/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/07/11/mukesh-ambani-in-amc-reuters-2025-07-11-16-25-50.jpg)
RIL AGM : आरआईएल की 48वीं एजीएम में 3 प्रमुख बातों पर नजरें रहेंगी. Jio का आईपीओ, FMCG बिजनेस प्लान और क्लीन एनर्जी में क्या डेवलपमेंट है. (Reuters)
Reliance Industries (RIL) : आज 28 अगस्त 2025 को RIL के शेयर फोकस में रहेंगे, कंपनी की 48वीं एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) शुक्रवार, 29 अगस्त को होने वाली है. इसमें आरआईएल के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) करीब 44 लाख शेयरधारकों को संबोधित करेंगे. यह एजीएम ऐसे समय में होने जा रहा है, जब ग्लोबली जियो पॉलिटिकल टेंशन है, साथ ही अमेरिका द्वारा भारत पर टैरिफ बम का भी असर है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस से कच्चा तेल आयात करने पर भारत पर 25% अतिरिक्त शुल्क लगा दिया है. RIL, जो रूस के कच्चे तेल का बड़ा खरीदार है, इस फैसले से सीधे प्रभावित हो सकता है. ऐसे में एजीएम में मुकेश अंबानी के बयानों पर बाजार और निवेशकों की नजर रहेगी. वहीं बाजार को उम्मीद है कि Jio के IPO पर भी क्लेरिटी आएगी. और भी कई अपडेट का इंतजार है. फिलहाल एजीएम से पहले ब्रोकरेज हाउस शेयर को लेकर पॉजिटिव नजर आ रहे हैं.
ये एनर्जी स्टॉक दे सकता है 50% का बंपर रिटर्न, भारी डिस्काउंट पर खरीदने का मौका
CLSA : Outperform रेटिंग
ब्रोकरेज हाउस सीएलएसए ने रिलायंस इंडस्ट्रीज पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 1,650 रुपये रखा है, जो करंट प्राइस से 17 फीसदी ज्यादा है. रिलायंस जियो इंफोकॉम की FY25 रिपोर्ट के मुताबिक, Ebitda में 15% सालाना बढ़त और कैपेक्स में कमी की वजह से कंपनी का फ्री कैश फ्लो (FCF) लगभग 3 गुना बढ़ा. करीब 1.2 बिलियन डॉलर ऑपरेटिंग खर्च और 1.2 बिलियन डॉलर ब्याज खर्च को कैपिटलाइज किया गया है, जिससे आने वाले साल में ज्यादा खर्च दिख सकता है.
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि कोर-कैपेक्स अब 2 बिलियन डॉलर से कम हो गया है, जो पॉजिटिव संकेत है. Jio प्लेटफॉर्म्स का एक्सटरनल रेवेन्यू 0.3 बिलियन डॉलर तक पहुंचा, जिससे एंटरप्राइज बिजनेस में अच्छी ग्रोथ दिख रही है. AirFiber से घरों में कनेक्शन तेजी से बढ़ रहे हैं और JioBrain (AI प्रोजेक्ट्स) पर फोकस है. AGM में AI रणनीति पर और अपडेट मिलने की उम्मीद है.
Jefferies : Buy रेटिंग
जेफरीज ने आरआईएल में खरीदइारी की सलाह देते हुए टारगेट प्राइस 1,670 रुपये दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि सालाना रिपोर्ट दिखाती है कि Jio और रिटेल में कैपिटलाइज्ड खर्च बढ़ा है, जबकि कुल कैपेक्स लगभग स्थिर है. Jio और रिटेल का सालाना बेसिस पर खर्च कम हुआ है और Jio की मदद से फ्री कैश फ्लो (FCF) में सुधार हुआ है. हालांकि नेट डेट (कर्ज) में हल्की बढ़त हुई है.
Jio प्लेटफॉर्म्स का थर्ड पार्टी रेवेन्यू 5 गुना बढ़ा और Jio का FCF पॉजिटिव रहा, ये बड़े पॉजिटिव प्वॉइंट हैं. कंपनी की प्राथमिकताओं में Jio में होम ब्रॉडबैंड और एंटरप्राइज बिजनेस बढ़ाना, Retail में ग्रोथ और FMCG पर ध्यान देना, O2C में रिन्यूएबल एनर्जी पर काम करना है.
कंपनी का मुख्य फोकस रिटेल ग्रोथ को तेज करना है, जिसका असर Q1 FY26 के नतीजों में दिखा है. FMCG बिजनेस पर FY26 में अलग से ज्यादा ध्यान दिया जाएगा. Jio की बात करें तो 5G सर्विस, होम ब्रॉडबैंड और एंटरप्राइज बिजनेस बढ़ाना बड़े फोकस एरिया हैं.
UBS : Buy रेटिंग
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म UBS ने रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) पर दोबारा कवरेज शुरू करते हुए ‘Buy’ रेटिंग दी है. वहीं अगले 12 महीनों के लिए शेयर का टारगेट प्राइस 1,750 रुपये रखा है. रिपोर्ट के अनुसार RIL की भारत के डिजिटल सेक्टर में मजबूत पकड़ है और यह न्यू एनर्जी सेक्टर में भी तेजी से बढ़ रही है.
UBS का मानना है कि आने वाले 12–18 महीनों में RIL अच्छा प्रदर्शन करेगी, जबकि पिछले कुछ समय से यह MSCI India इंडेक्स से कमजोर चल रही थी. रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले 5 सालों में कंपनी ने कमाई का जो मजबूत आधार तैयार किया है, उससे उसके अलग-अलग बिजनेस में अच्छी वैल्यू ग्रोथ की संभावना है.
Top Midcap Stocks : निवेश के लिए टॉप 5 मिडकैप स्टॉक, आपको मिल सकता है 21 से 33% रिटर्न
Reliance Industries : 48वीं AGM पर नजर
आरआईएल की 48वीं एजीएम में 3 प्रमुख बातों पर नजरें रहेंगी. Jio का आईपीओ, FMCG बिजनेस प्लान और क्लीन एनर्जी में क्या डेवलपमेंट है.
हालांकि सबसे ज्यादा नजरें Jio के आईपीओ पर रहेंगी, जिसका लंबे समय से बाजार को इंतजार है. अब Jio का बिजनेस मजबूत है और लगातार ग्रोथ हो रही है. ऐसे में आईपीओ को लेकर एलान हो सकता है. Jio के AI प्रोजेक्ट्स, मीडिया और कंज्यूमर बिजनेस का विस्तार, लंबे समय में ग्रोथ के बड़े कारण माने जा रहे हैं.
वहीं रिटेल बिजनसे में ऑनलाइन और ऑफलाइन (ओम्नी चैनल) नेटवर्क बढ़ाने और नई पार्टनरशिप्स पर नजर होगी. न्यू एनर्जी में गिगा फैक्ट्री, बैटरी स्टोरेज और हाइड्रोजन प्रोजेक्ट्स की जानकारी का इंतजार रहेगा.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दिए गए हैं. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)