/financial-express-hindi/media/media_files/2025/02/13/Kth9u1ho61oi2Bcu6uLF.jpg)
IPO News : कंपनी इनोवेटिव सिस्टम और सॉल्यूशंस को विकसित करने के लिए अनुसंधान एवं विकास और इंजीनियरिंग क्षमताओं के निर्माण पर फोकस कर रही है. (Freepik)
Quality Power Electrical Equipment IPO Set to Open: अगर आप आईपीओ में निवेश करते हैं तो आपको इस हफ्ते एक और विकल्प मिलने वाला है. पावर टेक्नोलॉजी कंपनी क्वालिटी पावर का आईपीओ पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए 14 फरवरी 2025 को खुल रहा है, जिसमें 18 फरवरी तक निवेश किया जा सकता है. कंपनी के आईपीओ का साइज 859 करोड़ रुपये है. जबकि इसके लिए प्राइस बैंड 401-425 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. बड़े (एंकर) निवेशक इस आईपीओ में 13 फरवरी को बोली लगा पाएंगे. ब्रोकरेज हाउस ने इसमें लंबी अवधि का नजरिया रखने वालों को सब्सक्राइब करने की सलाह दी है.
लंबी अवधि के लिए सब्सक्राइब करने की सलाह
ब्रोकरेज हाउस एसबीआई सिक्योरिटीज ने क्वालिटी पावर के आईपीओ में लंबी अवधि के लिए सब्सक्राइब करने की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि क्वालिटी पावर वित्त वर्ष 2014 के पी/ई और ईवी/ईबीआईटीडीए मल्टीपल में 59.3x और 80.8x पर वैल्यूड है, जो कि पोस्ट इश्यू कैपिटल के अपर प्राइस बैंड पर आधारित है. यह वैल्युएशन महंगा लग रहा है. प्रोफार्मा FY24 P/E और EV/EBITDA मल्टीपल (मेहरू इलेक्ट्रिकल में 51% हिस्सेदारी के अधिग्रहण के बाद) 50.1x और 59.0x है, जो बिजनेस के अपेक्षाकृत स्मालर स्केल को देखते हुए महंगा दिख रहा है.
हालांकि कंपनी फाइनेंशियल मेट्रिक्स (वित्त वर्ष 2012-24 के दौरान 28.3%, 27.8% और 14.6% का रेवेन्यू, EBITDA, PAT सीएजीआर) पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है और 34-36% की लिमिट में हेल्दी रिटर्न रेश्यो जेनरेट करती है. ब्रोकरेज का मानना ​​​​है कि अपेक्षाकृत स्ट्रेच्ड वैल्युएशन के कारण लिस्टिंग गेंस कम हो सकता है. इसलिए लंबी अवधि का लक्ष्य रखने वाले निवेशकों को कट-ऑफ प्राइस पर इश्यू सब्सक्राइब करने की सलाह है.
कंपनी के साथ क्या हैं रिस्क फैक्टर
• जियोग्राफिकल रिस्क : कंपनी ने अपने FY22, FY23, FY24 और 1HFY25 रेवेन्यू का 74.3%, 76.9%, 80.7% और 75.8% अपने इंटरनेशनल बिजनेस से हासिल किया है.
• कस्टमर कंसन्ट्रेशन रिस्क : कंपनी अपने किसी भी ग्राहक के साथ दीर्घकालिक सप्लाई एग्रीमेंट में प्रवेश नहीं करती है. इसके अलावा, टॉप 10 ग्राहकों ने FY22, FY23, FY24 और 1HFY25 रेवेन्यू में 52.7%, 55.7%, 58.2% और 55.4% का योगदान दिया है.
• रा मटेरियल रिस्क : कच्चे माल की लागत FY22, FY23, Y24 और 1HFY25 रेवेन्यू का 66.3%, 69.7%, 76.5% और 68.8% थी, जो कंपनी के लिए कच्चे माल की सोर्सिंग और प्राइस वोलेटिलिटी से संबंधित रिस्क पैदा करती है.
