/financial-express-hindi/media/media_files/BgZILeknFz3tilCciwKq.jpg)
IPO Alert : अपने इनोवेटिव सॉल्यूशंस, मजबूत वित्तीय प्रदर्शन और क्वालिटी पर ध्यान देने के साथ, क्वाड्रेंट लगातार ग्रोथ के लिए अच्छी स्थिति में है. Photograph: (Pixabay)
Quadrant Future Tek IPO Gets High Subscription : क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक लिमिटेड के आईपीओ (Quadrant Future Tek IPO) को निवेशकों ने खूब भाव दिया है. यह आईपीओ अपने तीसरे और आखिरी दिन शाम 4 बजे तक 194 गुना सब्सक्राइब हो चुका है. आईपीओ में 55 लाख के बदले 106 करोड़ शेयर के लिए अब तक बोली मिल चुकी है. वहीं इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम इसके हाई लिस्टिंग गेंस का संकेत दे रहा है. ऐसे में निवेशकों को 10 जनवरी 2025 को शेयर अलॉटमेंट का इंतजार रहेगा. कंपनी का स्टॉक 14 जनवरी को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे.
Subscription Status : 193 गुना सब्सक्राइब
क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक लिमिटेड के आईपीओ को निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिल रहा है. यह आईपीओ अपने आखिरी दिन शामि 4 बजे तक करीब 194 गुना सब्सक्राइब हो चुका है. इसमें करीब 75 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व है और यह अबतक 138.45 गुना भरा है. इसमें करीब 10 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व है और यह अबतक 245.82 गुना भर चुका है. जबकि शेष 15 फीसदी हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व है और यह अबतक 266.8 गुना भरा है.
Quadrant Future Tek : GMP
क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक लिमिटेड के आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में खासा क्रेज बना हुआ है. ग्रे मार्केट में कंपनी का अनलिस्टेड स्टॉक 210 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. यह अपर प्राइस बैंड 290 रुपये के लिहाज से 72 फीसदी प्रीमियम है. मौजूदा जीएमपी के संकेत देखें तो 290 रुपये आईपीओ प्राइस की तुलना में यह स्टॉक 500 रुपये के भाव पर लिस्ट हो सकता है.
कंपनी का कैसा है आउटलुक
ब्रोकरेज हाउस SBI Securities का कहना है कि इंडस्ट्री फोरकास्ट भारतीय स्पेशिएलिटी केबल और ट्रेन कंट्रोल सिस्टम मार्केट के लिए मजबूत ग्रोथ का संकेत देता है, जो कि CY24E-CY30E अवधि से 9.8% और 12.7% की CAGR पर विस्तार करने का अनुमान है. इसके अलावा, KAVACH प्रदान करने के लिए रेलटेल कॉर्प के साथ स्ट्रैटेजिक MoU और चित्तरंजन लोकोमोटिव वर्क्स (CLW) से हाल ही में 978.6 करोड़ रुपये का ऑर्डर जीतना, कंपनी की प्रमुख OEM के रूप में स्थिति को मजबूत करता है.
ब्रोकरेज हाउस केनरा बैंक सिक्योरिटीज का कहना है कि क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक (क्यूएफटीएल) ने स्पेशियलाइज्ड केबल निर्माण में डाइवर्सिफिकेशन ला दिया है और लागत दक्षता व मार्केट एडाप्टिबिलिटी को बढ़ाते हुए पिछड़े क्षेत्रों को एकीकृत किया है. रेलवे, डिफेंस और इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) क्षेत्रों में उपयोग किए जाने वाले केबल बेहतर स्थायित्व और लाइटवेट प्रॉपर्टीज को प्रदर्शित करते हैं, जो केबल डिवीजन में 16-24 फीसदी तक के Ebit मार्जिन में योगदान करते हैं.
ब्रोकरेज हाउस वेंचुरा सिक्योरिटीज का कहना है कि 'मेक इन इंडिया' पहल के तहत ऑटोमेटेड रेलवे सुरक्षा प्रणालियों की बढ़ती मांग और रिन्यूएबल एनर्जी व ईवी क्षेत्रों में ई-बीम केबल के बढ़ते एप्लीकेशन, ग्रोथ के महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करते हैं. अपने इनोवेटिव सॉल्यूशंस, मजबूत वित्तीय प्रदर्शन और क्वालिटी पर ध्यान देने के साथ, क्वाड्रेंट लगातार ग्रोथ के लिए अच्छी स्थिति में है.
क्या करती है कंपनी?
क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक लिमिटेड, भारतीय रेलवे की कवच परियोजना के लिए नेक्स्ट जेनेरेशन के ट्रेन कंट्रोल और सिग्नलिंग सिस्टम विकसित करता है, जिससे यात्रियों की सुरक्षा और विश्वसनीयता बढ़ती है. कंपनी के पास इलेक्ट्रॉन बीम विकिरण केंद्र के साथ एक विशेष केबल मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी भी है. कंपनी के पास ट्रेन कंट्रोल और सिग्नलिंग डिवीजन के लिए विशेष केबल और हार्डवेयर के निर्माण, परीक्षण और विकास के लिए ग्राम बासमा (तहसील बनूर, जिला मोहाली) में एक फैसिलिटी है. कंपनी टेक्नोलॉजी ड्रिवन है, जिसके उत्पाद ISO, IRIS और TS मानकों को पूरा करते हैं और स्पेशल केबल के लिए सख्त गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली का पालन करते हैं.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)