/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/04/03/UGHCKOZAnqsV58QAZ08I.jpg)
PPF Interest Rate : 1 जनवरी 2000 को पीपीएफ में ब्याज दर 12 फीसदी था, जो अब घटकर 7.1 फीसदी रह गया. (Pixabay)
PPF Calculator 2025 : नौकरी पेशा या सेल्फ एम्प्लॉएड दोनों वर्ग में ही सुरक्षित निवेश के लिए पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) एक पॉपुलर स्कीम है. अभी जब इक्विटी मार्केट में डर बना हुआ है, इस लॉन्ग टर्म सेविंग्स स्कीम ने एक बार फिर निवेशकों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. पीपीएफ में एसआईपी की तरह भी निवेश की सुविधा है और एक फाइनेंशियल ईयर में थोड़ा थोड़ा कर 1.50 लाख रुपये जमा कर सकते हैं. ऐसा 15 साल तक करने के बाद यह स्कीम मैच्योर होती है. हालांकि इसमें चिंता की एक ही बात है कि इतनी पॉपुलर स्कीम होने के बाद भी इसमें करीब 60 महीनों से एक भी अंक ब्याज नहीं बढ़ा है. यहां तक कि 2.5 दशक में इसके ब्याज दरों में बड़ी कटौती भी की जा चुकी है.
25 साल में 5% कट हो चुका है ब्याज
पीपीएफ में केंद्र सरकार ने अप्रैल 2020 के बाद से ब्याज दरों में किसी तरह का इजाफा नहीं किया है. अप्रैल 2020 से ही इस स्कीम पर 7.1 फीसदी सालाना की दर से ब्याज मिल रहा है. वहीं दूसरी कुछ बचत स्कीम की ब्याज दरों में इजाफा किया गया है. वहीं 1 जनवरी 2000 यानी बीते 25 साल का हिस्टोरिक इंटरेस्ट रेट देखें तो इस पर मिलने वाला ब्याज धीरे धीरे कर 5 फीसदी कम हो चुकार है.
1 जनवरी 2000 को पीपीएफ में ब्याज दर 12 फीसदी था, जो अब घटकर 7.1 फीसदी (PPF Interest Rate) रह गया. इसके बाद भी यह स्कीम लंबी अवधि के निवेशकों के लिए कंपाउंडर का काम कर रही है और इसके जरिए 1 करोड़ रुपये का फंड नौकरी में रहते जुटा सकते हैं.
नौकरी में रहते ही जुटा सकते हैं 1 करोड़
PPF में हर फाइनेंशियल ईयर में 1.50 लाख रुपये तक जमा किया जा सकता है. इस स्कीम पर वर्तमान में ब्याज दर 7.1 फीसदी सालाना है. वहीं इसकी मैच्योरिटी 15 साल है. लेकिन इसे मैच्योरिटी के बाद 5 साल और 5 साल कर आगे एक्सटेंड किया जा सकता है. ध्यान रहे कि एक बार में इसे 5 साल के लिए एक्सटेंड कर सकते हैं. वहीं पहला एक्सटेंड पीरियड पूरा होने के बाद इसे फिर 5 साल आगे बढ़ा सकते हैं.
एक्सटेंड पीरियड में भी आप पहले की तरह निवेश जारी रख सकते हैं. अगर आप 30 की उम्र में पीपीएफ अकाउंट खुलवाते हैं और 2 बार 5 साल के लिए एक्सटेंड करते हैं, यानी 25 साल तक स्कीम चलाते हैं तो 55 की उम्र तक 1 करोड़ रुपये के मालिक बन सकते हैं.
1 साल में अधिकतम डिपॉजिट : 1.50 लाख रुपये
ब्याज दर: 7.1 फीसदी सालाना
15 साल में कुल निवेश : 22,50,000 रुपये
मैच्योरिटी पर कुल बैलेंस : 40,68,209 रुपये
यहां से 2 बार 5 साल के लिए एक्सटेंड करने पर
25 साल में कुल निवेश: 37,50,000 रुपये
25 साल बाद मैच्योरिटी पर रकम: 1.03 करोड़ रुपये
ब्याज का फायदा: 65,58,015 रुपये
PPF के कुछ नियम
एक एडल्ट इंडिविजुअल सिर्फ एक ही PPF अकाउंट खोल सकता है. वहीं एक गार्जियन अपने माइनर बच्चे के नाम पर भी अकाउंट खोल सकता है. यह अकाउंट पोस्ट ऑफिस या किसी बैंक में खोला जा सकता है. इस स्कीम में एक फाइनेंशियल ईयर में कम से कम 500 रुपये और 1.50 लाख रुपये जमा (PPF Deposit Rules) किया जा सकता है
अगर किसी वित्त वर्ष में न्यूनतम 500 रुपये जमा नहीं किया जाता है, तो PPF खाता बंद कर दिया जाता है. बंद खाते को डिपॉजिटर द्वारा मैच्योरिटी से पहले न्यूनतम सब्सक्रिप्शन यानी 500 रुपये और हर डिफाल्ट ईयर के लिए 50 रुपये फी जमा करके फिर शुरू किया जा सकता है.
पूरी तरह से टैक्स फ्री स्कीम
निवेशकों के पीपीएफ (Public Provident Fund) में निवेश जारी रखने की यह सबसे बड़ी वजह है कि यह टैक्स फ्री स्कीम है. पीपीएफ खाता “ई-ई-ई” श्रेणी में आता है जहां एक वर्ष में 1.5 लाख रुपये तक की जमा राशि, अर्जित ब्याज आदि टैक्स से फ्री है.
(सोर्स: इंडिया पोस्ट, पीपीएफ कैलकुलेटर)