/financial-express-hindi/media/media_files/kzTf2xPbGSZFVb7rkg0p.jpg)
Stock Marker Alert: साल 2023 में सालाना बेसिस पर 20 फीसदी बढ़ने के बाद साल 2024 में अबतक निफ्टी अलर्ट दिख रहा है. (Pixabay)
Mutual Funs Shopping List: साल 2023 में सालाना बेसिस पर 20 फीसदी बढ़ने के बाद साल 2024 में अबतक निफ्टी अलर्ट दिख रहा है. जनवरी 2024 में पूरे महीने शेयर बाजार में उतार चढ़ाव देखने को मिला है और इंडेक्स में हाई लेवल और लो लेवल के बीच करीब 1000 अंकों का गैप दिखा. जनवरी में रिकॉर्ड हाई बनाने के बाद निफ्टी मंथली बेसिस पर फ्लैट बंद हुआ. जनवरी 2024 में FII ने फरवरी 2023 के बाद से सबसे ज्यादा बिकवाली की और 310 करोड़ डॉलर का आउटफ्लो दिखा. जबकि DIIs लगातार छठें महीने नेट बायर्स रहे और उन्होंने जनवरी 2024 में 320 करोड़ डॉलर का इनफ्लो किया. इस बीच म्यूचुअल फंड्स ने भी अपनी स्टॉक स्ट्रैटेजी में कुछ बदलाव किया. म्यूचुअल फंड्स (Mutual Funds) का भरोसा कुछ सेक्टर और शेयरों (Mutual Funds Stock Strategy) पर बढ़ा, वहीं कुछ सेक्टर के शेयरों से उन्होंने पैसे निकाल लिए. ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने इस बारे में अपनी एक रिपोर्ट जारी की है.
अडानी एंटरप्राइजेज: हिंडनबर्ग की मार के बाद 200% चढ़ा स्टॉक, जेफरीज ने दिया 3800 रु का टारगेट
एसेट टंडर मैनेजमेंट: 52.7 लाख करोड़
म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का कुल एसेट अंडर मैनेजमेंट जनवरी 2024 में मंथली बेसिस पर 3.9 फीसदी बढ़कर 52.7 लाख करोड़ रुपये के नए हाई पर पहुंच गया. इक्विटी का मंथली बेसिस पर एयूएम 75800 करोड़ बढ़ा तो लिक्विड फंड का एयूएम 63900 करोड़ बढ़ा. इनकम फंड के एयूएम में 21800 करोड़, बैलेंस्ड फंड के एयूएम में 19300 करोड़ और आर्बिट्राज फंड के एयूएम में 9900 करोड़ की बढ़ोतरी देखने को मिली.
SIPs पर भरोसा कायम
जनवरी 2024 में डोमेस्टिक म्यूचुअल फंड्स के लिए इक्विटी एयूएम (ELSS और इंडेक्स फंड सहित) मंथली बेसिस पर 3.2% बढ़कर 24.6 लाख करोड़ रहा है. रीडेम्पशन मंथली बेसिस पर 17.4 फीसदी घटकर 32100 करोड़ रहा. इक्विटी स्कीम की बिक्री मंथली बेसिस पर 0.5 फीसदी मामूली बढ़कर 56800 करोड़ रही. नेट इनफ्लो मंथली बेसिस पर 17700 करोड़ से बढ़कर 24700 करोड़ हो गया. जनवरी 2024 में सिस्टमैटिक् इन्वेस्टमेंट प्लान (SIPs) के जरिए आने वाला निवेश मंथली बेसिस पर 7 फीसदी और सालाना बेसिस पर 36 फीसदी बढ़कर रिकॉर्ड 18840 करोड़ रहा.
FD vs PPF vs Gold vs Equity: 10, 20, 30 साल में स्मॉल सेविंग्स पर भारी पड़ा गोल्ड, इक्विटी को टक्कर
म्यूचुअल फंड ने किन सेक्टर में बढ़ाया अलोकेशन
जनवरी 2024 में म्यूचुअल फंड ने MoM बेसिस पर जिन सेक्टर पर अलोकेशन बढ़ाया (Mutual Funs Buying List) है, उनमें ऑयल एंड गैस, हेल्थकेयर, पीएसयू बैंक, टेलिकॉम, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल्स और रियल एस्टेट शामिल हैं. जबकि प्राइवेट बैंक, कंज्यूमर, मेटल्स, रिटेल, केमिकल्स, टेक्सटाइल्स और मीडिया सेक्टर में टेज मॉडरेट रहा है.
# ऑयल एंड गैस में वेटेज 8 महीने के हाई 6.4 फीसदी पर पहुंच गया और जनवरी 2024 में इसमें मंथली बेकिसस पर 60bp और सालाना बेसिस पर 10bp ग्रोथ रही.
# हेल्थकेयर पर वेटेज 29 महीने के हाई 7.3 फीसदी पर पहुंच गया. इसमें 40bp MoM और 100bp YoY ग्रोथ रही.
# प्राइवेट बैंक वेटेज लगातार 7वें महीने मॉडरेट हुआ और यह 17.1 फीसदी रहा. इसमें -110bp MoM और -160bp YoY गिरावट रही.
# कंज्यूमर सेक्टर में वेटेज घटकर 6.1 फीसदी रह गया. इसमें -40bp MoM और -70bp YoY गिरावट रही.
टॉप 10 स्टॉक: जिनमें बढ़ा निवेश
RIL
Bharti Airtel
Infosys
Sun Pharma
ONGC
HCL Tech
Coal India
Power Grid Corporation
Maruti Suzuki
PFC
SIP+SWP की डबल स्ट्रैटेजी: 60 के बाद होगा ठाठ, हर महीने मिलेगी मोटी रकम
टॉप 10 स्टॉक: जिनमें घटा निवेश
HDFC Bank
Zee Entertainment
HUL
Bajaj Finance
M&M
LTIMindtree
ITC
Chola Investment
Axis Bank
Avenue Supermarts