scorecardresearch

Nazara Tech : 5 दिन में निवेशकों के 3,000 करोड़ से ज्यादा डूबे, लेकिन इन दिग्गज निवेशकों का भरोसा कायम

Nazara Tech Stock : शेयर में गिरावट के बीच नजारा टेक के मार्केट कैप में भी भारी गिरावट है. शेयर जब 1,393 रुपये पर था तो मार्केट कैप 12,900 करोड़ रुपये था. जबकि 25 अगस्त को मार्केट कैप घटकर 9,641 रुपये पर आ गया

Nazara Tech Stock : शेयर में गिरावट के बीच नजारा टेक के मार्केट कैप में भी भारी गिरावट है. शेयर जब 1,393 रुपये पर था तो मार्केट कैप 12,900 करोड़ रुपये था. जबकि 25 अगस्त को मार्केट कैप घटकर 9,641 रुपये पर आ गया

author-image
Sushil Tripathi
New Update
nazara technologies, nazara tech stock price, nazara tech market cap, investors loses wealth in nazara tech, online gaming bill, rekha jhunjhunwala stake sell in nazara tech, नजारा टेक्नोलॉजी

Investors Lose Wealth : ऑनलाइन गेमिंग को कंट्रोल करने वाला कानून पास होने के बाद से नजारा टेक्नोलॉजी के शेयरों में भारी गिरावट है. (Pixabay)

Nazara Technologies Stock Price : नजारा टेक्नोलॉजीज के शेयरों में आज 25 अगस्त को भी भारी गिरावट है. शेयर करीब 12 फीसदी टूटकर 1,016 रुपये के भाव पर आ गया है. 19 अगस्त 2025 को शेयर 1,393 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा था. यानी 5 दिनों में यह शेयर करीब 26% टूट चुका है. ऑनलाइन गेमिंग को कंट्रोल करने वाला कानून पास होने के बाद से नजारा टेक्नोलॉजी के शेयरों में भारी गिरावट है.

High Return : ये 3 स्‍टॉक दे सकते हैं 32 से 44% रिटर्न, मजबूत फंडामेंटल के चलते ब्रोकरेज ने लगाया दांव, आप लगाएंगे?

Advertisment

5 दिनों में मार्केट कैप 3,200 करोड़ घटा

शेयर में गिरावट के बीच नजारा टेक के मार्केट कैप में भी भारी गिरावट है. शेयर जब 1,393 रुपये पर था तो मार्केट कैप 12,900 करोड़ रुपये के करीब था. जबकि आज यानी 25 अगस्त को मार्केट कैप घटकर 9,641 रुपये पर आ गया है. इस तरह से 3 दिनों में निवेशकों के करीब 3,200 करोड़ रुपये डूब गए.

रेखा झुनझुनवाला ने Nazara Tech के शेयर बेचकर बचा लिए करोड़ों, मास्टर स्ट्रोक या इनसाइडर ट्रेडिंग?

इन दिग्गज निवेशकों के पास बड़ी हिस्सेदारी

नजारा टेक में मधुसूमन केला ने करीब 1.18 फीसदी हिस्सेदारी है यानी उनके पास कंपनी के 10.96 लाख शेयर हैं. वहीं कामत एसोसिएट के जरिए निखिल कामत के पास 1.62 फीसदी हिस्सेदारी है, यानी उनके पास कंपनी के 15.05 लाख शेयर हैं. FIIs की कंपनी अभी 12.98% और DIIs की 9.80% हिस्सेदारी है. 

Cheaper Stocks : 100 रुपये से सस्‍ते 3 स्‍टॉक दे सकते हैं 70% तक रिटर्न, कीमत पर नहीं वैल्‍यू पर करें फोकस

झुनझुनवाला पोर्टफोलियो में अब कंपनी के एक भी शेयर नहीं

रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) ने नजारा टेक में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी है. उन्होंने जून तिमाही में 3 बार में अपनी हिस्सेदारी बेची. मार्च तिमाही में उनके पास कंपनी के 61.8 लाख शेयर थे. यानी उनकी कंपनी में 7.1% हिस्सेदारी थी. 

HDFC Life, LIC, SBI Life, ICICI Pru के स्टॉक में कमाई का मौका, इंश्योरेंस सेक्टर में क्यों तेजी की उम्मीद

कंपनी के साथ पॉजिटिव और कंसर्न

कंपनी पर लगभग कोई कर्ज नहीं है. पिछले 5 सालों में कंपनी ने 110% की औसत सालाना मुनाफा वृद्धि (CAGR) दी है. हालांकि स्टॉक अपनी बुक वैल्यू से 3.14 गुना पर ट्रेड हो रहा है. कंपनी लगातार मुनाफा दिखा रही है, लेकिन डिविडेंड नहीं दे रही है. प्रमोटर की हिस्सेदारी कम 8.31% है. पिछले 3 सालों में कंपनी का रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE) सिर्फ 3.52% रहा है.

Rekha Jhunjhunwala Nazara Technologies