scorecardresearch

PayTM का स्टॉक 275 रु तक होगा कमजोर! विजय शेयर शर्मा PPBL बोर्ड से हटे, ब्रोकरेज ने दी अंडरपरफॉर्म रेटिंग

PayTM Share Today: ऑनलाइन पेमेंट प्‍लेटफॉर्म पेटीएम के ऑपरेटर One 97 Communications के शेयरों में आज मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिल रहा है. आज शेयर हल्की बढ़त के साथ 437 रुपये पर ट्रेड कर रहा है

PayTM Share Today: ऑनलाइन पेमेंट प्‍लेटफॉर्म पेटीएम के ऑपरेटर One 97 Communications के शेयरों में आज मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिल रहा है. आज शेयर हल्की बढ़त के साथ 437 रुपये पर ट्रेड कर रहा है

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Paytm These Facilities Will Continue

Paytm Target Price: ब्रोकरेज हाउस मैक्‍वेरी ने पेटीएम के स्‍टॉक पर ‘अंडरपरफॉर्म’ रेटिंग दी है और 275 रुपये का लो टारगेट दिया है. (Reuters)

Paytm Stock Price Today: ऑनलाइन पेमेंट प्‍लेटफॉर्म पेटीएम (PayTM) के ऑपरेटर One 97 Communications के शेयरों में आज मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिल रहा है. आज शेयर हल्की बढ़त के साथ 437 रुपये पर ट्रेड कर रहा है, जबकि सोमवार को यह 428 रुपये पर बंद हुआ था. फिलहाल आज पेटीएम का शेयर फोकस में है. विजय शेखर शर्मा (Vijay Shekhar Sharma) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (Paytm Payments Bank) के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया है. कंपनी में उनकी 51 फीसदी हिस्सेदारी है. वहीं उनके इस्तीफे के बाद बैंक के बोर्ड का पुनर्गठन भी किया गया है. इन सभी डेवलपमेंट के बाद ब्रोकरेज हाउस मैक्वेरी ने शेयर का टारगेट घटाकर 275 रुपये कर दिया है, जो करंट प्राइस से 35 फीसदी नीचे है. 

Stock Tips: 20 से 30 दिन के लिए करना है निवेश, 1 लाख अभी लगाएं तो मिल सकता है 21000 रु फायदा

रिकॉर्ड हाई से 57 फीसदी टूटा स्टॉक

Advertisment

आरबीआई द्वारा पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर कुछ बैन लगाए जाने के बाद से पेटीएम के शेयरों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. हालत यह है कि स्टॉक अपने 1 साल के हाई से करीब 57 फीसदी नीचे आ चुका है. 20 अक्टूबर 2023 में पेटीएम का स्टॉक 998 रुपये के भाव पर पहुंच गया था, जो सोमवार यानी 26 फरवरी 2024 को 428 रुपये पर बंद हुआ. वहीं ब्रोकरेज का नया टारगेट देखें तो अभी यह 275 रुपये तक नीचे जा सकता है.

आम चुनावों के पहले इन स्‍टॉक्‍स में आती है तेजी, 3 महीने में 146% तक हुए हैं मजबूत, चेक करें फुल लिस्‍ट

‘अंडरपरफॉर्म’ रेटिंग

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ब्रोकरेज हाउस मैक्‍वेरी (Macquarie) ने पेटीएम के स्‍टॉक पर ‘अंडरपरफॉर्म’ रेटिंग दी है और 275 रुपये का लो टारगेट दिया है. यानी शेयर अपने करंट प्राइस से भी 35 फीसदी और नीचे जा सकता है. बता दें कि जबसे आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर कुछ प्रतिबंध लगाए हैं, तबसे शेयर में अच्‍छी खासी गिरावट आ चुकी है. ब्रोकरेज के अनुसार, विजय शेखर शर्मा ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया है. वह अपने इस कदम के जरिए रेगुलेटर को यह संदेश देने की कोशिश में हैं कि वह पेटीएम पेमेंट्स बैंक का कंट्रोल छोड़ना चाहते हैं. फिलहाल पेटीएम पेमेंट्स बैंक की 51 फीसदी हिस्सेदारी उन्हीं के पास है. ब्रोकरेज के अनुसार अगर पेटीएम पेमेंट्स बैंक को संचालन करने की अनुमति दी जाती है, तो यह पेटीएम के लिए एडिशनल प्रॉफिबेलिटी प्रदान करेगा. वित्त वर्ष 2023 में 2.44 करोड़ रुपये का मुनाफा दिखाया गया है. हालांकि, ब्रोकरेज का यह भी कहा है कि उन्हें उम्मीद नहीं है कि आरबीआई पेटीएम और पेटीएम पेमेंट्स बैंक के बीच किसी भी संबंधित-पक्ष लेनदेन को अधिकृत करेगा.

Nvidia: दुनियाभर में टॉप ट्रेंडिंग बना ये स्टॉक, 1 साल में 235% रिटर्न, भारतीय निवेशक भी लगा सकते हैं पैसा

बोर्ड ऑफ डायरेक्‍टर्स में कौन शामिल

पेटीएम ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि पीपीबीएल ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व चेयरमैन श्रीनिवासन श्रीधर, रिटायर्ड आईएएस अधिकारी देबेंद्रनाथ सारंगी, बैंक ऑफ बड़ौदा के पूर्व कार्यकारी निदेशक अशोक कुमार गर्ग और पूर्व आईएएस अधिकारी रजनी सेखरी सिब्बल की नियुक्ति के साथ अपने निदेशक मंडल का पुनर्गठन किया है. इसमें कहा गया है कि ये सभी हाल ही में स्वतंत्र निदेशक के रूप में शामिल हुए हैं. पेटीएम ब्रांड का स्वामित्व वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (ओसीएल) के पास है. कंपनी ने अलग से दी गई सूचना में कहा कि विजय शेखर शर्मा ने भी इस बदलाव को लेकर पेटीएम पेमेंट्स बैंक के निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया है. पीपीबीएल ने सूचित किया है कि वह नये चेयरमैन की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करेगा. वहीं पीपीबीएल के आने वाले समय के कारोबार की देखरेख पुनर्गठित निदेशक मंडल करेगा.

गोल्‍डमैन सैक्‍स ने SBI, ICICI Bank सहित इन बैंकिंग स्‍टॉक्‍स की घटाई रेटिंग, HDFC Bank में 33% रिटर्न का अनुमान

बता दें कि  विजय शेखर शर्मा ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (पीपीबीएल) के अंशकालिक गैर-कार्यकारी चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया है. इसके साथ ही बैंक के निदेशक मंडल को पुनर्गठित किया गया है. बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने नियमों का अनुपालन नहीं करने के लिए पेटीएम पेमेंट्स बैंक (पीपीबीएल) को 15 मार्च के बाद ग्राहकों से कोई भी नई जमा राशि या ‘टॉप अप’ स्वीकार करने से रोक दिया है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Paytm Payments Bank One 97 Communications Paytm Stock Price Vijay Shekhar Sharma