scorecardresearch

NSDL IPO : ग्रे मार्केट में 18% पहुंचा प्रीमियम, क्या 4,012 करोड़ के आईपीओ पर लगाएं दांव? प्राइस बैंड 760 से 800 रुपये

NSDL IPO : यह IPO पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) है, जिसमें कुल 5.01 करोड़ शेयर बेचे जाएंगे. कंपनी ने इसके लिए प्राइस बेंड 760 से 800 रुपये प्रति शेयर तय किया है. NSDL भारत की पहली और सबसे बड़ी डिपॉजिटरी है

NSDL IPO : यह IPO पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) है, जिसमें कुल 5.01 करोड़ शेयर बेचे जाएंगे. कंपनी ने इसके लिए प्राइस बेंड 760 से 800 रुपये प्रति शेयर तय किया है. NSDL भारत की पहली और सबसे बड़ी डिपॉजिटरी है

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Vikran Engineering, Vikran Engineering Listing on BSE and NSE, Vikran Engineering Stock Price,  IPO, Vikran Engineering Listing

NSDL IPO News : यह IPO पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) है, जिसमें कुल 5.01 करोड़ शेयर बेचे जाएंगे. (Freepik)

NSDL IPO Open : भारत की नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) का आईपीओ पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए 30 जुलाई को खुल गया है. इसमें 1 अगस्त 2025 तक निवेश किया जा सकता है. यह IPO पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) है, जिसमें कुल 5.01 करोड़ शेयर बेचे जाएंगे. कंपनी ने इसके लिए प्राइस बेंड 760 से 800 रुपये प्रति शेयर तय किया है. आईपीओ के पहले इसे लेकर ग्रे मार्केट में क्रेज देखने को मिल रहा है. 

GMP : ग्रे मार्केट प्रीमियम 18%

आईपीओ बाजार में NSDL को लेकर खासा उत्साह नजर आ रहा है. NSDL का अनलिस्‍टेड स्‍टॉक ग्रे मार्केट में 140 से 145 के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. यह अपर प्राइस बैंड 800 रुपये के लिहाज से करीब 18 फीसदी प्रीमियम है. यही ट्रेंड बरकरार रहा तो कंपनी का स्‍टॉक 800 रुपये के आईपीओ प्राइस की तुलना में 940 से 945 रुपये के बीच लिस्‍ट हो सकता है.

Advertisment

Also Read : आदित्य इंफोटेक IPO पर ब्रोकरेज बुलिश, कुछ घंटों में 100% सब्सक्राइब, क्‍या 1,300 करोड़ का इश्यू बनेगा मुनाफे का सौदा

OFS : कौन बेच रहा है शेयर

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया (NSE) 
भारतीय स्टेट बैंक (SBI)
एचडीएफसी बैंक 
आईडीबीआई बैंक 
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
एसयूयूटीआई (SUUTI) 

यह बिक्री, बाजार नियामक SEBI के उस नियम का पालन करते हुए की जा रही है, जिसमें कहा गया है कि कोई भी एकल संस्था मार्केट इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों (जैसे डिपॉजिटरी, स्टॉक एक्सचेंज) में 15% से अधिक हिस्सेदारी नहीं रख सकती.

Also Read : निवेश के लिए बेस्‍ट 3 पीएसयू बैंक स्‍टॉक, करंट प्राइस पर खरीदें तो मिल सकता है बेहतर रिटर्न

अभी किसकी कितनी हिस्सेदारी 

IDBI Bank: 26.1% हिस्सेदारी
NSE: 24%
HDFC Bank: 7.95%
SBI: लगभग 5%

NSDL : भारत की पहली और सबसे बड़ी डिपॉजिटरी

NSDL, भारत की पहली और सबसे बड़ी डिपॉजिटरी है, जो निवेशकों के शेयर और एसेट्स को इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म में सुरक्षित रखने का कार्य करती है. यह संस्था देश के पूंजी बाज़ार की पारदर्शिता, गति और सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. कंपनी ने जुलाई 2023 में आईपीओ के लिए ड्राफ्ट पेपर्स दाखिल किए थे, लेकिन अगस्त में यह प्रक्रिया रोक दी गई. बाद में अक्टूबर 2024 में SEBI से मंजूरी मिली और अब यह लिस्टिंग के लिए तैयार है.

Also Read : NFO : म्‍यूचुअल फंड की 8 नई स्‍कीम में निवेश का मौका, एक से बढ़कर एक थीम वाली इन स्‍कीम की क्या है खासियत

NSDL IPO पर ब्रोकरेज हाउस 

ब्रोकरेज हाउस आनंद राठी ने आईपीओ पर सब्सक्राइब रेटिंग दी है. ब्रोकरेज के अनुसार आईपीओ के अपर प्राइस बैंड पर कंपनी का P/E रेश्यो 46.6x है (FY25 की कमाई के आधार पर), और इसका मार्केट कैप 16,000 करोड़ रुपये होगा. आईपीओ के बाद कंपनी की रिटर्न ऑन नेट वर्थ (RoNW) 17.1% रहेगी. ब्रोकरेज के अनुसार वैल्युूएशन उचित है, इसे 'सब्सक्राइब' करने की सलाह है. 

Also Read : 5 साल में 350 से 500% एबसॉल्यूट रिटर्न, ये हैं मोतीलाल एएमसी की बेस्ट 5 स्कीम

NSDL का वित्तीय प्रदर्शन 

NSDL की ऑपरेशन से होने वाली कमाई FY23 में 1,021.99 करोड़ रुपये थी, जो FY24 में बढ़कर 1,268.24 करोड़ रुपये हो गई. FY25 में यह और बढ़कर 1,420.15 करोड़ रुपये पहुंच गई. कंपनी का नेट प्रॉफिट FY23 में 234.81 करोड़ रुपये से बढ़कर FY25 में 343.12 करोड़ रुपये हो गया.

(Disclaimer: आईपीओ में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दिए गए हैं. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

NSDL IPO