scorecardresearch

MobiKwik IPO : मोबिक्विक ने आईपीओ के लिए तय किया 265-279 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड, 11 दिसंबर को खुलेगा 572 करोड़ का इश्‍यू

MobiKwik Systems : डिजिटल पेमेंट प्‍लेटफॉर्म वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड ने अपने आईपीओ का साइज तीसरी बार घटाकर लगभग 572 करोड़ रुपये कर दिया है. यह आईपीओ पब्लिक सब्‍सक्रिप्‍यान केलिए 11 दिसंबर 2024 को खुल रहा है

MobiKwik Systems : डिजिटल पेमेंट प्‍लेटफॉर्म वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड ने अपने आईपीओ का साइज तीसरी बार घटाकर लगभग 572 करोड़ रुपये कर दिया है. यह आईपीओ पब्लिक सब्‍सक्रिप्‍यान केलिए 11 दिसंबर 2024 को खुल रहा है

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Denta Water and Infra Solutions IPO, Denta Water IPO GMP, Denta Water Set to List, Denta Water IPO Subscription Status

MobiKwik IPO: यह आईपीओ पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए 11 दिसंबर 2024 को खुल रहा है और इसमें 13 दिसंबर 2024 तक निवेश किया जा सकता है. (Pixabay)

MobiKwik Systems IPO to Open : डिजिटल पेमेंट प्‍लेटफॉर्म वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड (MobiKwik Systems ) ने अपने आईपीओ का साइज तीसरी बार घटाकर लगभग 572 करोड़ रुपये कर दिया है. यह आईपीओ पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए 11 दिसंबर 2024 को खुल रहा है और इसमें 13 दिसंबर 2024 तक निवेश किया जा सकता है. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 265-279 रुपये प्रति शेयर फिक्‍स किया है. अपर प्राइस बैंड पर कंपनी का मार्केट कैप 2165 करोड़ रुपये होगा.  

इसके लिए एंकर निवेशक 10 दिसंबर को बोली लगा सकेंगे. शेयर अलॉटमेंट की डेट 16 दिसंबर 2024 है, जबकि स्‍टॉक मार्केट में कंपनी का शेयर 18 दिसंबर को लिस्‍ट होगा. रिफंड और इक्विटी क्रेडिट की शुरुआत होगी। ऊपरी मूल्य बैंड पर, कुल एमकैप कंपनी की कीमत करीब 2165 करोड़ रुपये होगी.

Advertisment

IPO News : Suraksha Diagnostic ने लिस्टिंग पर किया निराश, निवेशकों को कराया घाटा, क्या शेयर बेचकर निकल लेना चाहिए

तीसरी बार घटाया आईपीओ साइज

कंपनी ने आईपीओ के साइज में तीसरी बार कटौती की है. अब आईपीओ का साइज घटाकर 572 करोड़ रुपये कर दिया है. मोबिक्विक को जुलाई 2021 में 1900 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए मंजूरी मिली थी, लेकिन तब बाजार की अस्थिरता और कमजोर प्रदर्शन के कारण आईपीओ टाल दिया गया था. मोबिक्विक ने इस साल जनवरी में आईपीओ के लिए ड्राफ्ट पेपर दाखिल किए थे, जिसमें 700 करोड़ रुपये जुटाने की बात कही गई थी. असल में मोबिक्विक इससे लिस्टिंग के जरिए लगभग 25 करोड़ डॉलर का वैल्यूएशन चाह रही है, जबकि ट्रैक्सन के डेटा के अनुसार 2021 में इसका वैल्यूएशन 92.4 करोड़ डॉलर था. 

Swiggy : स्विगी पर ब्रोकरेज ने लगाया अलर्ट वाला गियर, क्‍या तेजी से भाग रहे इस शेयर में आने वाली है गिरावट

कहां होगा फंड का इस्‍तेमाल 

आईपीओ से मिलने वाले फंड का इस्‍तेमाल अलग अलग उद्देश्यों के लिए किया जाएगा. जिसमें अपने फाइनेंशियल सर्विसेज बिजनेस में ऑर्गेनिक ग्रोथ के लिए 150 करोड़ रुपये, अपनी पेमेंट सर्विसेज के विस्तार के लिए 135 करोड़ रुपये, एआई, मशीन लर्निंग और टेक्‍नोलॉजी में रिसर्च एंड डेवलपमेंट के लिए 107 करोड़ रुपये शामिल हैं. पेमेंट डिवाइसेज पर कैपिटल एक्‍सपेंडिचर के लिए 70.2 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. 

Stocks to Buy : 1 महीने में 10 लाख रुपये लगाकर कमा सकते हैं 2 लाख रुपये मुनाफा, 17–20% रिटर्न के लिए यहां लगाएं पैसा

कंपनी के बारे में 

प्रीत सिंह और उपासना ताकू द्वारा स्थापित, MobiKwik का लक्ष्य टेक्‍नोलॉजी के माध्यम से उन लोगों को भी फाइनेंशियल सर्विसेज का लाभ देना है, जो सामाजिक व आर्थिक रूप से पीछे रह गए या इन सेवाओं से अब तक दूर हैं. इसका प्लेटफॉर्म 161.03 मिलियन यूजर्स को 4.26 मिलियन व्यापारियों (30 जून, 2024 तक) से जोड़ता है, जिससे ऑनलाइन और ऑफलाइन भुगतान की सुविधा मिलती है. MobiKwik एप्लिकेशन डिजिटल क्रेडिट, निवेश और इंश्‍योरेंस प्रोडक्‍ट प्रदान करता है, जो नए और मौजूदा दोनों ग्राहकों के लिए प्लेटफॉर्म की उपयोगिता का विस्तार करता है.

Adani Ports का स्टॉक दे सकता है 63% का बंपर रिटर्न, डिस्‍काउंट पर निवेश का मौका, आखिर ब्रोकरेज हाउस इतना बुलिश क्यों

मई 2024 तक, मोबिक्विक भारत में सबसे बड़ा वॉलेट प्‍लेयर है, जिसके पास फास्ट टैग जीटीवी को छोड़कर, पीपीआई वॉलेट जीटीवी में 23.11 फीसदी बाजार हिस्सेदारी है. FY24 के लिए, कंपनी का रेवेन्‍यू 875 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल के 539.46 करोड़ रुपये की तुलना में बेहतर ग्रोथ है. पिछले साल 83.81 करोड़ रुपये के घाटे से उबरते हुए कंपनी ने FY24 में 14.08 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया. 

Mobikwik Mobikwik IPO