/financial-express-hindi/media/media_files/HXwCSvS52FZDdM6DYj5W.jpg)
Vibhor Steel Tubes GMP: आज 19 फरवरी को कंपनी का अनलिस्टेड स्टॉक 140 रुपये तक के प्रीमियम (93%) पर पहुंच गया है. (Pixabay)
Vibhor Steel Tubes GMP Increase: स्टील पाइप और ट्यूब प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी विभोर स्टील ट्यूब्स लिमिटेड (Vibhor Steel Tubes) के आईपीओ में अगर आपको शेयर अलॉट हुए हैं तो कल का दिन बेहद खुशी भरा हो सकता है. कंपनी के साथ जुड़े सभी फैक्टर कल 20 फरवरी को स्टॉक की बंपर लिस्टिंग के संकेत दे रहे हैं. ग्रे मार्केट प्रीमियम देखें तो लिस्टिंग डे पर ही निवेशकों का पैसा करीब डबल हो सकता है. 13 फरवरी को खुले 72 करोड़ रुपये के इस आईपीओ को 320 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है जो बीते 1 साल में सबसे ज्यादा है. एक्सपर्ट का भी मानना है कि कंपनी का स्टॉक 20 फरवरी को अपनी लिस्टिंग पर जोरदार रिटर्न दे सकता है.
Stocks to Buy: 30 दिनों के अंदर 26% तक मिलेगा रिटर्न! ब्रेकआउट के बाद ये 4 शेयर दिखाएंगे दम
बंपर लिस्टिंग के आसार
Swastika Investmart की हेड ऑफ वेल्थ, शिवानी न्याती का कहना है कि मेटल पाइप और ट्यूब के निर्माता और डिस्ट्रीब्यूटर विभोर स्टील ट्यूब्स लिमिटेड का निवेशकों द्वारा बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. आईपीओ को 320 गुना से अधिक सब्सक्रिप्शन मिला है और ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) लगातार बढ़ रहा है. इस स्टॉक की मजबूत लिस्टिंग होने के आसार हैं. हालांकि बंपर लिस्टिंग के पीछे कई फैक्टर काम करते हैं. कंपनी अलग अलग सेक्टर के लिए डाइवर्सिफाइड प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का क्लेम करती है. विभोर स्टील ट्यूब्स के पास पूरे भारत में एक मजबूत डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क भी है, जो प्रोडक्ट की पहुंच सुनिश्चित करता है. इसके अलावा, कंपनी के पास फाइनेंशियल परफॉर्मेंस का एक ठोस ट्रैक रिकॉर्ड है, जो निवेशकों के विश्वास को और मजबूत करता है. फिलहाल विभोर स्टील अपने मजबूत फंडामेंटल, व्यापक पहुंच और निवेशकों के बढ़ते विश्वास के साथ, संभावित रूप से मजबूत लिस्टिंग गेंस के लिए तैयार है.
GMP: ग्रे मार्केट प्रीमियम 86% पहुंचा
विभोर स्टील ट्यूब्स लिमिटेड की लिस्टिंग से ठीक पहले ग्रे मार्केट में खासा क्रेज देखने को मिल रहा है. आज 19 फरवरी को कंपनी का अनलिस्टेड स्टॉक 140 रुपये तक के प्रीमियम (Vibhor Steel Tubes GMP) पर पहुंच गया है. यानी अपर प्राइस बैंड 151 रुपये के लिहाज से इसके 291 रुपये पर लिस्ट होने के आसार है. यह प्रीमियम 92 से 93 79 फीसदी है.
320 गुना हुआ है सब्सक्राइब
विभोर स्टील ट्यूब्स के आईपीओ को निवेशकों ने हाथों हाथ लिया है और इसे जमकर सब्सक्रिप्शन मिला. यह आईपीओ ओवरआल 320 गुना के करीब सब्सक्राइब (Vibhor Steel Tubes Subscription Status) हुआ है. विभोर स्टील ट्यूब्स लिमिटेड के आईपीओ में रिटेल निवेशकों के लिए 35 फीसदी हिस्सा रिजर्व था और यह 201.52 गुना सब्सक्राइब हुआ. वहीं क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स यानी QIB के लिए इसमें 50 फीसदी हिस्सा रिजर्व था और यह 191.41 गुना सब्सक्राइब हुआ. वहीं नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स यानी NII के लिए 15 फीसदी हिस्सा रिजर्व था और यह 772.49 गुना के करीब सब्सक्राइब हुआ. कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्सा 215.79 गुना सब्सक्राइब हुआ.
कंपनी की ताकत और कमजोरी
Master Capital Services के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट - रिसर्च एंड एडवाइजरी, विष्णु कांत उपाध्याय ने विभोर स्टील ट्यूब्स में मिड से लॉन्ग टर्म के लिए सब्सक्राइब करने की सलाह दी है. उनका कहना है कि कंपनी के साथ कुछ स्ट्रेंथ प्वॉइंट है. जैसे.....
स्ट्रेंथ प्वॉइंट
• जिंदल पाइप्स लिमिटेड के साथ सहयोग
• मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स का रणनीतिक स्थान
• अनुभवी प्रमोटर और सीनियर मैनेजमेंट टीम
• अंतर्राष्ट्रीय मान्यताएं
• अच्छी तरह से डेवलप डिस्ट्रीब्यूशन और मार्केटिंग नेटवर्क
• एंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग सुविधा
• स्थिर वित्तीय प्रदर्शन
Paytm में 5% अपरसर्किंट, डूब रहे शेयर में अचानक तेजी आने की क्या है वजह
कंपनी के साथ रिस्क
• स्टील की कीमतों में उतार-चढ़ाव का बिजनेस पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है.
• कंपनी मुख्य रूप से 2 राज्यों में केंद्रित है और इन राज्यों से जुड़े कई फैक्टर्स से प्रभावित है.
• कंपनी का बिजनेस वर्किंग कैपिटल इंटेसिव है. वर्किंग कैपिटल आवश्यकताओं पर आवश्यक पेमेंट्स को पूरा करने के लिए अपर्याप्त कैश फ्लो का बिजनेस पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है.
• रेवेन्यू का एक बड़ा हिस्सा एक ही क्लाइंट, जिंदल पाइप्स लिमिटेड से आता है और रेवेन्यू का 90 फीसदी से अधिक हिस्सा सिंगल क्लाइंट से आता है.
• कंपनी ने स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड और जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड (कच्चा माल आपूर्तिकर्ता) के साथ लॉन्ग्दी टर्म एग्रीमेंट किया है, समझौते में किसी भी व्यवधान की स्थिति में कंपनी की लागत, रेवेन्यू और प्रॉफिटेबिलिटी प्रभावित हो सकती है.
• मैन्युफैक्चरिंग प्रक्रिया के लिए मजदूरों को संभावित खतरनाक परिस्थितियों में काम करने की आवश्यकता होती है. किसी भी दुर्घटना की स्थिति में, कंपनी को क्षति और दंड के लिए उत्तरदायी ठहराया जा सकता है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)