/financial-express-hindi/media/media_files/2024/12/11/lg9eZKWvTAkV9AvHk8dx.jpg)
MobiKwik Price Band : कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 265-279 रुपये प्रति शेयर फिक्स किया है. (Image : company website)
Mobikwik IPO Open Now : डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड (MobiKwik Systems) का आईपीओ रिटेल निवेशकों के लिए आज 11 दिसंबर 2024 को खुल गया है. यह आईपीओ पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए 13 दिसंबर 2024 तक खुला रहेगा. आईपीओ का साइज करीब 572 करोड़ रुपये है. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 265-279 रुपये प्रति शेयर फिक्स किया है. अपर प्राइस बैंड पर कंपनी का मार्केट कैप 2165 करोड़ रुपये होगा. आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में जबरदस्त क्रेज है. ब्रोकरेज हाउस ने इसमें लंबी अवधि के लिए सब्सक्राइब करने की सलाह दी है. आईपीओ में बोली लगाने वालों को 16 दिसंबर 2024 को शेयर अलॉट होंगे, जबकि स्टॉक मार्केट में कंपनी का शेयर 18 दिसंबर को लिस्ट होगा.
Mobikwik IPO GMP
वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड के आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में जबरदस्त हलचल है. ग्रे मार्केट में कंपनी का अनलिस्टेड स्टॉक 135 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. अपर प्राइस बैंड 279 रुपये के लिहाज से यह प्रीमियम 48 फीसदी है. यह प्रीमियम संकेत दे रहा है कि कंपनी का स्टॉक अपने इश्यू प्राइस 279 रुपये की तुलना में 414 रुपये पर लिस्ट हो सकता है.
Swastika Investmart : रिस्क लेने वाले निवेशक कर सकते हैं सब्सक्राइब
ब्रोकरेज हाउस Swastika Investmart ने मोबिक्विक के आईपीओ में रिस्क लेने वाले निवेशकों को ही सब्सक्राइब करने की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि हालांकि कंपनी ने अपने रेवेन्यू में लगातार ग्रोथ का प्रदर्शन किया है और हाल ही में पिछले घाटे के बाद मुनाफे की स्थिति में आ गई है. ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी अत्यधिक प्रतिस्पर्धी फिनटेक माहौल में काम करती है, जो इसके भविष्य में ग्रोथ और बाजार हिस्सेदारी को प्रभावित कर सकती है. ब्रोकरेज के अनुसार मोबिक्विक के आईपीओ का वैल्युएशन हाई है.
आनंद राठी : लंबी अवधि के लिए करें सब्सक्राइब
ब्रोकरेज हाउस आनंद राठी रिसर्च ने मोबिक्विक के आईपीओ में लंबी अवधि के लिए सब्सक्राइब करने की सलाह दी है. रिपोट्र के अनुसार अपर प्राइस बैंड पर कंपनी का वैल्युएशन वित्त वर्ष 2024 की अर्निंग का 15.5 गुना है. इक्विटी शेयर जारी करने के बाद, कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 2,167.45 करोड़ रुपये है, जिसका मार्केट कैप टु सेल्स रेश्यो वित्त वर्ष 2024 की अर्निंग के आधार पर 2.4 है.
बजाज ब्रोकिंग : लंबी अवधि के लिए करें सब्सक्राइब
ब्रोकरेज हाउस बजाज ब्रोकिंग ने वन मोबिक्विक सिस्टम्स के आईपीओ पर लंबी अवधि के लिए सब्सक्राइब करने की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी अपने डिजिटल पेमेंट सॉल्यूशंस और बॉय नाऊ पे लैटर प्रोडक्ट के लिए जानी जाती है. कंपनी का लक्ष्य अपनी वित्तीय सेवाओं, पेमेंट सिस्टम और डेटा टेक्नोलॉजी क्षमताओं का विस्तार करने के लिए इनकम का उपयोग करना है. बजाज ब्रोकिंग का कहना है कि मोबिक्विक का वित्तीय उत्पादों में डाइवर्सिफिकेशन और मिडिल इनकम सेग्मेंट पर इसका फोकस, भविष्य में रेवेन्यू और मुनाफे को बढ़ा सकता है. मैनेजमेंट को उम्मीद है कि आरबीआई, आईआरडीए और सेबी जैसे रेगुलेटर्स से उचित पंजीकरण और लाइसेंस के साथ अन्य क्षेत्रों में डाइवर्सिफिकेशन के चलते आने वाले सालों में इसके रेवेन्यू और मुनाफे में ग्रोथ होगी.
MobikWik Systems IPO : कंपनी की ताकत
पॉजिटिव और सस्टेनेबल कंज्यूमर अनुभव प्रदान करने की कंपनी की विरासत के जरिए ग्रोथ को मजबूत बनाना
कंपनी द्वारा डिस्ट्रीब्यूट किए गए लोन प्रोडक्ट्स का कुशल ऑपरेशनल मैनेजमेंट
ब्रांड पर बढ़ता भरोसा
बिजनेस के लिए टेक्नोलॉजी और प्रोडक्ट फर्स्ट अप्रोच
One MobikWik Systems IPO Key Risks : प्रमुख रिस्क
प्लेटफॉर्म के खिलाफ सुरक्षा उल्लंघन और अटैक, और किसी भी संभावित उल्लंघन या व्यक्तिगत, गोपनीय और मालिकाना जानकारी की अन्यथा सुरक्षा करने में विफलता, कंपनी की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा सकती है. साथ ही कंपनी की वित्तीय स्थिति और ऑपरेशन के परिणामों पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकती है.
कंपनी फाइनेंशियल सर्विसेज बिजनेस सहित ग्रोथ के लेवल को बनाए रखने में सक्षम होगी या नहीं, यह सवाल हो सकता है. वहीं कंपनी का पिछले दिनों जो प्रदर्शन था, वह भविष्य में जारी रहेगा या नहीं, इसका संकेत नहीं है. साथ भविष्य के वित्तीय परिणामों का भी इंडीकेटर्स नहीं हो सकता है.
कंपनी के बारे में
प्रीत सिंह और उपासना ताकू द्वारा स्थापित, MobiKwik का लक्ष्य टेक्नोलॉजी के माध्यम से उन लोगों को भी फाइनेंशियल सर्विसेज का लाभ देना है, जो सामाजिक व आर्थिक रूप से पीछे रह गए या इन सेवाओं से अब तक दूर हैं. इसका प्लेटफॉर्म 161.03 मिलियन यूजर्स को 4.26 मिलियन व्यापारियों (30 जून, 2024 तक) से जोड़ता है, जिससे ऑनलाइन और ऑफलाइन भुगतान की सुविधा मिलती है. MobiKwik एप्लिकेशन डिजिटल क्रेडिट, निवेश और इंश्योरेंस प्रोडक्ट प्रदान करता है, जो नए और मौजूदा दोनों ग्राहकों के लिए प्लेटफॉर्म की उपयोगिता का विस्तार करता है.
मई 2024 तक, मोबिक्विक भारत में सबसे बड़ा वॉलेट प्लेयर है, जिसके पास फास्ट टैग जीटीवी को छोड़कर, पीपीआई वॉलेट जीटीवी में 23.11 फीसदी बाजार हिस्सेदारी है. FY24 के लिए, कंपनी का रेवेन्यू 875 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल के 539.46 करोड़ रुपये की तुलना में बेहतर ग्रोथ है. पिछले साल 83.81 करोड़ रुपये के घाटे से उबरते हुए कंपनी ने FY24 में 14.08 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया.
(Disclaimer: शेयर पर व्यू या सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)