉप सेक्टर (16.8%) रहा है, जिसके बाद टेक्नोलॉजी (9.2%), ऑटोमोबाइल्स (8.3%) और कैपिटल गुड्स (8%) हैं.
Top 10 stocks : इन शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी
Zomato
Infosys
ICICI Bank
SBI
M&M
TCS
Bharti Airtel
Bharat Electronics
Axis Bank
L&T
Bottom 10 stocks : इन शेयरों में घटाई हिस्सेदारी
NTPC
Samvardhana Motherson
Adani Enterp.
Torrent Power
Max Financial
Sun Pharma
Bajaj Finance
HDFC Bank
Tube Investments
Tata Motors
किस इंडेक्स में कितना इंटरेस्ट
रिपोर्ट के अनुसार म्यूचुअल फंड निफ्टी 50 के 76 फीसदी स्टॉक में नेट बायर्स रहे. जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में से 56 फीसदी शेयरों में नेट बायर्स रहे. वहीं निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में म्यूचुअल फंड 66 फीसदी शेयरों में नेट बायर्स रहे.
म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का कुल AUM नवंबर महीने में 1.2% MoM बढ़कर 68.1 लाख करोड़ रुपये हो गया. नवंबर में इक्विटी फंड्स का AUM मंथली बेसिस पर 52000 करोड़ रुपये बढ़ा है. इनकम फंड का एयूएम 15200 करोड़ बढ़ा है. जबकि बैलेंस फंड का एयूएम 6800 करोड़ और लिक्विड फंड का एयूएम 5100 करोड़ रुपये बढ़ा है. डोमेस्टिक म्यूचुअल फंड का इक्विटी AUM (ELSS और इंडेक्स फंड सहित) 1.6% MoM बढ़कर 33.1 लाख करोड़ रुपये हो गया.