scorecardresearch

RIL AGM 2025 : मुकेश अंबानी ने AI को बताया नए जमाने की कामधेनु, Jio ने पार किया 50 करोड़ ग्राहकों का आंकड़ा

Reliance Industries AGM Today : इस बैठक में ऐसे ऐलान होने की उम्मीद है, जो कंपनी के डिजिटल, रिटेल और एनर्जी बिजनेस में अगली ग्रोथ का रास्ता तय कर सकते हैं. सबसे ज्‍यादा चर्चा रिलायंस जियो के आईपीओ को लेकर हो रही है.

Reliance Industries AGM Today : इस बैठक में ऐसे ऐलान होने की उम्मीद है, जो कंपनी के डिजिटल, रिटेल और एनर्जी बिजनेस में अगली ग्रोथ का रास्ता तय कर सकते हैं. सबसे ज्‍यादा चर्चा रिलायंस जियो के आईपीओ को लेकर हो रही है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
RIL AGM, Reliance Industries AGM, RIL 48th AGM, Mukesh Ambani, RIL stock Price, Jio Listing, Reliance Retail, O2C Business, AI in RIL, रिलायंस इंडस्‍ट्रीज

RIL Stock Price : रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के शेयर में इस साल अबतक करीब 14 फीसदी की तेजी आ चुकी है. (Reuters)

RIL 48th AGM 2025 Updates : Reliance Industries (RIL) : रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की 48वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) में चेयरमैन मुकेश अंबानी अपने शेयरहोल्डर्स को संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने साफ कहा कि कंपनी का फोकस आने वाले साल में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और क्लीन एनर्जी पर है. उन्होंने एआई को नए जमाने का कामधेनू बताया है. 

रिलायंस इंडस्ट्रीज की 48वीं AGM में चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि भारत सालाना 10% GDP ग्रोथ रेट से बढ़ सकता है और आने वाले 20 सालों में प्रति व्यक्ति आय 4-5 गुना बढ़ जाएगी. उन्होंने कहा कि भले ही दुनिया भर की अर्थव्यवस्थाओं पर दबाव है, भारत की इकोनॉमी तेजी से बढ़ रही है. इसे कोई नहीं रोक सकता है. अंबानी ने कहा कि ग्लोबल GDP में 500 ट्रिलियन डॉलर की क्षमता है और भारत इसमें सबसे अहम भूमिका निभाएगा. 

Advertisment

RIL का शेयर फोकस में, क्या AGM के पहले करना चाहिए निवेश? 3 दिग्‍गज ब्रोकरेज हाउस हैं बुलिश

RIL : शेयर में बढ़त 

आज एजीएम के पहले रिलायंस इंडस्‍ट्रीज (Reliance Indusrties) के शेयरों में हल्‍की बढ़त देखने को मिल रही है. आज शेयर 1,397 रुपये पर पहुंच गया, जबकि गुरूवार को यह 1,386 रुपये पर बंद हुआ था. इस साल अबतक शेयर में करीब 14 फीसदी की तेजी आ चुकी है. शेयर के लिए एक साल का हाई 1,551 रुपये है, जबकि एक साल का लो 1,114.85 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप 18.77 लाख करोड़ रुपये के करीब है. 

ये एनर्जी स्‍टॉक दे सकता है 50% का बंपर रिटर्न, भारी डिस्‍काउंट पर खरीदने का मौका

Jio और रिटेल आर्म का IPO

बाजार की नज़र इस AGM में जियो प्लेटफॉर्म्‍स और रिलायंस रिटेल के IPO से जुड़ी किसी भी घोषणा पर रहेगी. दोनों कारोबार तेजी से बढ़े हैं और ब्रोकरों का मानना है कि अलग-अलग लिस्टिंग से कंपनी की वैल्यू बढ़ सकती है. जियो को शेयर बाजार में लिस्‍ट कराने की चर्चा लंबे समय से चल रही है. 

AI पर फोकस

ग्‍लोबल ब्रोकरेज हाउस CLSA के अनुसार इस बार एनुअल जनरल मीटिंग में RIL की AI रणनीति पर भी सबकी नजर रहेगी. RIL की FY25 सालाना रिपोर्ट में बताया गया था कि AirFiber की मदद से घर-घर कनेक्शन तेजी से बढ़ रहे हैं और कंपनी को भरोसा है कि वह 10 करोड़ घरों तक Fiber और AirFiber के कॉम्बिनेशन से पहुंच जाएगी.

5 लाख निवेश करने को हैं तैयार? 1 महीने में 95,000 रुपये हो सकता है मुनाफा, फटाफट कमाई के लिए चुनें 3 स्‍टॉक

ग्रीन एनर्जी टारगेट

RIL का न्‍यू एनर्जी प्‍लेटफॉर्म इस बार भी अहम रहेगा. 2024 की AGM में चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने कहा था कि यह कारोबार रिलायंस के लिए बेहद अहम है. डन्‍होंने उम्‍मीद जताई थी कि अगले 5-7 सालों में यह कारोबार तेजी से आगे बढ़ेगा. अंबानी का मानना है कि ग्रीन फ्यूल्स और AI आधारित समाधान लंबे समय तक रिलायंस की ग्रोथ इंजन रहेंगे. एक्‍सपर्ट का भी मानना है कि समय के साथ न्‍यू एनर्जी बिजनेस, RIL के पारंपरिक O2C बिजनेस जितना ही मुनाफा कमा सकता है.

Cheaper Stocks : 100 रुपये से सस्‍ते 3 स्‍टॉक दे सकते हैं 70% तक रिटर्न, कीमत पर नहीं वैल्‍यू पर करें फोकस

रिटेल ग्रोथ पर नजर 

निवेशकों की नजर रिटेल बिजनेस को लेकर भी किसी एलान पर रहेगी. मुकेश अंबानी आने वाले दिनों में रिलायंस रिटेल की ग्रोथ को लेकर कुछ रोडमैप का जिक्र कर सकते हैं. रिलायंस रिटेल को शेयर बाजार में लिस्‍ट कराने को लेकर भी कुछ एलान होने की उम्‍मीद है. 

पेट्रोकेमिकल्स और एनर्जी & प्रोडक्शन 

रिलायंस का O2C (ऑयल-टू-केमिकल) बिजनेस अभी भी सबसे बड़ा मुनाफा कमाने वाला सेगमेंट है और इस पर फोकस रहेगा. FY27 तक कंपनी Polyester, Vinyl और Carbon Fibre में नई क्षमता जोड़ रही है. E&P बिजनेस में, KG-D6 Basin में 2028 के आखिर तक नए कुओं की ड्रिलिंग की जाएगी ताकि गैस उत्पादन बना रहे.

Mukesh Ambani Reliance Indusrties Ril