scorecardresearch

Marico, RIL, Titan, Dabur सहित ये शेयर कराएंगे कमाई, दिग्गज ब्रोकरेज हाउस की बने पसंद, ये है फुल लिस्ट

Brokerage Houses Favourite Stocks : अगर निवेश के लिए किसी मजबूत स्टॉक की तलाश में हैं तो ब्रोकरेज हाउस की लेटेस्ट लिस्ट पर नजर डाल सकते हैं. ब्रोकरेज उन्हीं शेयरों में निवेश की सलाह देते हैं, जिनके फंडामेंटल मजबूत हैं.

Brokerage Houses Favourite Stocks : अगर निवेश के लिए किसी मजबूत स्टॉक की तलाश में हैं तो ब्रोकरेज हाउस की लेटेस्ट लिस्ट पर नजर डाल सकते हैं. ब्रोकरेज उन्हीं शेयरों में निवेश की सलाह देते हैं, जिनके फंडामेंटल मजबूत हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stock Market Investment Strategy

Stock Market Strategy : बाजार में अच्छी खासी तेजी आ चुकी है और कई ऐसे शेयर हैं जो अब महंगे दिख रहे हैं. (Pixabay)

Stocks to Buy, Sell or Hold : शेयर बाजार के लिए फाइनेंशियल ईयर 2025 बेहतर साबित हो रहा है. जुलाई में सेंसेक्स ने पहली बार 80000 का लेवल पार कर लिया. जबकि निफ्टी 24000 के पार बना हुआ है. हाई वैल्‍युएशन के बाद भी बाजार लगातार मजबूत बना हुआ है. बाजार की मौजूदा रैली लंबे समय से जारी है और इस बीच अब बहतु से शेयरों का वैल्‍युएशन भी ज्‍यादा हो गया है. ऐसे में निवेशक अब अच्‍छे शेयरों में दांव लगाने को लेकर कनफ्यूज हो रहे हैं. बेहतर तरीका है कि फ्रेश पॉजिटिव ट्रिगर मिलने तक फंडामेंटली मजबूत स्टॉक पर नजर रखी जाए. अगर आप भी निवेश के लिए किसी मजबूत स्टॉक की तलाश में हैं तो ब्रोकरेज हाउस की लेटेस्ट लिस्ट (Brokerage Houses Favourite Stocks) पर नजर डाल सकते हैं. 

नमिता थापर की कंपनी को निवेशकों ने खूब दिया भाव, IPO हुआ 68 गुना सब्सक्राइब, कैसी होगी स्टॉक की लिस्टिंग

Advertisment

ब्रोकरेज उन्हीं शेयरों में पैसा लगाने की सलाह (Brokerage Recommendations) दे रहे हैं, जिनके फंडामेंटल मजबूत हैं. दिग्गज ब्रोकरेज हाउस ने कुछ ऐसे ही शेयरों की फ्रेश लिस्ट जारी की है. ब्रोकरेज हाउस किसी भी शेयर के फंडामेंटल, ग्रोथ आउटलुक, कंपनी के बिजनेस मॉडल, भविष्य में कंपनी के मजबूती के साथ सस्टेन करने की क्षमता, प्रोडक्ट इनोवेशन जैसे फैक्टर्स को देखकर या बकायदा रिसर्च कर अपनी राय बनाते हैं और आधार पर शेयर खरीदने या उससे दूर रहने की सलाह देते हैं. ब्रोकरेज की पॉजिटिव राय मिलने का फायदा यह होता है कि शेयर को लेकर सेंटीमेंट बेहतर होता है. 

सेंसेक्स @80K : बाजार में तेजी का मोमेंटम, पोर्टफोलियो के लिए बेस्ट 21 लार्जकैप और मिडकैप स्टॉक

Bajaj Auto

ब्रोकरेज हाउस Jefferies ने बजाज ऑटो के शेयर पर Buy रेटिंग दी है और 11630 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है. वहीं ब्रोकरेज हाउस नोमुरा ने बजाज ऑटो पर Buy रेटिंग देते हुए 10207 रुपये प्रति शेयर का टारगेट दिया है. जबकि गोल्‍डमैन सैक्‍स ने बजाज ऑटो पर Neutral रेटिंग देते हुए 9970 रुपये प्रति शेयर का टारगेट दिया है. शेयर का करंट प्राइस 9636 रुपये है. 

Bank of Baroda

ब्रोकरेज हाउस नोमुरा ने बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर पर Buy रेटिंग दी है और 320 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है. वहीं ब्रोकरेज हाउस गोल्‍डमैन सैक्‍स ने बैंक ऑफ बड़ौदा पर Buy रेटिंग देते हुए 300 रुपये प्रति शेयर का टारगेट दिया है. जबकि मॉर्गन स्‍टैनले ने बैंक ऑफ बड़ौदा पर Equal weight रेटिंग देते हुए 280 रुपये प्रति शेयर का टारगेट दिया है. शेयर का करंट प्राइस 274 रुपये है. 

ये स्टॉक 5 साल में एफडी के रिटर्न को भी नहीं दे पाए मात, 1 से 4.50% ही मिला रिटर्न, आपने किसी में किया है निवेश

Titan Company

ब्रोकरेज हाउस जेपी मॉर्गन ने टाइटन कंपनी के शेयर पर रेटिंग घटाकर Neutral कर दी है और 3450 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है. वहीं ब्रोकरेज हाउस गोल्‍डमैन सैक्‍स ने टाइटन कंपनी पर Buy रेटिंग देते हुए 3700 रुपये प्रति शेयर का टारगेट दिया है. जबकि मॉर्गन स्‍टैनले ने टाइटन कंपनी पर Equal weight रेटिंग देते हुए 3526 रुपये प्रति शेयर का टारगेट दिया है. शेयर का करंट प्राइस 3269 रुपये है. 

Marico

ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्‍टैनले ने मैरिको के शेयर पर रेटिंग घटाकर Equal weight कर दी है और 566 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है. वहीं ब्रोकरेज हाउस जेपी मॉर्गन ने मैरिको के शेयर पर Overweight रेटिंग बरकरार रखते हुए 660 रुपये प्रति शेयर का टारगेट दिया है. शेयर का करंट प्राइस 615 रुपये है. 

SIP का टारगेट पूरा हो गया या बीच रास्ते में है? सेंसेक्स के 80 हजार पहुंचने पर क्या करें निवेशक

Dabur

ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्‍टैनले ने डाबर के शेयर पर रेटिंग घटाकर Equal weight कर दी है और 500 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है. वहीं ब्रोकरेज हाउस जेपी मॉर्गन ने डाबर के शेयर पर रेटिंग घटाकर Neutral कर दी है और शेयर के लिए 580 रुपये प्रति शेयर का टारगेट दिया है. शेयर का करंट प्राइस 606 रुपये है. 

Indusind Bank

ब्रोकरेज हाउस नेामुरा ने इंडसइंड बैंक के शेयर पर रेटिंग घटाकर Neutral कर दी है और 1650 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है. वहीं ब्रोकरेज हाउस सिटी ने इंडसइंड बैंक के शेयर पर Buy रेटिंग दी है और शेयर के लिए 2010 रुपये प्रति शेयर का टारगेट दिया है. शेयर का करंट प्राइस 1434 रुपये है. 

Reliance Industries

ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्‍टैनले ने रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के शेयर पर Overweight रेटिंग दी है और शेयर के लिए टारगेट 3570 रुपये प्रति शेयर रखा है. शेयर का करंट प्राइस 3177 रुपये है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश या बिकवाली की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Indusind Bank Reliance Industries Stocks to Buy Titan Company