scorecardresearch

SGLTL IPO : साल का पहला आईपीओ होगा सुपरहिट! 31 गुना हुआ सब्सक्राइब और GMP बढ़कर 68%, क्या आपने किया निवेश

Standard Glass Lining IPO : इंजीनियरिंग इक्‍यूपमेंट बनाने वाली कंपनी स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी के आईपीओ को निवेशकों का मजबूत रिस्पांस मिल रहा है. यह आईपीओ अपने दूसरे दिन अबतक 31 गुना से अधिक सब्सक्राइब हो चुका है.

Standard Glass Lining IPO : इंजीनियरिंग इक्‍यूपमेंट बनाने वाली कंपनी स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी के आईपीओ को निवेशकों का मजबूत रिस्पांस मिल रहा है. यह आईपीओ अपने दूसरे दिन अबतक 31 गुना से अधिक सब्सक्राइब हो चुका है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Denta Water IPO Day 1 Subscription, Denta Water and Infra Solutions IPO, Denta Water IPO GMP, Denta Water IPO Price Band, IPO News, Trending IPO, Buzzing IPO, New IPO, IPO Market

SGLTL IPO : स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी भारत में फार्मा और केमिकल सेक्टर के लिए विशेष इंजीनियरिंग कंपोनेंट के लीडिंग निर्माताओं में है. (Freepik)

Standard Glass Lining IPO Latest Subscription & GMP : इंजीनियरिंग इक्‍यूपमेंट बनाने वाली कंपनी स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी के आईपीओ को निवेशकों का मजबूत रिस्पांस मिल रहा है. यह आईपीओ अपने दूसरे दिन अबतक 31 गुना से अधिक सब्सक्राइब हो चुका है. वहीं इसका ग्रे मार्केट में प्रीमियम भी लगातार बढ़ रहा है. ब्रोकरेज हाउस भी इस आईपीओ को लेकर पॉजिटिव हैं. ऐसे में साल के इस पहले आईपीओ की दमदार लिस्टिंग की उम्मीद बनी हुई है. इस आईपीओ को 8 जनवरी 2025 तक सब्‍सक्राइब किया जा सकता है. आईपीओ का साइज 410.05 करोड़ रुपये है. जबकि कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 133-140 रुपये प्रति शेयर तय किया है. 

Zomato : जोमैटो 1 साल में 90% दे चुका है रिटर्न, क्या शेयर में जारी रहेगी तेजी या अब निवेशक हो जाएं अलर्ट

Advertisment

SGLTL IPO : सब्सक्रिप्शन स्टेटस 

स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी के आईपीओ को निवेशकों का शानदार रिस्‍पांस मिल रहा है. यह आईपीओ लॉन्‍च के दूसरे दिन शाम 4 बजे तक 31.17 गुना सब्‍सक्राइब हो चुका है. इसमें करीब 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व है और यह अबतक 4.61 गुना भरा है. इसमें करीब 35 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व है और यह अबतक 30.58 गुना भर चुका है. जबकि शेष 15 फीसदी हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व है और यह अबतक 66.65 गुना भरा है.

GMP : ग्रे मार्केट में प्रीमियम 68%

स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी के आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में क्रेज बढ़ रहा है. कंपनी का अनलिस्‍टेड स्‍टॉक ग्रे मार्केट में 95 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. य‍ह आईपीओ के अपर प्राइस बैंड 140 रुपये की तुलना में 68 फीसदी प्रीमियम है. जीएमपी से संके हैं कि 140 रुपये आईपीओ प्राइस की तुलना में यह स्टॉक 235 रुपये पर लिस्ट हो सकता है.   

Stock Tips : SBI Cards के स्‍टॉक पर दिग्‍गज ब्रोकरेज हाउस बुलिश, अभी निवेश करने पर कितना मिल सकता है रिटर्न

सब्‍सक्राइब करने के पीछे 10 खास वजह

ब्रोकरेज हाउस वेंचुरा सिक्योरिटीज ने स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी लिमिटेड (SGLTL) के आईपीओ को सब्सक्राइब करने की सलाह दी है. ब्रोकरेज ने इसके पीछे कुछ खासस वजह बताई है. 

1. स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी लिमिटेड (SGLTL) भारत में फार्मास्युटिकल और केमिकल सेक्टर के लिए विशेष इंजीनियरिंग कंपोनेंट के लीडिंग निर्माताओं में से एक है, जो FY24 में रेवेन्यू के मामले में टॉप 5 में है. 

2. वैल्यू चेन में मजबूत इन-हाउस क्षमताओं के साथ कंपनी डिजाइन, इंजीनियरिंग, मैन्युफैक्चरिंग, असेंबली, इंस्टॉलेशन और कमीशनिंग में बेहतर काम कर रही है. 

3. SGLTL ग्लास-लाइंड, स्टेनलेस स्टील और निकल एलॉय बेस्ड इक्यूपमेंट, साथ ही PTFE-लाइंड पाइपलाइन और फिटिंग के उत्पादन में एक प्रमुख खिलाड़ी है, जो इन उत्पादों के लिए भारत में टॉप 3 आपूर्तिकर्ताओं में है.

4. कंपनी के डाइवर्सिफाइड पोर्टफोलियो में फार्मा और केमिकल इंडस्ट्री के लिए 65 से अधिक प्रोडक्ट शामिल हैं, जबकि 15 अंडर डेवलपमेंट हैं.

5. SGLTL जटिल, बड़े पैमाने की परियोजनाओं के लिए कस्टमाइज सॉल्यूशन प्रदान करता है, जिसमें 1 मिमी से 60 मिमी तक की मोटाई वाले एलॉय का उपयोग किया जाता है. 

