/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/02/27/bDf5ewhrqrNwt9bnfh6m.jpg)
SpiceJet Outlook : ब्रोकरेज हाउस नुवामा के अनुसार स्पाइसजेट ने दिसंबर तिमाही में सुधार के संकेत दिए हैं, धीरे धीरे रिकवरी दिख रही है. (Pixabay)
SpiceJet Stock Price Today : आज बजट एयरलाइन स्पाइसजेट के शेयरों में तेज गिरावट देखने को मिल रही है. सइसजेट का शेयर आज 8 फीसदी टूटकर 44 रुपये पर आ गया है, जबकि मंगलवार को यह 48 रुपये पर बंद हुआ था. कंपनी के नतीजे बुधवार को आए हैं और यह घाटे से मुनाफे में आ गई है. इसके बाद भी आज शेयर में बिकवाली दिख रही है. सवाल यह है कि घाटे से मुनाफे के ट्रैक पर लौटी कंपनी के शेयर में आगे तेजी रहेगी या दबाव ही बना रहेगा. ब्रोकरेज हाउस नुवामा ने शेयर में ‘HOLD’ रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस को घटाकर 52 रुपये किया है. यह करंट प्राइस 44 रुपये से 18 फीसदी ज्यादा है.
सुधार के संकेत, धीरे-धीरे आ रही रिकवरी
ब्रोकरेज हाउस नुवामा के अनुसार स्पाइसजेट ने दिसंबर तिमाही में सुधार के संकेत दिए हैं, धीरे धीरे रिकवरी दिख रही है. स्पाइसजेट का Q3FY25 में EBITDAR सालाना आधार पर 140 मिलियन रुपये से बढ़कर 206 मिलियन रुपये रहा. यील्ड में 18% YoY ग्रोथ परिचालन कमजोरी की भरपाई कर रहा है. कंपनी के परिचालन में सुधार होना तय है क्योंकि उसने बकाया राशि के लिए अपने लेसर्स यानी पट्टा देने वालों के साथ समझौता करके ग्राउंडेड फ्लीट को शामिल करना शुरू कर दिया है.
Also Read : PSU Stocks : डिस्काउंट पर मिल रहे हैं ये 3 पीएसयू स्टॉक, अब दे सकते हैं 51% तक रिटर्न
रिपोर्ट की 4 प्रमुख बातें
i) प्रमुख ऑपरेशनल डेटा साझा करने में स्पाइसजेट की पारदर्शिता में कमी एक बड़ी चिंता बनी हुई है.
ii) बेहतर रूट मिक्स के कारण Q3 की यील्ड में सालाना आधार पर 18% की बढ़ोतरी हुई, जबकि Q2 की यील्ड में सालाना बेसिस पर 4 फीसदी की गिरावट आई.
iii) AoG ग्रोथ के चलते ASKM में Q3 में सालाना आधार पर 41 फीसदी और Q2 में 30 फीसदी की गिरावट आई.
iv) क्यूआईपी के बाद रिवाइवल एक प्रमुख मॉनिटरिंग योग्य बदलाव के साथ धीरे-धीरे होने की संभावना है.
हायर कैपेक्स लॉस का भी असर
ब्रोकरेज ने ऑपरेशनल नरमी पर FY25E, 26E EPS में 14 फीसदी, 13 फीसदी की कटौती की है. ब्रोकरेज ने शेयर में ‘HOLD’ रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस को घटाकर 52 रुपये किया है. वहीं EV/EBITDAR को रिवाइज कर 7x (पहले 9x) किया है. डीजीसीए के आंकड़ों के अनुसार, आरपीकेएम सालाना आधार पर 44 फीसदी कम होकर 2.1 बिलियन किमी पर आ गया, क्योंकि एएसकेएम 2.5 बिलियन किमी (-41%) तक गिर गया और पीएलएफ 84% (88% से) तक गिर गया.
CASK सालाना बेसिस पर 12% बढ़कर 5 रुपये प्रति किमी हो गया, मुख्य रूप से रुपये में तेज गिरावट और निगेटिव ऑपरेटिंग लीवरेजेज के कारण हायर कैपेक्स लॉस के चलते. ATF की कीमतों में 20% की कटौती से ईंधन CASK में सालाना आधार पर 9 फीसदी की गिरावट आई है, जो कुछ राज्यों में हायर VAT से पार्टली ऑफसेट है.
(Disclaimer: शेयर पर व्यू या सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)