/financial-express-hindi/media/media_files/2025/05/22/aVJxyCh9WKhUMv3b9goA.jpg)
Oswal Pumps IPO allotment status : ओसवाल पंप्स के IPO में शेयर अलॉटमेंट शेयर अलॉटमेंट की प्रक्रिया 18 जून को पूरी होने की उम्मीद है. (Image: Pixabay)
Oswal Pumps IPO Share Allotment Status : अगर आपने ओसवाल पंप्स के IPO में शेयर अलॉटमेंट के लिए बिड किया था, तो आपका इंतजार खत्म होने वाला है. यह इश्यू 13 जून को खुला था और 17 जून को बंद हुआ था. अब 18 जून को शेयर अलॉटमेंट की प्रक्रिया पूरी होने की उम्मीद है. ओसवाल पंप्स IPO में जारी कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 20 जून को NSE और BSE दोनों पर होगी. इस IPO के लिए प्राइस बैंड 614 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था. आइए जानते हैं कि आप अपना IPO अलॉटमेंट स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक कर सकते हैं.
BSE वेबसाइट के जरिए ऐसे चेक करें Oswal IPO अलॉटमेंट
सबसे पहले BSE की वेबसाइट bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर जाएं.
‘Issue Type’ में ‘Equity’ चुनें.
‘Issue Name’ की ड्रॉपडाउन लिस्ट से ‘Oswal Pumps IPO’ सेलेक्ट करें.
अपना Application Number या PAN नंबर दर्ज करें.
कैप्चा को वेरिफाई करें और ‘Search’ पर क्लिक करें.
NSE वेबसाइट पर ऐसे पता करें अलॉटमेंट स्टेटस
NSE के IPO एप्लीकेशन ट्रैकिंग पेज nseindia.com/invest/check-application-status पर जाएं.
वहां ‘Equity and SME IPO Bid Details’ पर क्लिक करें.
लिस्ट में से ‘Oswal Pumps IPO’ चुनें.
Application Number और PAN जैसी डिटेल्स भरें.
सबमिट करने पर आपको अलॉटमेंट स्टेटस दिखेगा.
रजिस्ट्रार MUFG Intime की वेबसाइट से चेक करें
- MUFG Intime की आधिकारिक वेबसाइट linkintime.co.in पर जाएं.
- Oswal Pumps IPO’ को सेलेक्ट करें.
- PAN, एप्लीकेशन नंबर, DP ID/Client ID या बैंक अकाउंट नंबर में से कोई एक जानकारी भरें.
- फिर ‘Search’ बटन पर क्लिक करके अपना अलॉटमेंट स्टेटस जानें.
IPO सब्सक्रिप्शन में कैसा रहा रिस्पॉन्स
Oswal Pumps IPO को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. सब्सक्रिप्शन खत्म होने तक इस इश्यू को 34.42 गुना सब्सक्राइब किया गया. अलग-अलग कैटेगरी के निवेशकों का सब्सक्रिप्शन इस प्रकार था :
QIBs (Qualified Institutional Buyers): 88.08 गुना
NIIs (Non-Institutional Investors): 36.70 गुना
रिटेल निवेशक: 3.60 गुना
इससे साफ है कि इस IPO को हर कैटेगरी से भरपूर रिस्पॉन्स मिला है.
Oswal IPO का ग्रे मार्केट में हाल
Oswal Pumps IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) फिलहाल करीब 60 रुपये चल रहा है. इसका मतलब है कि लिस्टिंग प्राइस संभावित रूप से 674 रुपये के आसपास हो सकता है. यह 614 रुपये के इश्यू प्राइस से लगभग 9.77% का संभावित प्रॉफिट दर्शाता है.
हालांकि, यह GMP अनौपचारिक होता है और लिस्टिंग के समय असली प्रदर्शन इससे अलग भी हो सकता है.
Oswal Pumps IPO के जरूरी डिटेल्स
यह IPO 13 जून से 17 जून तक खुला था. कंपनी का लक्ष्य इस पब्लिक इश्यू के जरिए 1,387.34 करोड़ रुपये जुटाने का था. आईपीओ में 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले शेयर का इश्यू प्राइस 614 रुपये तय किया गया था.
इस आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स (Book Running Lead Managers - BRLMs) में IIFL कैपिटल सर्विसेज, एक्सिस कैपिटल (Axis Capital), CLSA इंडिया, JM फाइनेंशियल और नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट (Nuvama Wealth Management) शामिल हैं. MUFG Intime इस इश्यू का रजिस्ट्रार है. GMP को संकेत मानें, तो इस आईपीओ में लिस्टिंग गेन की उम्मीद की जा रही है, लेकिन वाकई क्या होगा, यह बाजार की चाल से तय होगा.
(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का मकसद सिर्फ जानकारी देना है. निवेश की सिफारिश करना नहीं. निवेश के फैसले अपने निवेश सलाहकार की राय लेकर ही करें.)