/financial-express-hindi/media/media_files/2025/09/02/sbi-mutual-fund-equity-schemes-freepik-2025-09-02-12-18-11.jpg)
SBI AMC : एसबीआई म्यूचुअल फंड की हर इक्विटी स्कीम ने 5 साल में 15 फीसदी सालाना या ज्यादा रिटर्न दिया है. (Freepik)
SBI Mutual Fund : एसबीआई म्यूचुअल फंड की किसी भी इक्विटी स्कीम ने 5 साल में 15 फीसदी सालाना से नीचे रिटर्न नहीं दिया है. 5 साल के सबसे खराब परफॉर्मर इक्विटी स्कीम्स की लिस्ट देखें तो बॉटम 10 में मौजूद सभी स्कीम ने 5 साल में निवेशकों का पैसा कम से कम डबल कर दिया है. बॉटम 10 में शामिल स्कीम ने 5 साल के दौरान 15 से 25 फीसदी सालाना की दर से रिटर्न दिया है. इससे जहां एसबीआई म्यूचुअल फंड की इक्विटी स्कीम की मजबूती का अंदाजा लगा सकते हैं, वहीं ये आंकड़े इक्विटी म्यूचुअल फंड में लॉन्ग टर्म में मिलने वाले हाई रिटर्न के बेनेफिट भी बता रहे हैं. हमने जिन 10 स्कीम की जानकारी दी है, उनमें ईटीएफ को शामिल नहीं किया है.
Monthly Income : हर महीने खाते में आएंगे 50,000 रुपये, ये 3 सरकारी स्कीम कराएंगी रेगुलर इनकम
SBI MNC Fund
5 साल के रिटर्न चार्ट पर सबसे नीचे एसबीआई एमएनसी फंड है. इसका 5 साल का सीएजीआर 14.85 फीसदी रहा है. इसमें 1 लाख रुपये का निवेश 5 साल में पूरे 2 लाख रुपये बन गया.
इस फंड का कुल एसेट्स 31 जुलाई 2025 तक 6,194 करोड़ रुपये है. जबकि एक्सपेंस रेश्यो 31 अगस्त 2025 तक 1.24% है. इस फंड में कम से कम 5,000 रुपये लम्प सम और कम से कम 100 रुपये की SIP की जा सकती है.
SBI Nifty Index Fund
एसबीआई निफ्टी इंडेक्स फंड ने 5 साल में 17.59 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है. इसमें 1 लाख रुपये का निवेश 5 साल में 2.25 लाख रुपये हो गया.
इस फंड का कुल एसेट्स 31 जुलाई 2025 तक 10,009 करोड़ रुपये है. जबकि एक्सपेंस रेश्यो 31 अगस्त 2025 तक 0.19% है. इस फंड में कम से कम 5,000 रुपये लम्प सम और कम से कम 1,000 रुपये की SIP की जा सकती है.
SBI Equity Minimum Variance Fund
एसबीआई इक्विटी मिनिमम वेरिएंस फंड ने 5 साल में 17.88 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है. इसमें 1 लाख रुपये का निवेश 5 साल में 2.28 लाख रुपये हो गया.
इस फंड का कुल एसेट्स 31 जुलाई 2025 तक 224 करोड़ रुपये है. जबकि एक्सपेंस रेश्यो 31 अगस्त 2025 तक 0.42% है. इस फंड में कम से कम 5,000 रुपये लम्प सम और कम से कम 500 रुपये की SIP की जा सकती है.
SBI ESG Exclusionary Strategy
एसबीआई ईएसजी एक्सक्लूजनरी स्ट्रैटेजी फंड ने 5 साल में 18.18 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है. इसमें 1 लाख रुपये का निवेश 5 साल में 2.31 लाख रुपये हो गया.
इस फंड का कुल एसेट्स 31 जुलाई 2025 तक 5,666 करोड़ रुपये है. जबकि एक्सपेंस रेश्यो 31 अगस्त 2025 तक 1.34% है. इस फंड में कम से कम 1,000 रुपये लम्प सम और कम से कम 500 रुपये की SIP की जा सकती है.
