scorecardresearch

Mukesh Ambani : मोदी सरकार ने मुकेश अंबानी को भेजा 24500 करोड़ रुपये का डिमांड नोटिस, RIL से जुड़ा क्‍या है ये मामला

RIL News : केंद्र सरकार ने अपने क्षेत्र के पास स्थित गैस ब्लॉक से प्राकृतिक गैस के उत्पादन और बिक्री से हुए लाभ पर रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और उसकी साझेदार फर्म बीपी पर 2.81 अरब डॉलर (24,500 करोड़ रुपये) की मांग का नोटिस भेजा है.

RIL News : केंद्र सरकार ने अपने क्षेत्र के पास स्थित गैस ब्लॉक से प्राकृतिक गैस के उत्पादन और बिक्री से हुए लाभ पर रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और उसकी साझेदार फर्म बीपी पर 2.81 अरब डॉलर (24,500 करोड़ रुपये) की मांग का नोटिस भेजा है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
RIL, Reliance Industries, Mukesh Ambani, Modi Govt Slaps RIL, Govt Send Demand Notice to RIL, RIL Stock Price, आरआईएल, रिलायंस इंडस्ट्रीज

Reliance Industries : सरकार ने आरआईएल और उसके साझेदार को 2.81 अरब डॉलर का डिमांड नोटिस 14 फरवरी को आए दिल्ली उच्च न्यायालय के फैसले के बाद भेजा है. (PTI)

Govt Slaps RIL : केंद्र सरकार ने अपने क्षेत्र के पास स्थित गैस ब्लॉक से प्राकृतिक गैस के उत्पादन और बिक्री से हुए लाभ पर रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और उसकी साझेदार फर्म बीपी पर 2.81 अरब डॉलर (लगभग 24,500 करोड़ रुपये) की मांग का नोटिस भेजा है. सरकार ने यह नोटिस 14 फरवरी को आए दिल्ली उच्च न्यायालय के फैसले के बाद भेजा है. उच्च न्यायालय ने एक अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता न्यायाधिकरण के उस फैसले को पलट दिया था, जिसमें रिलायंस और बीपी को नजदीकी ब्लॉक से निकाली गई गैस के लिए किसी भी हर्जाने की देनदारी नहीं बताई गई थी.

Also Read : Buy or Sell Infosys : इस दिग्‍गज आईटी स्‍टॉक में आ सकती है 11% गिरावट, क्‍या आपके पोर्टफोलियो में है इंफोसिस

Advertisment

RIL : रिलायंस ने शेयर बाजार को दी जानकारी

रिलायंस ने शेयर बाजार को भेजी सूचना में इस डिमांड नोटिस की जानकारी दी है. कंपनी ने कहा कि ‘खंडपीठ के फैसले के बाद पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, बीपी एक्सप्लोरेशन (अल्फा) लिमिटेड और निको (एनईसीओ) लिमिटेड से 2.81 अरब डॉलर की मांग की है. मूल रूप से रिलायंस के पास कृष्णा गोदावरी बेसिन गहरे समुद्र वाले ब्लॉक में 60 फीसदी हिस्सेदारी थी, जबकि बीपी के पास 30 फीसदी और कनाडाई कंपनी निको के पास शेष 10 फीसदी हिस्सेदारी थी. इसके बाद, रिलायंस और बीपी ने उत्पादन साझाकरण अनुबंध (पीएससी) में निको की हिस्सेदारी ले ली और अब उनकी हिस्सेदारी बढ़कर 66.66 फीसदी और 33.33 फीसदी हो चुकी है.

Also Read : AU SFB : ये स्‍मॉल फाइनेंस बैंक दे सकता है 32% रिटर्न, 10 बड़ी वजह जिसके चलते स्‍टॉक‍ में आएगी तेजी

क्‍या है ये मामला

सरकार ने 2016 में सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ओएनजीसी के आसपास के क्षेत्रों से केजी-डी6 ब्लॉक में स्थानांतरित हुई गैस की मात्रा के लिए रिलायंस और उसके भागीदारों से 1.55 अरब डॉलर की मांग की थी. इस दावे का रिलायंस ने विरोध किया था और जुलाई, 2018 में मध्यस्थता न्यायाधिकरण ने भी कहा कि वह मुआवजे का भुगतान करने के लिए बाध्य नहीं है. इस फैसले के खिलाफ दायर सरकार की अपील को दिल्ली उच्च न्यायालय की एकल पीठ ने मई, 2023 में खारिज करते हुए मध्यस्थता निर्णय को बरकरार रखा था. हालांकि, पिछले महीने उच्च न्यायालय की ही एक खंडपीठ ने रिलायंस और उसके भागीदारों के खिलाफ फैसला सुनाते हुए एकल न्यायाधीश के आदेश को खारिज कर दिया था.

Also Read : Tata Motors : टाटा मोटर्स बना 1 साल में निफ्टी 50 का सबसे खराब परफॉर्मर, 39% टूटा स्‍टॉक, आगे कैसा है भविष्‍य

RIL सुप्रीम कोर्ट में करेगी अपील?

रिलायंस ने कहा कि कंपनी को सरकार से डिमांड लेटर 3 मार्च, 2025 को प्राप्त हुआ है. इसके साथ ही उसने कहा कि कंपनी को कानूनी रूप से सलाह दी गई है कि खंडपीठ का फैसला और यह डिमांड टिकने योग्य नहीं है. कंपनी खंडपीठ के फैसले को चुनौती देने के लिए कदम उठा रही है. रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कहा कि कंपनी को इस खाते में किसी भी देयता की उम्मीद नहीं है. इसके पहले रिलायंस ने कहा था कि वह इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील करेगी. 

Also Read : Pharma Stock : पीक से 37% डिस्काउंट पर आया Jubilant Ingrevia, इस फार्मा स्टॉक पर क्यों लगा सकते हैं दांव?

कब शुरू हुआ था विवाद

यह विवाद जुलाई, 2013 में उस समय शुरू हुआ था, जब ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) को संदेह हुआ कि उसके केजी-डी5 और जी-4 ब्लॉक का क्षेत्र रिलायंस के केजी-डी6 ब्लॉक से जुड़ा हुआ है. सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी को यह लगा कि केजी-डी5 ब्लॉक के सीमावर्ती इलाके में रिलायंस द्वारा खोदे गए कम से कम चार कुओं ने उसके संसाधनों का भी दोहन किया है.

Modi Govt Ril Mukesh Ambani Reliance Indusrties