scorecardresearch

Quadrant Future Tek के शेयर ने लिस्टिंग पर दिया 29% रिटर्न, क्या निवेशकों को करना चाहिए प्रॉफिट बुक

Quadrant Future Tek Listing : आज कंपनी के स्टॉक ने शेयर बाजार में मजबूत डेब्यू किया है. स्टॉक बीएसई पर 374 रुपये पर लिस्ट हुआ, जबकि आईपीओ प्राइस 290 रुपये था. इस लिहाज से शेयर ने लिस्टिंग पर 29% रिटर्न दे दिया है.

Quadrant Future Tek Listing : आज कंपनी के स्टॉक ने शेयर बाजार में मजबूत डेब्यू किया है. स्टॉक बीएसई पर 374 रुपये पर लिस्ट हुआ, जबकि आईपीओ प्राइस 290 रुपये था. इस लिहाज से शेयर ने लिस्टिंग पर 29% रिटर्न दे दिया है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Urban Company IPO, Urban Company share price band, Urban Company listing date, Urban Company IPO Sep 2025, अर्बन कंपनी आईपीओ, अर्बन कंपनी प्राइस बैंड

IPO News : क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक आईपीओ को निवेशकों का मजबूत रिस्‍पांस मिला था और यह ओवरआल 196 गुना सब्‍सक्राइब हुआ. (Freepik)

Quadrant Future Tek Share Market Listing Today : क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक लिमिटेड (Quadrant Future Tek) का आईपीओ निवेशकोंं के लिए मुनाफे का सौदा रहा. आज कंपनी के स्टॉक ने शेयर बाजार में मजबूत डेब्यू किया है. यह स्टॉक बीएसई पर 374 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ, जबकि आईपीओ प्राइस 290 रुपये था. इस लिहाज से शेयर ने लिस्टिंग पर 29 फीसदी या प्रति शेयर 84 रुपये रिटर्न दे दिया है. आईपीओ को जहां निवेशकों की ओर से मजबूत सब्सक्रिप्शन मिला था, वहीं ग्रे मार्केट से भी इसकी मजबूत लिस्टिंग के संकेत मिल रहे थे. कंपनी के आउटलुक पर भी ब्रोकरेज हाउस पॉजिटिव हैं. 

Investment Opportunity : एनर्जी थीम वाले स्टॉक दिख रहे हैं आकर्षक, सरकार के बढ़ रहे फोकस से बने निवेश के मौके

Advertisment

Subscription Status : 196 गुना सब्‍सक्राइब 

क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक लिमिटेड के आईपीओ को निवेशकों का मजबूत रिस्‍पांस मिला था. यह आईपीओ ओवरआल करीब 196 गुना सब्‍सक्राइब हुआ है. इस आईपीओ में करीब 75 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व था और यह कुल 139.77 गुना भरा था. इसमें करीब 10 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व था और यह कुल 256.46 गुना भरा था. जबकि शेष 15 फीसदी हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व था और यह कुल 268.03 गुना भरा है.

Top Stocks Idea : मोतीलाल ओसवाल ने पोर्टफोलियो के लिए बताए 20 लार्जकैप और मिडकैप, बजट, अर्निंग सीजन और ट्रम्‍प पॉलिसी पर रहेंगी नजरें

कंपनी का कैसा है आउटलुक 

ब्रोकरेज हाउस SBI Securities का कहना है कि इंडस्ट्री फोरकास्ट भारतीय स्पेशिएलिटी केबल और ट्रेन कंट्रोल सिस्टम मार्केट के लिए मजबूत ग्रोथ का संकेत देता है, जो कि CY24E-CY30E अवधि से 9.8% और 12.7% की CAGR पर विस्तार करने का अनुमान है. इसके अलावा, KAVACH प्रदान करने के लिए रेलटेल कॉर्प के साथ स्ट्रैटेजिक MoU और चित्तरंजन लोकोमोटिव वर्क्स (CLW) से हाल ही में 978.6 करोड़ रुपये का ऑर्डर जीतना, कंपनी की प्रमुख OEM के रूप में स्थिति को मजबूत करता है.

Standard Glass के शेयर ने लिस्टिंग पर दिया 26% रिटर्न, बाजार में भारी गिरावट के बाद भी कराया मुनाफा, क्या शेयर बेच दें

ब्रोकरेज हाउस केनरा बैंक सिक्‍योरिटीज का कहना है कि क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक (क्यूएफटीएल) ने स्‍पेशियलाइज्‍ड केबल निर्माण में डाइवर्सिफिकेशन ला दिया है और लागत दक्षता व मार्केट एडाप्टिबिलिटी को बढ़ाते हुए पिछड़े क्षेत्रों को एकीकृत किया है. रेलवे, डिफेंस और इलेक्ट्रिक व्‍हीकल (EV) क्षेत्रों में उपयोग किए जाने वाले केबल बेहतर स्थायित्व और लाइटवेट प्रॉपर्टीज को प्रदर्शित करते हैं, जो केबल डिवीजन में 16-24 फीसदी तक के Ebit मार्जिन में योगदान करते हैं. 

ब्रोकरेज हाउस वेंचुरा सिक्‍योरिटीज का कहना है कि 'मेक इन इंडिया' पहल के तहत ऑटोमेटेड रेलवे सुरक्षा प्रणालियों की बढ़ती मांग और रिन्‍यूएबल एनर्जी व ईवी क्षेत्रों में ई-बीम केबल के बढ़ते एप्‍लीकेशन, ग्रोथ के महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करते हैं. अपने इनोवेटिव सॉल्‍यूशंस, मजबूत वित्तीय प्रदर्शन और क्‍वालिटी पर ध्यान देने के साथ, क्वाड्रेंट लगातार ग्रोथ के लिए अच्छी स्थिति में है. 

TCS Stocks : डिमांड रिकवरी और मजबूत डील से टीसीएस का स्टॉक 5% चढ़ा, क्या निवेशकों को लगाना चाहिए दांव, या अभी बनाएं दूरी

क्‍या करती है कंपनी?

क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक लिमिटेड, भारतीय रेलवे की कवच परियोजना के लिए नेक्स्ट जेनेरेशन के ट्रेन कंट्रोल और सिग्नलिंग सिस्टम विकसित करता है, जिससे यात्रियों की सुरक्षा और विश्वसनीयता बढ़ती है. कंपनी के पास इलेक्ट्रॉन बीम विकिरण केंद्र के साथ एक विशेष केबल मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी भी है. कंपनी के पास ट्रेन कंट्रोल और सिग्नलिंग डिवीजन के लिए विशेष केबल और हार्डवेयर के निर्माण, परीक्षण और विकास के लिए ग्राम बासमा (तहसील बनूर, जिला मोहाली) में एक फैसिलिटी है. कंपनी टेक्नोलॉजी ड्रिवन है, जिसके उत्पाद ISO, IRIS और TS मानकों को पूरा करते हैं और स्पेशल केबल के लिए सख्त गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली का पालन करते हैं.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

stock market listing IPO Market Ipo