/financial-express-hindi/media/media_files/2024/10/23/RLzm5oOLLcXtweY4j1Af.jpg)
Investors Lose Wealth : ऑनलाइन गेमिंग को कंट्रोल करने वाला कानून पास होने के बाद से नजारा टेक्नोलॉजी के शेयरों में भारी गिरावट है. (Pixabay)
Nazara Technologies Stock Price : नजारा टेक्नोलॉजीज के शेयरों में आज 25 अगस्त को भी भारी गिरावट है. शेयर करीब 12 फीसदी टूटकर 1,016 रुपये के भाव पर आ गया है. 19 अगस्त 2025 को शेयर 1,393 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा था. यानी 5 दिनों में यह शेयर करीब 26% टूट चुका है. ऑनलाइन गेमिंग को कंट्रोल करने वाला कानून पास होने के बाद से नजारा टेक्नोलॉजी के शेयरों में भारी गिरावट है.
5 दिनों में मार्केट कैप 3,200 करोड़ घटा
शेयर में गिरावट के बीच नजारा टेक के मार्केट कैप में भी भारी गिरावट है. शेयर जब 1,393 रुपये पर था तो मार्केट कैप 12,900 करोड़ रुपये के करीब था. जबकि आज यानी 25 अगस्त को मार्केट कैप घटकर 9,641 रुपये पर आ गया है. इस तरह से 3 दिनों में निवेशकों के करीब 3,200 करोड़ रुपये डूब गए.
रेखा झुनझुनवाला ने Nazara Tech के शेयर बेचकर बचा लिए करोड़ों, मास्टर स्ट्रोक या इनसाइडर ट्रेडिंग?
इन दिग्गज निवेशकों के पास बड़ी हिस्सेदारी
नजारा टेक में मधुसूमन केला ने करीब 1.18 फीसदी हिस्सेदारी है यानी उनके पास कंपनी के 10.96 लाख शेयर हैं. वहीं कामत एसोसिएट के जरिए निखिल कामत के पास 1.62 फीसदी हिस्सेदारी है, यानी उनके पास कंपनी के 15.05 लाख शेयर हैं. FIIs की कंपनी अभी 12.98% और DIIs की 9.80% हिस्सेदारी है.
झुनझुनवाला पोर्टफोलियो में अब कंपनी के एक भी शेयर नहीं
रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) ने नजारा टेक में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी है. उन्होंने जून तिमाही में 3 बार में अपनी हिस्सेदारी बेची. मार्च तिमाही में उनके पास कंपनी के 61.8 लाख शेयर थे. यानी उनकी कंपनी में 7.1% हिस्सेदारी थी.
कंपनी के साथ पॉजिटिव और कंसर्न
कंपनी पर लगभग कोई कर्ज नहीं है. पिछले 5 सालों में कंपनी ने 110% की औसत सालाना मुनाफा वृद्धि (CAGR) दी है. हालांकि स्टॉक अपनी बुक वैल्यू से 3.14 गुना पर ट्रेड हो रहा है. कंपनी लगातार मुनाफा दिखा रही है, लेकिन डिविडेंड नहीं दे रही है. प्रमोटर की हिस्सेदारी कम 8.31% है. पिछले 3 सालों में कंपनी का रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE) सिर्फ 3.52% रहा है.