scorecardresearch

Senores Pharmaceuticals IPO : आईपीओ के पहले दिन जीएमपी 38% पहुंचा, ब्रोकरेज ने भी सब्सक्राइब रेटिंग के साथ दिखाई हरी झंडी

Senores Pharmaceuticals : ब्रोकरेज का कहना है कि सेनोरेस फार्मा मुख्य रूप से अमेरिका, कनाडा और यूके के रेगुलेटेड बाजारों के लिए फार्मास्यूटिकल प्रोडक्ट्स की रेंज विकसित और मैन्युफैक्चर करती है. साथ ही उभरते बाजारों में भी सर्विस देती है.

Senores Pharmaceuticals : ब्रोकरेज का कहना है कि सेनोरेस फार्मा मुख्य रूप से अमेरिका, कनाडा और यूके के रेगुलेटेड बाजारों के लिए फार्मास्यूटिकल प्रोडक्ट्स की रेंज विकसित और मैन्युफैक्चर करती है. साथ ही उभरते बाजारों में भी सर्विस देती है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Urban Company IPO, Urban Company share price band, Urban Company listing date, Urban Company IPO Sep 2025, अर्बन कंपनी आईपीओ, अर्बन कंपनी प्राइस बैंड

IPO News : कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 668 से 704 रुपये प्रति शेयर तय किया है. आईपीओ का साइज 582.11 करोड़ रुपये है. Photograph: (Freepik)

Senores Pharmaceuticals IPO GMP :  फार्मा कंपनी, सिनोरेस फार्मास्युटिकल्स का आईपीओ (IPO) आज 20 दिसंबर 2024 को रिटेल निवेशकों के लिए खुल गया है. इस आईपीओ में 24 दिसंबर 2024 तक सब्‍सक्राइब किया जा सकता है. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 668 से 704 रुपये प्रति शेयर तय किया है. आईपीओ का साइज 582.11 करोड़ रुपये है. जबकि लॉट साइज 38 शेयरों का है. आईपीओ के नहले ही दिन ग्रे मार्केट में इसे लेकर खासा क्रेज दिख रहा है. वहीं ब्रोकरेज हाउस भी इसे लेकर पॉजिटिव हैं. 

Advertisment

सेनोरेस फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड के आईपीओ में 500 करोड़ रुपये का फ्रेश इक्विटी इश्यू है. जबकि 82.11 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) भी है. इस आईपीओ में 75% हिस्‍सा क्‍यूआईबी के लिए, 15% हिस्‍सा एनआईआई के लिए और 10% हिस्‍सा रिटेल निवेशकों के लिए है.  26 दिसंबर को इसमें शेयर अलॉट होंगे, जबकि इसकी लिस्टिंग 30 दिसंबर को बीएसई और एनएसई पर होगी.   

IPO News : साल 2024 में आईपीओ का सुपरहिट शो जारी, अब इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल ने लिस्टिंग पर दिया 21% रिटर्न

Senores Pharma IPO : ब्रोकरेज व्यू

ब्रोकरेज हाउस SBI सिक्योरिटीज ने सेनोरेस फार्मा के आईपीओ पर Subscribe रेटिंग दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि अपने करीबी पियर्स की तुलना में, यह इश्यू डिफरेंट वैल्युएशन और फाइनेंशियल पैरामीटर्स के आधार पर उचित मूल्य पर दिख रहा है. ब्रोकरेज ने निवेशकों को इस आईपीओ में लंबी अवधि के निवेश के नजरिए से कट-ऑफ मूल्य पर सब्सक्राइब करने की सलाह दी है.

ब्रोकरेज हाउस आनंद राठी ने भी सेनोरेस फार्मा के आईपीओ पर Subscribe रेटिंग दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि सेनोरेस फार्मा मुख्य रूप से अमेरिका, कनाडा और यूके के रेगुलेटेड बाजारों के लिए फार्मास्यूटिकल प्रोडक्ट्स की एक रेंज विकसित और मैन्युफैक्चर करती है. साथ ही उभरते बाजारों में भी सर्विस देती है. 43 देशों में मौजूदगी के साथ, कंपनी क्रिटिकल केयर इंजेक्टेबल्स, एपीआई और जटिल विशेष फार्मास्यूटिकल उत्पादों पर ध्यान केंद्रित करती है.

Zomato : घाटे वाला स्टॉक जोमेटो कैसे बना मल्टीबैगर, कई दिग्गज कंपनियों से आगे निकलने का पूरा सफर

GMP : ग्रे मार्केट में हाई प्रीमियम 

सेनोरेस फार्मा के आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में क्रेज देखने को मिल रहा है. कंपनी का अनलिस्टेड स्टॉक ग्रे मार्केट में 150 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. यह अपने इश्यू प्राइस 391 रुपये की तुलना में 38% प्रीमियम है. 

आईपीओ से मिलने वाले फंड का उपयोग कंपनी अपनी अटलांटा साइट पर एक नई निर्माण सुविधा स्थापित करने, कार्यशील पूंजी की आवश्यकता को पूरा करने, अधिग्रहण और अन्य रणनीतिक प्रयासों के लिए करेगी.

IPO News : ममता मशीनरी का आईपीओ बन सकता है मुनाफे का सौदा, ब्रोकेज ने दी सब्‍सक्राइब रेटिंग, समझ लें कंपनी की ताकत और कमजोरियां

कंपनी के फाइनेंशियल

कंपनी का रेवेन्यू और मुनाफा वित्त वर्ष 2022 में 14.63 करोड़ और 0.99 करोड़ रुपये रहा था, जो वित्त वर्ष 2023 में बढ़कर 39.02 करोड़ और 8.43 करोड़ रुपये हो गया. वित्त वर्ष 2024 में रेवेन्यू और मुनाफा 217.34 करोड़ रुपये और 32.71 करोड़ रुपये रहा है. सेनोरेस फार्मा दवाईयां बनाती है. सितंबर 2024 तक के आंकड़ों के मुताबिक एंटीबॉयोटिक और एंटी-फंगल ट्रीटमेंट्स समेत अहम इलाज के लिए 55 प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं.

(Disclaimer: शेयर पर व्यू या सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Stock Market IPO Market Ipo