/financial-express-hindi/media/media_files/ihKfhz2iXN2KShQYVnz4.jpg)
Paytm : One97 Communications मैनेजमेंट को उम्मीद है कि अगली तिमाही में PAT पॉजिटिव हो जाएगा. (Reuters)
Paytm Stock Price Today : आज पेटीएम (Paytm) के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. आज शेयर 10 फीसदी मजबूत होकर 815 रुपये से 892 रुपये पर पहुंच गया है. यह स्टॉक 1 साल में 161 फीसदी मजबूत हुआ है. पेटीएम ने 6 मई को अपने मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए हैं. कंपनी अपना तिमाही घाटा कम करने में कामयाब रही है. रिजल्ट के बाद अलग अलग ब्रोकरेज हाउस की निवेश को लेकर अलग अलग सलाह है. हालांकि ज्यादातर शेयर को लेकर पॉजिटिव हैं और इस पर 1200 रुपये तक का टारगेट प्राइस दिया है.
अगली तिमाही में PAT पॉजिटिव?
ब्रोकरेज हाउस जेएम फाइनेंशियल का कहना है कि पेटीएम (One 97 Communications) ने मार्च तिमाही में 19.1 बिलियन रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया, जो पिछली तिमाही से 5 फीसदी ज्यादा है. इसमें 700 मिलियन रुपये का बेनेफिट UPI इंसेंटिव से मिला है. UPI इंसेंटिव को छोड़कर भी कंपनी ने 1 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की, जबकि यह तिमाही आमतौर पर कमजोर रहती है. पेमेन्ट्स GMV (ग्रॉस मर्चेंडाइज वैल्यू) पिछले तिमाही के मुकाबले स्थिर रहा है.
फाइनेंशियल सर्विसेज की बात करें तो मर्चेंट लोन के जरिए करीब 9% की मजबूत ग्रोथ दर्ज हुई. मार्केटिंग सर्विसेज पिछली तिमाही के मुकाबले स्थिर रही, क्योंकि 3Q में सीजनल पीक देखा गया था. फाइनेंशियल सर्विसेज से अधिक रेवेन्यू के कारण कांट्रीब्यूशन मार्जिन (CM) में 200 बेसिस प्वॉइंट का सुधार हुआ (UPI इंसेंटिव को छोड़कर).
एडजस्टेड EBITDA मार्जिन इस तिमाही में 4.2% रहा, जो पिछली तिमाही से +641bps बेहतर है. हालांकि एडजस्टेड PAT लॉस घटकर INR 224 बिलियन रुपये रहा, जिसमें 5.2 बिलियन रुपये का एकमुश्त खर्च (CEO द्वारा स्वेच्छा से छोड़े गए ESOPs के कारण) शामिल है. मैनेजमेंट को उम्मीद है कि अगली तिमाही में PAT पॉजिटिव हो जाएगा. ब्रोकरेज ने शेयर में BUY रेटिंग देते हुए मार्च 2026 तक के लिए पेटीएम का टारगेट प्राइस 1,070 रुपये तय किया है.
Also Read : Yes Bank : तो बिक जाएगा येस बैंक, जापान की ये कंपनी कंट्रोल हासिल करने के बहुत करीब
डिस्बर्समेंट रिकवरी सही दिशा में
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने पेटीएम के शेयर पर न्यूट्रल रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 870 रुपये रखा है. हालांकि यह टारगेट आज के ही तेजी में क्रॉस पूरा हो गया है. पेटीएम ने FY25 में अपने बिजनेस में सुधार दर्ज किया. मर्चेंट लोन में हेल्दी लोन डिस्बर्समेंट के कारण डिस्बर्समेंट रिकवरी सही दिशा में है. GMV (ग्रॉस मर्चेंडाइज वैल्यू) में भी स्थिर सुधार देखा गया. की बिजनेस मेट्रिक्स में सुधार जारी है. उम्मीद है कि यह स्थिर बिजनेस रिकवरी FY25-27 के दौरान 29% की रेवेन्यू CAGR (कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट) तक ले जाएगा.
कांट्रीब्यूशन मार्जिन 56.1% (UPI इंसेंटिव को छोड़कर 54.4%) तक बढ़ा, जो कास्ट कंट्रोल के कारण संभव हुआ. कंपनी की मजबूत कैश पोजिशन और ग्लोबल मार्केट की खोज निवेशकों के लिए भरोसा बढ़ाती है. UPI पर MDR (मर्चेंट डिस्काउंट रेट) की संभावित शुरुआत से पेटीएम की आय में बड़ा उछाल आने की उम्मीद है. इससे कंज्यूमर पेमेंट सेग्मेंट में कंपनी की बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने में मदद मिलेगी.
इनके अलावा ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने पेटीएम पर Buy रेटिंग के साथ 1,100 रुपये (पहले 950 रुपये) का नया टारगेट प्राइस दिया है. जेफरीज का कहनास है कि पेटीएम मैनेजमेंट ने कैश बर्न को काफी हद तक कम किया है और FY26 तक EBITDA स्तर पर प्रॉफिटेबिलिटी हासिल करने का मार्गदर्शन दिया है. बर्नस्टीन ने शेयर पर आउटपरफॉर्म रेटिंग के साथ 1,100 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. वहीं दोलत कैपिटल ने शेयर में 1,200 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदारी की सलाह दी है.
(Disclaimer: स्टॉक पर सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दिए गए हैं. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)