6. कंपनी की अनुकूलित प्रक्रियाओं को पूरा करने की क्षमता यह सुनिश्चित करती है कि यह एंड यूजर्स को सर्विस देने के लिए यह मजबूत स्थिति में है. जिससे इस सेक्टर में एक प्रमुख सप्लायर के रूप में इसकी भूमिका मजबूत होती है.

7. SGLTL हैदराबाद में 400,000 वर्ग फीट में फैली 8 मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटीज संचालित करता है, जो 30 लीटर से लेकर 40,000 लीटर तक के रिएक्टर, रिसीवर और स्टोरेज टैंक बनाने में सक्षम हैं. कंपनी हर महीने 300-350 यूनिट का निर्माण कर सकती है, जिसमें हर महीने 30 एजिटेटेड नटशे फिल्टर ड्रायर (एएनएफडी) बनाने के लिए एक डेडिकेटेड फैसिलिटी भी शामिल है. 

8. अपनी ग्रोथ स्ट्रैटेजी के हिस्से के रूप में, कंपनी 150 मिमी मोटाई वाले सेगमेंट में क्षमता का विस्तार कर रहा है, जो तेल व गैस, एडिबल आयल और भारी इंजीनियरिंग जैसी इंडस्ट्री को टारगेट करता है, जो महत्वपूर्ण ग्रोथ क्षमता प्रदान करता है.

9. कंपनी ने 347 ग्राहकों के साथ लॉन्ग टर्म रिलेशन स्थापित किए हैं, जिनमें अरबिंदो फार्मा, सीसीएल फूड्स एंड बेवरेजेज और लॉरस लैब्स जैसी दिग्गज कंपनियां शामिल हैं. कंपनी ने पिछले कुछ साल में अपने टॉप 20 ग्राहकों में से 80% से अधिक से दोबारा कारोबार हासिल किया है, जिससे एक मजबूत और लगातार रेवेन्यू फ्लो में योगदान मिला है. 

10. वित्त वर्ष 2024 तक, कंपनी अपनी मार्केट पोजीशन को बनाए रखने और विस्तार करने के लिए समय पर, हाई क्वालिटी वाली डिलीवरी के लिए इन संबंधों और अपनी प्रतिष्ठा का लाभ उठाना जारी रखे है.

Jhunjhunwala Stocks : झुनझुनवाला पोर्टफोलियो के ये 2 स्‍टॉक कराएंगे कमाई, अभी खरीदे तो 29% तक रिटर्न की उम्‍मीद

कैसा है वैल्‍युएशन और ग्रोथ आउटलुक 

ब्रोकरेज हाउस एसबीआई सिक्योरिटीज ने स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी के आईपीओ में लंबी अवधि के लिए सब्सक्राइब करने की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का वैल्युएशन FY2424 के P/E और EV/EBITDA मल्टीपल में 47.8x/28.6x के आधार पर किया गया है, जो पोस्ट-इश्यू कैपिटल पर अपर प्राइस बैंड पर आधारित है. FY22-FY24 के बीच कंपनी के रेवेन्यू, EBITDA और PAT में 50.5%, 53.1% और 54.5% सीएजीआर की मजबूत ग्रोथ रही और ये 543.7 करोड़ रुपये, 94.9 करोड़ रुपये और 60 करोड़ रुपये रहे. 

कंपनी का ग्रोथ आउटलुक मजबूत है, क्योंकि जियोग्राफिकल और प्रोडक्ट एक्सपेंशन के साथ मिड टर्म में कंपनी के रेवेन्यू में 20-25% के बीच ग्रोथ की संभावना है. कंपनी 2026 तक एक्सपोर्ट से 20 फीसदी रेवेन्यू हासिल करने का लक्ष्य बना रही है, जबकि वर्तमान में यह 0.5% है. अपने करीबी प्रतिस्पर्धियों के साथ तुलना करने पर, यह इश्यू बेहतर मार्जिन प्रोफाइल के साथ उचित वैल्यू पर है.

New Year Picks : एक्सिस सिक्‍योरिटीज ने 2025 के लिए बताए बेस्‍ट 7 थीम और 12 स्‍टॉक, निवेशकों को मिल सकता है 46% तक रिटर्न

SGLTL : क्‍या है प्रमुख रिस्‍क

• रॉ मैटेरयल सोर्सिंग लिस्‍ट

• मैन्‍युफैक्‍चरिंग फैसिलिटी रिस्‍क

• कस्‍टमर स्‍पेसिफिक इंडस्‍ट्री रिस्‍क

• कस्‍टमर्स को अपने साथ बनाए रखने का चैलेंज 

SGLTL : कंपनी की ग्रोथ स्‍ट्रैटेजी 

• मौजूदा प्रोडक्‍ट पोर्टफोलियो का विस्तार और उनमें सुधार जारी रखने का लक्ष्‍य, साथ ही एडिशनल एंड यूजर इंडस्‍ट्री में प्रवेश.
• मौजूदा मैन्‍युफैक्‍चरिंग प्‍लांट्स की क्षमताओं को बढ़ाने के साथ-साथ नए मैन्‍युफैक्‍चरिंग प्‍लांट्स स्थापित करके क्षमता का विस्तार.
• निर्यात बढ़ाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय बाजारों से बढ़ती मांग का लाभ उठाना. 
• रणनीतिक अधिग्रहण और गठबंधनों के माध्यम से इन-ऑर्गेनिक रूप से आगे बढ़ना. 

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

IPO Market Ipo