/financial-express-hindi/media/media_files/2024/12/16/2bONcYFjJUZPW4voPcoX.jpg)
MobiKwik Systems Subscription : मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड का आईपीओ ओवरआल 125.69 गुना सब्सक्राइब हुआ है. (Image : company website)
MobiKwik Share Allotment and Latest GMP : डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड (MobiKwik Systems) के आईपीओ में आज 16 दिसंबर 2024 को शेयर अलॉटमेंट फाइनल होने की उम्मीद है. जिन निवेशकों ने आईपीओ में बोली लगाई है, उन्हें शेयर अलॉटमेंट का इंतजार होगा. इस आईपीओ को निवेशकों की ओर से शानदार रिस्पांस मिला है और यह ओवरआल 126 गुना के करीब सब्सक्राइब हुआ है. वहीं इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम इसके आईपीओ प्राइस की तुलना में 50 फीसदी से से भी ज्यादा कीमत पर लिस्ट होने का संकेत दे रहा है. आपने अगर अप्लाई किया है तो बीएसई और रजिस्ट्रार की वेबसाइट से अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं. स्टॉक की बीएसई और एनएसई पर लिस्टिंग 18 अक्टूबर को होगी.
Mobikwik IPO : निवेशकों का बंपर रिस्पांस
मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड का आईपीओ ओवरआल 125.69 गुना सब्सक्राइब हुआ है. आईपीओ में 10 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व था और यह ओवरआल 141.78 गुना भरा है. नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए आईपीओ में 15 फीसदी हिस्सा रिजर्व था और यह ओवरआल 114.7 गुना सब्सक्राइब हुआ है. जबकि क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए इसमें 75 फीसदी हिस्सा रिजर्व था और यह ओवरआल 125.82 गुना भरा है.
Mobikwik IPO GMP : 57%
वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड के आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में जबरदस्त क्रेज दिख रहा है. ग्रे मार्केट में कंपनी का अनलिस्टेड स्टॉक 160 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. अपर प्राइस बैंड 279 रुपये के लिहाज से यह प्रीमियम 57 फीसदी है. यह प्रीमियम संकेत दे रहा है कि कंपनी का स्टॉक अपने इश्यू प्राइस 279 रुपये की तुलना में 439 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. आईपीओ में बोली लगाने वालों को आज 16 दिसंबर 2024 को शेयर अलॉट होंगे, जबकि स्टॉक मार्केट में कंपनी का शेयर 18 दिसंबर को लिस्ट होगा.
शेयर अलॉटमेंट स्टेटस चेक: BSE की वेबसाइट से
इसके लिए पहले आपको BSE की वेबसाइट पर जाना होगा.
लिंक: bseindia.com/investors/appli_check.aspx
उसके बाद इक्विटी बॉक्स चेक करना होगा.
फिर आपको ड्रॉपडाउन में इश्यू का नाम One MobiKwik Systems Ltd डालना होगा.
उसके बाद आपको अपना एप्लीकेशन नंबर बॉक्स में टाइप करना होगा.
उसके बाद आपको अपने PAN नंबर की जानकारी देनी होगी.
अंत में आपको सर्च बटन पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद पूरी जानकारी सामने आ जाएगी.
शेयर अलॉटमेंट स्टेटस चेक: रजिस्ट्रार की वेबसाइट से
Link Intime इस इश्यू की रजिस्ट्रार है.इस आईपीओ के लिए रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर जाना होगा.
इस आईपीओ के लिए रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर जाना होगा.
लिंक: https://linkintime.co.in/initial_offer
ड्रॉपडाउन में कंपनी का नाम One MobiKwik Systems Ltd टाइप करें.
इसके बाद बॉक्स में PAN नंबर, एप्लीकेशन नंबर या डिपॉजिटरी/क्लाइंट ID डालें.
फिर कैप्चा डालकर सर्च बटन पर क्लिक करें. फिर आपको अपना स्टेटस पता चल जाएगा.
MobikWik Systems : कंपनी की ताकत
पॉजिटिव और सस्टेनेबल कंज्यूमर अनुभव प्रदान करने की कंपनी की विरासत के जरिए ग्रोथ को मजबूत बनाना.
कंपनी द्वारा डिस्ट्रीब्यूट किए गए लोन प्रोडक्ट्स का कुशल ऑपरेशनल मैनेजमेंट
ब्रांड पर बढ़ता भरोसा
बिजनेस के लिए टेक्नोलॉजी और प्रोडक्ट फर्स्ट अप्रोच
IPO Key Risks : प्रमुख रिस्क
प्लेटफॉर्म के खिलाफ सुरक्षा उल्लंघन और अटैक, और किसी भी संभावित उल्लंघन या व्यक्तिगत, गोपनीय और मालिकाना जानकारी की अन्यथा सुरक्षा करने में विफलता, कंपनी की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा सकती है. साथ ही कंपनी की वित्तीय स्थिति और ऑपरेशन के परिणामों पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकती है.
कंपनी फाइनेंशियल सर्विसेज बिजनेस सहित ग्रोथ के लेवल को बनाए रखने में सक्षम होगी या नहीं, यह सवाल हो सकता है. वहीं कंपनी का पिछले दिनों जो प्रदर्शन था, वह भविष्य में जारी रहेगा या नहीं, इसका संकेत नहीं है. साथ भविष्य के वित्तीय परिणामों का भी इंडीकेटर्स नहीं हो सकता है.