/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/pSF9MJr3YMFGCEeDWvSg.jpg)
Recovery in Rural Demand : ग्रामीण क्षेत्रों में डिमांड में रिकवरी के शुरुआती संकेत पहले से ही दिखाई दे रहे हैं.
Invest In Rural Theme Stocks: यह समय रूरल थीम के स्टॉक के साथ पोर्टफोलियो (Rural Theme Based Portfolio) मजबूत करने का है. रूरल थीम पर फोकस वाले कुछ शेयर आने वाले दिनों में हाई रिटर्न दिला सकते हैं. मौजूदा समय में रूरल इनकम स्टेबल बना हुआ है, वहीं डिमांड में रिकवरी के संकेत हैं. सरकार का फोकस इंफ्रा पर लगातार बढ़ रहा है, जिससे कंस्ट्रक्शन एक्टिविटीज जोरों पर हैं. सरकार की कई योजनाएं ग्रामीण भारत में बढ़ चढ़कर लागू की गई हैं. वहीं इस साल मानसून भी बेहतर रहने का अनुमान है. ब्रोकरेज हाउस आनंद राठी ने अपनी रिसर्च के आधार पर कुछ रूरल थीम वाले कुछ स्टॉक की जानकारी दी है, जिनमें निवेश किया जा सकता है.
म्यूचुअल फंड ने घटाए ये 20 मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक, क्या आपने भी लगाया है पैसा
डिजिटल भारत से जुड़े स्टॉक
चोलामंडलम फाइनेंस
इंडिया मार्ट
इंटीलेक्ट डिजाइन
मैप माई इंडिया
न्यूजेन
नायका
जोमैटो
प्रीमियमाइजेशन से जुड़े स्टॉक
अरविंद फैशन
एशियन पेंट्स
ईएमआईएल
ग्रेब्रियल इंडिया
हैवेल्स
हीरो मोटाकॉर्प
लेमन ट्री होटल
वरुण बेवरेजेज
इंफ्रा फोकस वाले स्टॉक
बिरला कॉर्प
आईटीडी सीमेंटेशन
एलएंडटी
एनसीसी
पीएनसी इंफ्रा
अल्ट्राटेक सीमेंट
(source : anand rathi)
डिमांड में रिकवरी के संकेत
हालांकि ग्रामीण क्षेत्रों में आय का स्तर स्थिर दिखाई देता है, लेकिन स्टेपल और एफएमसीजी की डिमांड (Rural Demand) कम है. सुधार की संभावनाएं बेहतर मानसून से गहराई से जुड़ी हुई हैं. हालांकि रिकवरी के शुरुआती संकेत पहले से ही दिखाई दे रहे हैं. विशेष रूप से, व्हाइट गुड्स की डिमांड, जो अक्सर वेडिंग सीजन से प्रेरित होती है और मजबूत भी होती है.
कंस्ट्रक्शन एक्टिविटी
ब्रोकरेज के अनुसार जिन क्षेत्रों में सर्वे किया गया, वहां कंस्ट्रक्शन एक्टिविटीज उल्लेखनीय रूप से अधिक थीं. कई सड़क और पुल परियोजनाएं चल रही थीं, पानी की पाइपलाइनें बिछाई जा रही थीं और हाउसिंग डेवलपमेंट सुचारू रूप से चल रहा था. ये गतिविधियां सस्टेंड पब्लिक कैपिटल एक्सपेंडिचर को दर्शाती हैं, जो इंफ्रास्ट्रक्चर में चल रहे सरकारी निवेश का संकेत देती हैं.
इंफ्रा में सुधार, कम्युनिटी बेनेफिट
इंफ्रा (Infrastructure) में सुधार ने ग्रामीण क्षेत्रों में अपराध दर को कम करने में योगदान दिया है. टियर-2 और -3 शहरों को प्रमुख इंडस्ट्रियल एरिया में विकसित करने से एग्रीकल्चर और फूड-प्रॉसेसिंग इंडस्ट्री के साथ-साथ कपास निर्माताओं को भी लाभ होगा. इसके अलावा, मंडियों में कोल्ड-स्टोरेज सुविधाओं से किसानों की उपज के लिए भंडारण विकल्प और प्राइसिंग में सुधार हुआ है.
1 लाख का निवेश बन गया 10 लाख, इन 5 स्मॉलकैप स्कीम ने किया बड़ा कमाल, 10 साल में 940% तक रिटर्न
हर घर जल से नल
हर घर जल से नल और जल जीवन योजना जैसी सरकारी योजनाओं के तहत नदियों को जोड़ने के लिए पाइपलाइन बिछाने जैसी परियोजनाओं के माध्यम से पानी की पहुंच बढ़ाने के प्रयास स्पष्ट हैं.
इलेक्टोरल रेगुलेशन
वर्तमान आम चुनावों ने आचार संहिता लागू कर दी है, जिससे नए आदेशों की गति प्रभावित हो रही है. जबकि चल रही परियोजनाएं बेरोकटोक जारी हैं, सीमेंट डीलर और रियल एस्टेट खिलाड़ियों ने चुनावी प्रतिबंधों के कारण नए ऑर्डर में मंदी देखी है.
Zomato के शेयर में मिल सकता है 37% रिटर्न, दिग्गज ब्रोकरेज हाउस हुए बुलिश, क्या है वजह
मानसून और महंगाई
ग्रामीण आबादी का आशावाद बेहतर मानसून (Monsoon) की उम्मीद पर टिका है. किसानों की स्थिर आय के बावजूद, रिटेल इनफ्लेशन का प्रभाव साफ तौर पर दिख रहा है. हालांकि त्योहारों और शादियों के सीजन सेल्स बहुत अधिक बढ़ी है. यात्री वाहनों, दोपहिया वाहनों और हॉस्पिटैलिटी जैसे सेक्टर में उल्लेखनीय प्रीमियमाइजेशन ट्रेंड दिखाई दे रहे थे.
इंफ्रास्ट्रक्चर में एडवांसमेंट
महत्वपूर्ण इंफ्रास्ट्रक्चर में एडवांसमेंट चल रहा है, जिसमें सड़क और पुल निर्माण और आदिवासी गांवों तक पानी की पाइपलाइनें शामिल हैं. बुनियादी शिक्षा, चिकित्सा सुविधाओं और एक्सीलरेटेड इंटरनेट और डिजिटल सर्विसेज में सुधार से स्थानीय आजीविका और कनेक्टिविटी बढ़ रही है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश या बिकवाली की सलाह एक्सपर्ट व ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)