• प्रोडक्ट क्वालिटी रिस्क : कंपनी ग्राहकों द्वारा सख्त क्वालिटी आवश्यकताओं के अधीन है और अनुपालन में विफलता के कारण ऑर्डर रद्द हो सकता है, प्रोडक्ट वापस मंगाया जा सकता है और प्रोडक्टउ लायबिलिटी का जोखिम हो सकता है.
• लीगल रिस्क : कंपनी के पास 1 आउटस्टैंडिंग मैटेरियल सिविल मुकदमा है, जिसमें कुल राशि 12.7 करोड़ रुपये शामिल है. इसके अलावा, कंपनी के एक निदेशक के खिलाफ एक और महत्वपूर्ण नागरिक मुकदमा है.
कंपनी की ग्रोथ स्ट्रैटेजी
• इनोवेटिव सिस्टम और सॉल्यूशंस को विकसित करने के लिए अनुसंधान एवं विकास और इंजीनियरिंग क्षमताओं के निर्माण पर ध्यान केंद्रित.
• मैन्युफैक्चरिंग सुविधाओं का विस्तार करने पर फोकस और परिचालन क्षमता भी बढ़ाने परद काम.
• एनर्जी ट्रांजीशन क्षेत्र में हार्नेस इंडस्ट्री की ग्रोथ.
• मैन्युफैक्चरिंग क्षमता में सुधार.
• ऑर्गेनिक और इनऑर्गेनिक अधिग्रहण के माध्यम से ग्रोथ पर फोकस.
ग्रे मार्केट में क्या है हाल
क्वालिटी पावर का अनलिस्टेड स्टॉक ग्रे मार्केट में 30 रुपये के प्रीमियम पर है. अपर प्राइस बैंड 425 रुपये के लिहाज से यह प्रीमियम 7 फीसदी है. क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल इक्यूपमेंट को ग्रिड कनेक्टिविटी और एनर्जी ट्रां​जीशन के लिए हाई-वोल्टेज इलेक्ट्रिकल इक्यूपमेंट और सॉल्यूशन प्रोवाइड करने के लिए जाना जाता है. साथ ही रिन्यूएबल एनर्जी एप्लीकेशंस सहित बिजली उत्पादन, ट्रांसमिशन, डिस्ट्रीब्यूशन और आटोमेशन प्रदान करने के लिए कमिटेड है.
आईपीओ के बारे में
क्वालिटी पावर के आईपीओ का साइज 859 करोड़ रुपये है. इस आईपीओ में 225 करोड़ रुपये तक का फ्रेश इश्यू जारी किए जाएंगे, जबकि 1.5 करोड़ शेयर (करीब 634 करोड़ रुपये वैल्यू के) प्रमोटर्स और शेयर होल्डर्स ओएफएस के जरिए बेचेंगे. ओएफएस में प्रमोटर चित्रा पांडियन द्वारा अपने शेयर बेचे जाएंगे. महाराष्ट्र स्थित क्वालिटी पावर में पांडियन परिवार की 100 फीसदी हिस्सेदारी है. क्वालिटी पावर के आईपीओ में 10 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व है. QIB के लिए इसमें 75 फीसदी हिस्सा रिजर्व है. जबकि NII के लिए आईपीओ में 15 फीसदी हिस्सा रिजर्व है.
क्वालिटी पावर के आईपीओ में 1 लॉट में 26 शेयर होंगे. निवेशकों को कम से कम 1 लॉट के लिए बोली लगानी होगी. अपर प्राइस बैंड 425 रुपये के लिहाज से कम से कम 11,050 रुपये निवेश करना होगा. अधिकतम 18 लॉट के लिए रिटेल निवेशक 1,98,900 रुपये की बोली लगा सकेंगे.
(Disclaimer: शेयर पर व्यू या सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)