/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/GdeUrIfpNUlX83aZVT2K.jpg)
SBI NPA : एसबीआई की एसेट क्वालिटी में सुधार हुआ है. बैंक का ग्रॉस एनपीए दिसंबर तिमाही के अंत पर 2.07 फीसदी पर आ गया (Reuters)
State Bank of India Q3FY25 : देश के सबसे बड़े लेंडर एसबीआई (SBI) ने फाइनेंशियल ईयर 2025 की दिसंबर तिमाही में उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है. दिसंबर तिमाही में बैंक का मुनाफा सालाना आधार पर 84 फीसदी बढ़कर 16,891 करोड़ रुपये हो गया है. एक साल पहले की समान तिमाही में बैंक का मुनाफा 9,164 करोड़ रुपये रहा था. दिसंबर तिमाही में बेंक की कुल इनकम, इंटरेस्ट इनकम भी बढ़ा है, जबकि नॉन परफॉर्मिंग एसेट्स (एनपीए) में कमी आई है.
नेट इंटरेस्ट इनकम 4% बढ़कर 41,446 करोड़ रुपये
एसबीआई ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि मौजूदा फाइनेंशियल ईयर की तीसरी तिमाही में बैंक की कुल इनकम करीब 9 फीसदी बढ़कर 1,28,467 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की समान अवधि में 1,18,193 करोड़ रुपये थी. वहीं दिसंबर तिमाही में बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम 4 फीसदी बढ़कर 41,446 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की समान तिमाही में 39,816 करोड़ रुपये था. इंटरेस्ट इनकम सालाना आधार पर 1,06,734 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,17,427 करोड़ रुपये हो गई.
SBI Q3 : एसेट क्वालिटी में सुधार
एसबीआई की एसेट क्वालिटी में सुधार हुआ है. बैंक का ग्रॉस एनपीए दिसंबर तिमाही के अंत पर 2.07 फीसदी पर आ गया, जबकि यह दिसंबर 2023 के अंत में 2.42 फीसदी था. वहीं सितंबर तिमाही में यह 2.13 फीसदी पर था. नेट एनपीए (एनपीए) भी सालाना आधार पर 0.64 फीसदी से घटकर 0.53 फीसदी रह गया. हालांकि तिमाही बेसिस पर यह अनचेंज रहा है.
SBI Q3 : बैंक का एडवांस
एसबीआई का ग्रॉस एडवांस सालाना बेसिस पर 13.49 फीसदी बढ़कर 40.68 लाख करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 35.84 लाख रुपये था. ग्रॉस एडवांस 39.21 लाख करोड़ रुपये रहा. डोमेस्टिक कॉरपोरेट एडवांस तिमाही बेसिस पर 11.57 लाख करोड़ से बढ़कर 11.76 लाख करोड़ हो गया. यह एक साल पहले की समान तिमाही में 10.24 लाख करोड़ रुपये था. डोमेस्टिक रिटेल पर्सनल एडवांस 14.47 लाख करोड़ रुपये रहा.
Stocks to Buy : इन 4 शेयरों में दिखा ब्रेकआउट, अब दिखाएंगे दम, 1 महीने में दे सकते हैं 21% तक रिटर्न
बैंक डिपॉजिट
एसबीआई का डिपॉजिट सालाना बेसिस पर 9.81 फीसदी बढ़कर 52.3 लाख करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले क समान तिमाही में 47.62 लाख करोड़ रुपये था. डोमेस्टिक CASA 4.46 फीसदी बढ़कर 19.65 लाख करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 18.81 लाख करोड़ रुपये था. CASA रेश्यो सालाना बेसिस पर 198 bps और तिमाही बेसिस पर 83 bps घटा है.