scorecardresearch

Reliance Share Price: एक साल में 20% से ज्यादा गिरावट, कोविड के बाद पहली बार 200-WMA से नीचे आया RIL का भाव

Reliance Industries Share Price Falls : रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर एक साल में करीब 22% गिरा है, जबकि कोविड के बाद पहली बार इसका भाव 200-वीक मूविंग एवरेज से नीचे आ गया है.

Reliance Industries Share Price Falls : रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर एक साल में करीब 22% गिरा है, जबकि कोविड के बाद पहली बार इसका भाव 200-वीक मूविंग एवरेज से नीचे आ गया है.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Reliance share price, RIL stock price, Reliance share 200-WMA, Reliance stock crash, Reliance Industries, Reliance Q3 results, Reliance stock technical analysis

Reliance Industries के शेयर में एक साल में 20 फीसदी से ज्यादा गिरावट आई है, लेकिन कंपनी के फंडामेंटल अब भी मजबूत बने हुए हैं. (Image : Pixabay)

Reliance Industries Share Price Decline : रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के शेयरों में बीते एक साल में करीब 22% की गिरावट दर्ज की गई है. सोमवार को दिन के कारोबार के दौरान कंपनी का शेयर 3.6% तक गिरकर 1,156 रुपये तक आ गया, जो 52-हफ्तों का नया निचला स्तर है. कोविड महामारी के दौर के बाद ऐसा पहली बार हुआ है, जब रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 200-वीक मूविंग एवरेज (200-WMA) से नीचे आया है. इस टेक्निकल इंडिकेटर को निवेशकों के लिए सतर्क रहने का इशारा माना जा रहा है. हालांकि कंपनी के फंडामेंटल्स अब भी मजबूत बने हुए हैं. 

FII की बिकवाली से दबाव में स्टॉक

रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में गिरावट का एक बड़ा कारण विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) की ओर से लगातार बिकवाली के कारण बना दबाव है. ग्लोबल लेवल पर उथल-पुथल के बीच इमर्जिंग मार्केट्स से कैपिटल के आउटफ्लो की वजह से भारतीय शेयर बाजार पर दबाव बना हुआ है. FIIs की भारी बिकवाली के चलते रिलायंस का स्टॉक अपने हाइएस्ट लेवल से करीब 28% तक गिर चुका है. 

Advertisment

Also read : Pharma Stock : पीक से 37% डिस्काउंट पर आया Jubilant Ingrevia, इस फार्मा स्टॉक पर क्यों लगा सकते हैं दांव?

पिछली बार क्या हुआ था?

RIL के शेयर ने 200-WMA का स्तर पिछली बार मार्च 2020 में कोविड महामारी के दौरान तोड़ा था, जिसके बाद स्टॉक ने तेजी से रिकवरी की थी. रिलांयस इंडस्ट्रीज के शेयर पिछली बार मार्च 2020 में जब 200-WMA के स्तर से नीचे आ गए थे, तब कंपनी के डिजिटल और रिटेल बिजनेस में जबरदस्त ग्रोथ की वजह से स्टॉक में फिर से तेजी आई थी. सवाल यह है कि क्या अभी FIIs की बिकवाली और बाजार में चल रही अस्थिरता के कारण आई इस गिरावट को घरेलू संस्थागत निवेशक (DIIs) और रिटेल निवेशक खरीदारी के मौके के रूप में देख सकते हैं?

Also read : SBI MF की इस स्कीम ने 2000 रुपये की SIP से बनाया 1.35 करोड़ का फंड, 15.7% रहा 32 साल का औसत सालाना रिटर्न

गिरावट के बावजूद फंडामेंटल मजबूत

रिलायंस के शेयरों में गिरावट के बावजूद कंपनी के फंडामेंटल्स मजबूत बने हुए हैं. एनर्जी, टेलीकॉम और रिटेल जैसे डायवर्सिफाइड बिजनेस में कंपनी लगातार मजबूत कैश फ्लो बनाए हुए है. रिटेल और न्यू एनर्जी (New Energy) जैसे सेक्टर्स में हो रही ग्रोथ की वजह से भी लॉन्ग टर्म में कंपनी के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीदें बरकरार हैं, जिससे लॉन्ग टर्म में शेयर की रिकवरी संभव मानी जा रही है. जेफरीज ने हाल ही में RIL में 1660 रुपये का टारगेट देते हुए खरीदारी की सलाह भी दी थी.ब्रोकरेज ने इसके पीछे रिटेल सेगमेंट की ग्रोथ में सुधार, Jio की संभावित पब्लिक लिस्टिंग और O2C प्रॉफिटेबिलिटी जैसे मजबूत कारण भी गिनाए थे.

Also read : Best SIP Return : 5 साल के एसआईपी रिटर्न में SBI, HDFC की ये स्कीम टॉप पर, टैक्स बचाने वाले ELSS मुनाफा दिलाने में भी रहे आगे

Q3FY25 में RIL का प्रदर्शन 

रिलायंस इंडस्ट्रीज के 16 जनवरी को घोषित वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही (Q3FY25) के आंकड़े मजबूती दर्शाने वाले रहे थे. तीसरी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 7.4% बढ़कर 18,540 करोड़ रुपये पर पहुंच गया था. ऑयल-टू-केमिकल (O2C) बिजनेस की प्रॉफिटेबिलिटी और रिटेल सेगमेंट की ग्रोथ भी अच्छे स्तर पर रही थी. 

(Disclaimer: इस आर्टिकल का उद्देश्य सिर्फ जानकारी देना है, निवेश की सलाह देना नहीं. शेयर के बारे में ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई सलाह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

RIL Stock Price RIL Share Price Reliance Industries Reliance