scorecardresearch

Marico : मोतीलाल ओसवाल को मैरिको में दिख रहा 24% रिटर्न, FY26 में डबल डिजिट रेवेन्‍यू ग्रोथ की उम्‍मीद, ये 7 फैक्‍टर हैं वजह

Buy Marico : एफएमसीजी कंपनी मैरिको (Marico) के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज हाउस ने शेयर में  Buy रेटिंग देते हुए 775 रुपये का ऊंचा टारगेट प्राइस दिया है.

Buy Marico : एफएमसीजी कंपनी मैरिको (Marico) के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज हाउस ने शेयर में  Buy रेटिंग देते हुए 775 रुपये का ऊंचा टारगेट प्राइस दिया है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Tata Investment Stock Price, Tata Investment Stock Split, Tata Investment Stock on Record High, Stock Split in 1:10 Ratio, Investor Insights, Trading Alert, Tata Group Stock, Investment Opportunity in Tata Group, Tata Investment Shareholder Benefits

Marico Outlook : कंपनी अपने पोर्टफोलियो में लगातार बाजार हिस्सेदारी में बढ़ोतरी, फूड और प्रीमियम पर्सनल केयर में तेजी से ग्रोथ और अपने इंटरनेशनल बिजनेस में हेल्‍दी प्रदर्शन कर रही है. (Pixabay)

Marico Stock Price : एफएमसीजी कंपनी मैरिको (Marico) के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज हाउस ने शेयर में  Buy रेटिंग देते हुए 775 रुपये का ऊंचा टारगेट प्राइस दिया है. जबकि शेयर का करंट प्राइस 625 रुपये है. इस लिहाज से शेयर में ब्रोकरेज को 24 फीसदी रिटर्न की उम्‍मीद है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि एफएमसीजी (Fmcg) इंडस्‍ट्री में रिकवरी और डिमांड बेहतर हो रही है. ऐसे में कंपनी फाइनेंशियल ईयर 2026 में डबल डिजिट में रेवेन्‍यू ग्रोथ दिखा सकती है. बीते 6 महीने में शेयर में करीब 8 फीसदी गिरावट आई है. 

Also Read : Adani Enterprises : अडानी ग्रुप फ्लैगशिप स्‍टॉक पर जेफरीज ने दिया 3000 रुपये का टारगेट, इन 4 वजहों से 21% रैली की उम्‍मीद

Advertisment

मैरिको लगातार ग्रोथ के लिए मजबूत स्थिति में

मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) का कहना है कि मैरिको कई प्रमुख फैक्‍टर्स के चलते लगातार ग्रोथ के लिए अच्छी स्थिति में है. कंपनी अपने मुख्य पोर्टफोलियो में लगातार बाजार हिस्सेदारी में बढ़ोतरी, फूड और प्रीमियम पर्सनल केयर में तेजी से ग्रोथ और अपने इंटरनेशनल बिजनेस में हेल्‍दी प्रदर्शन कर रही है. इन सभी से FY25-26 में इसके रेवेन्‍यू ट्रैजेक्‍टरी को मजबूत करने की उम्मीद है. अपनी डिस्‍ट्रीब्‍यूशन का विस्तार करने के लिए, कंपनी ने प्रोजेक्ट SETU लॉन्च किया है, जो GT में अपनी सीधी पहुंच बढ़ाने के उद्देश्य से एक परिवर्तनकारी पहल है. यह परियोजना बाजार में पेनिट्रेशन को गहरा करके और देश भर में मैरिको की उपस्थिति को मजबूत कर ग्रोथ को बढ़ावा देने के लिए डिजाइन की गई है. इन रणनीतिक पहल के साथ, कंपनी लॉन्‍ग टर्म प्रॉफिटेबिलिटी सुनिश्चित करने और अपने बिजनेस पोर्टफोलियो में और डाइवर्सिफिकेशन लाने पर फोकस्‍ड है. 

Also Read : Mazagon Dock : पीएसयू डिफेंस स्‍टॉक ने 1 साल में दिया 180% रिटर्न, क्‍या अभी मझगांव डॉक में तेजी की बची है गुंजाइश?

मैरिको में ग्रोथ आने के पीछे ये 7 प्रमुख फैक्‍टर 

1. इंडस्‍ट्री में रिकवरी सुस्‍त, लेकिन स्‍टेबल. खासतौर से रूरल डिमांड में सुधार हो रहा है. वहीं अगली कुछ तिमाही में अर्बन डिमांड भी सुधरने की उम्‍मीद है. 

2. पैराशूट कोकोनट ऑयल (PCNO) से भविष्य में 5-7% वॉल्यूम ग्रोथ मिलने की उम्मीद है, जो मुख्य रूप से कोकोनट ऑयल सेगमेंट में लगातार लूज से ब्रांडेड कन्वर्जन के कारण संभव हो पाया है. 2QFY26 से कीमतों में बढ़ोतरी के साथ, वॉल्यूम-वैल्यू का गैप कम होने की उम्मीद है.

Also Read : Stocks to Buy : टेक्निकल चार्ट पर मजबूत दिख रहे हैं ये 3 स्‍टॉक, ब्रेकआउट के बाद 1 महीने में दे सकते हैं 16% तक रिटर्न

3. मैरिको के वैल्‍यू ऐडेड हेयर ऑयल वीएएचओ सेगमेंट में धीरे-धीरे सुधार आने की उम्मीद है. आने वाली तिमाहियों में आंवला कैटेगरी में अस्थिरता कम होने की उम्मीद है. मिड और प्रीमियम सेगमेंट का प्रदर्शन अच्छा है. 

4. अभी सफोला ब्रांड की सेल्‍स स्प्लिीट है, जिसमें 70 फीसदी ऑयल से और 30 फीसदी फूड प्रोडक्‍ट्स से आता है. हालांकि, मैरिको को उम्मीद है कि अगले 4-5 साल में फूड सेगमेंट, ब्रांड की बिक्री में 50 फीसदी का योगदान देगा, जो फूड प्रोडक्‍ट्स में 20-25% से अधिक की हायर सेल्‍स ग्रोथ से प्रेरित है. जबकि एडिबल ऑयल में मिड-हाई सिंगल डिजिट ग्रोथ दर्ज करने की संभावना है.

Also Read : Multibagger : बजाज फाइनेंस का शेयर रिकॉर्ड हाई पर, इस मल्टीबैगर पर कई दिग्गज ब्रोकरेज ने लगाया दांव, कितना है टारगेट?

5. न्‍यू एज बिजनेस मैरिको के लिए ग्रोथ का की ड्राइवर होगा. 

6. इंटरनेशनल बिजनेस स्थिर तरीके से ग्रोथ के रास्‍ते पर 

7. वैल्‍यू ऐडेड ऑफरिंग पर अधिक ध्यान देने के साथ डबल डिजिट में ग्रोथ की उम्‍मीद

(Disclaimer: स्‍टॉक पर सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार भी नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Motilal Oswal Fmcg Marico