/financial-express-hindi/media/media_files/2024/12/12/ePB5B8bIFJXun7bVfd0s.jpg)
Inventurus Knowledge : कंपनी का क्लाइंट रिलेशन मजबूत है, जिसका 98 फीसदी से अधिक रेवेन्यू बार-बार आने वाले ग्राहकों से प्राप्त होता है. (Freepik)
Inventurus Knowledge Solutions IPO : दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) की निवेश वाली कंपनी इन्वेंचुरस नॉलेज सॉल्यूशंस लिमिटेड (Inventurus Knowledge Solutions) का आईपीओ (IPO) आज 12 दिसंबर 2024 को खुल गया है. इसमें 16 दिसंबर 2024 तक सब्सक्राइब किया जा सकता है. आईपीओ के जरिए कंपनी का प्लान 2498 करोड़ रुपये जुटाना है. आईपीओ के लिए कंपनी ने 1265-1329 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड फिक्स किया है. आईपीओ पूरी तरह से 2.82 करोड़ शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) है. इसमें कोई फ्रेश इक्विटी शेयर नहीं शामिल है. कंपनी हेल्थकेयर हेल्प सर्विस मुहैया कराती है.
GMP 31% पहुंचा
इन्वेंचुरस नॉलेज सॉल्यूशंस लिमिटेड को लेकर ग्रे मार्केट में खासी हलचल देखने को मिल रही है. कंपनी का अनलिस्टेड स्टॉक ग्रे मार्केट में 420 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. अपर प्राइस बैंड 1329 रुपये के लिहाज से यह प्रीमियम 31 फीसदी है. ग्रे मार्केट का यही ट्रेंड रहे तो यह स्टॉक 1329 रुपये के मुकाबले 1749 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. 17 दिसंबर को शेयरों का अलॉटमेंट होगा. जबकि 19 दिसंबर को कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे.
Swastika Investmart : लंबी अवधि के लिए करें सब्सक्राइब
ब्रोकरेज हाउस स्वास्तिका इन्वेस्टमार्ट ने Inventurus Knowledge के आईपीओ में लंबी अवधि के लिए सब्सक्राइब करने की सलाह दी है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि कंपनी ने ग्रोथ और मार्जिन में सुधार के साथ अच्छे वित्तीय प्रदर्शन का प्रदर्शन किया है. कंपनी आउटपेशेंट और इनपेशेंट केयर के लिए एक लीडिंग पार्टनर है, जिसका कोई लिस्टेड पियर्स नहीं है.
मेहता इक्विटीज : लंबी अवधि के लिए करें सब्सक्राइब
ब्रोकरेज हाउस मेहता इक्विटीज ने Inventurus Knowledge के आईपीओ में लंबी अवधि के लिए सब्सक्राइब करने की सलाह दी है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि रेवेन्यू ऑप्टिमाइजेशन, क्लिनिकल सपोर्ट, डिजिटल हेल्थ और EHR माइग्रेशन में सॉल्यूशंस को एंटिग्रेट करने में कंपनी की विशेषज्ञता के चलते यह हेल्थकेयर इकोसिस्टम में एक पसंदीदा भागीदार बन गया है. एक्विटी होल्डिंग्स के अधिग्रहण के बाद, कंपनी ने अपने कस्टमर बेस को FY2022 में 45 से बढ़ाकर सितंबर 2024 तक 778 कर दिया, जो मजबूत ग्रोथ और तालमेल को दिखाता है. ब्रोकरेज ने आईपीओ का वैल्युएशन वाजिब बताया है.
देवेन चोकसी रिसर्च : सब्सक्राइब
देवेन चोकसी रिसर्च ने Inventurus Knowledge के आईपीओ में सब्सक्राइब करने की सलाह दी है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि कंपनी रेवेन्यू साइकिल मैनेजमेंट (आरसीएम), टेलीहेल्थ और क्लिनिकल डेटा ऑप्टिमाइजेशन पर फोकस के साथ हेलथकेयर ऑपरेशंस और एनालिटिक्स में लीडरशिप पोजीशन पर है. आईकेएस स्केलेबल, कास्ट-एफिशिएंट और हाई-इंपैक्ट सॉल्यूशन प्रदान करने के लिए प्रॉप्रिएटरी टेक्नोलॉजी का लाभ उठाता है.
कंपनी का क्लाइंट रिलेशन मजबूत है, जिसका 98 फीसदी से अधिक रेवेन्यू बार-बार आने वाले ग्राहकों से प्राप्त होता है, जो इसकी 'लैंड एंड एक्सपैंड' रणनीति पर आधारित है. अमेरिकी हेल्थकेयर मार्केट की ग्रोथ ट्रैजेक्टरी, आउटसोर्स सर्विसेज पर बढ़ती निर्भरता के साथ मिलकर, आईकेएस के लिए महत्वपूर्ण विस्तार क्षमता प्रदान करता है.
IPO के बारे में
OFS में, Ashra Family Trust, आर्यमान झुनझुनवाला डिस्क्रिशनरी ट्रस्ट, आर्यवीर झुनझुनवाला डिस्क्रिशनरी ट्रस्ट और निष्ठा झुनझुनवाला डिस्क्रिशनरी ट्रस्ट भाग लेने वाले प्रमोटर्स हैं. ओएफएस में भाग लेने वाले व्यक्तिगत शेयरधारकों में जोसेफ बेनार्डेलो, गौतम चार, परमिंदर बोलिना, जेफरी फिलिप फ्रीमार्क, शेन सूइंग पेंग और बर्जिस मीनू देसाई शामिल हैं.
इन्वेंटुरस नॉलेज सॉल्यूशंस IPO में रिटेल निवेशक कम से कम एक लॉट में 11 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते हैं. अगर आप इश्यू के अपर प्राइज बैंड 1329 के हिसाब से 1 लॉट के लिए आवेदन करते हैं, तो इसके लिए कम से कम 14,619 रुपये का निवेश करना होगा. रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
(Disclaimer: शेयर पर व्यू या सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)