SBI Flexicap Fund
एसबीआई फ्लेक्सी कैप फंड ने 5 साल में 18.66 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है. इसमें 1 लाख रुपये का निवेश 5 साल में 2.35 लाख रुपये हो गया.
इस फंड का कुल एसेट्स 31 जुलाई 2025 तक 22,117 करोड़ रुपये है. जबकि एक्सपेंस रेश्यो 31 अगस्त 2025 तक 0.85% है. इस फंड में कम से कम 1,000 रुपये लम्प सम और कम से कम 500 रुपये की SIP की जा सकती है.
SBI Large Cap Fund
एसबीआई लार्ज कैप फंड ने 5 साल में 19.24 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है. इसमें 1 लाख रुपये का निवेश 5 साल में 2.41 लाख रुपये हो गया.
इस फंड का कुल एसेट्स 31 जुलाई 2025 तक 53,030 करोड़ रुपये है. जबकि एक्सपेंस रेश्यो 31 अगस्त 2025 तक 0.81% है. इस फंड में कम से कम 5,000 रुपये लम्प सम और कम से कम 500 रुपये की SIP की जा सकती है.
SBI Focused Fund
एसबीआई फोकस्ड फंड ने 5 साल में 19.44 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है. इसमें 1 लाख रुपये का निवेश 5 साल में 2.43 लाख रुपये हो गया.
इस फंड का कुल एसेट्स 31 जुलाई 2025 तक 37,936 करोड़ रुपये है. जबकि एक्सपेंस रेश्यो 31 अगस्त 2025 तक 0.79% है. इस फंड में कम से कम 5,000 रुपये लम्प सम और कम से कम 500 रुपये की SIP की जा सकती है.
SBI Banking & Financial Services Fund
एसबीआई बैंकिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज फंड ने 5 साल में 21.76 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है. इसमें 1 लाख रुपये का निवेश 5 साल में 2.68 लाख रुपये हो गया.
इस फंड का कुल एसेट्स 31 जुलाई 2025 तक 8,450 करोड़ रुपये है. जबकि एक्सपेंस रेश्यो 31 अगस्त 2025 तक 0.77% है. इस फंड में कम से कम 5,000 रुपये लम्प सम और कम से कम 500 रुपये की SIP की जा सकती है.
SBI Healthcare Opportunities Fund
एसबीआई हेल्थकेयर अपॉर्च्यूनिटीज फंड ने 5 साल में 22.05 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है. इसमें 1 लाख रुपये का निवेश 5 साल में 2.71 लाख रुपये हो गया.
इस फंड का कुल एसेट्स 31 जुलाई 2025 तक 4,027 करोड़ रुपये है. जबकि एक्सपेंस रेश्यो 31 अगस्त 2025 तक 0.91% है. इस फंड में कम से कम 5,000 रुपये लम्प सम और कम से कम 500 रुपये की SIP की जा सकती है.
SBI Large & Midcap Fund
एसबीआई लार्ज एंड मिडकैप फंड ने 5 साल में 24.14 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है. इसमें 1 लाख रुपये का निवेश 5 साल में करीब 3 लाख रुपये हो गया.
इस फंड का कुल एसेट्स 31 जुलाई 2025 तक 33,348 करोड़ रुपये है. जबकि एक्सपेंस रेश्यो 31 अगस्त 2025 तक 0.75% है. इस फंड में कम से कम 5,000 रुपये लम्प सम और कम से कम 500 रुपये की SIP की जा सकती है.
(नोट : किसी भी इक्विटी फंड में पुराना रिटर्न आगे भी जारी रहेगा या नहीं, इसकी गारंटी नहीं है. यह भविष्य में कायम भी रह सकता है और नहीं भी. बाजार में जोखिम होती है, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की सलाह लें.)