scorecardresearch

SGLTL IPO : साल 2025 के पहले आईपीओ में निवेश करने की 10 प्रमुख वजह, GMP 61% पहुंचा, क्‍या शेयर बनेगा मल्‍टीबैगर

Standard Glass Lining IPO : कंपनी का ग्रोथ आउटलुक मजबूत है, क्योंकि जियोग्राफिकल और प्रोडक्ट एक्सपेंशन के साथ मिड टर्म में कंपनी के रेवेन्यू में 20-25% ग्रोथ की संभावना है. 2026 तक एक्सपोर्ट से 20% रेवेन्यू हासिल करने का लक्ष्य है.

Standard Glass Lining IPO : कंपनी का ग्रोथ आउटलुक मजबूत है, क्योंकि जियोग्राफिकल और प्रोडक्ट एक्सपेंशन के साथ मिड टर्म में कंपनी के रेवेन्यू में 20-25% ग्रोथ की संभावना है. 2026 तक एक्सपोर्ट से 20% रेवेन्यू हासिल करने का लक्ष्य है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Consumption fund category India, Best consumption funds 5 years, Mutual fund double money 5 years, Triple money mutual funds India, GST reform impact on mutual funds, Consumption theme mutual funds

IPO News : SGLTL भारत में फार्मास्युटिकल और केमिकल सेक्टर के लिए विशेष इंजीनियरिंग कंपोनेंट के लीडिंग निर्माताओं में से एक है. Photograph: (Pixabay)

Why Should You Subscribe Standard Glass Lining IPO : इंजीनियरिंग इक्‍यूपमेंट बनाने वाली कंपनी स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी का आईपीओ आज 6 जनवरी 2025 को खुल गया है.  यह इस साल का पहला लॉन्‍च होने वाला आईपीओ है, जिसे 8 जनवरी 2025 तक सब्‍सक्राइब किया जा सकता है. आईपीओ का साइज 410.05 करोड़ रुपये है. जबकि कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 133-140 रुपये प्रति शेयर तय किया है. इसमें 210 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. जबकि ऑफर फॉर सेल के जरिए 1,42,89,367 शेयर बेचे जाएंगे.  ब्रोकरेज हाउस इस आईपीओ में निवेश करने की सलाह दे रहे हैं. 

Jhunjhunwala Stocks : झुनझुनवाला पोर्टफोलियो के ये 2 स्‍टॉक कराएंगे कमाई, अभी खरीदे तो 29% तक रिटर्न की उम्‍मीद

Advertisment

सब्‍सक्राइब करने के पीछे 10 खास वजह

ब्रोकरेज हाउस वेंचुरा सिक्योरिटीज ने स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी लिमिटेड (SGLTL) के आईपीओ को सब्सक्राइब करने की सलाह दी है. ब्रोकरेज ने इसके पीछे कुछ खासस वजह बताई है. 

1. स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी लिमिटेड (SGLTL) भारत में फार्मास्युटिकल और केमिकल सेक्टर के लिए विशेष इंजीनियरिंग कंपोनेंट के लीडिंग निर्माताओं में से एक है, जो FY24 में रेवेन्यू के मामले में टॉप 5 में है. 

2. वैल्यू चेन में मजबूत इन-हाउस क्षमताओं के साथ कंपनी डिजाइन, इंजीनियरिंग, मैन्युफैक्चरिंग, असेंबली, इंस्टॉलेशन और कमीशनिंग में बेहतर काम कर रही है. 

3. SGLTL ग्लास-लाइंड, स्टेनलेस स्टील और निकल एलॉय बेस्ड इक्यूपमेंट, साथ ही PTFE-लाइंड पाइपलाइन और फिटिंग के उत्पादन में एक प्रमुख खिलाड़ी है, जो इन उत्पादों के लिए भारत में टॉप 3 आपूर्तिकर्ताओं में है.

4. कंपनी के डाइवर्सिफाइड पोर्टफोलियो में फार्मा और केमिकल इंडस्ट्री के लिए 65 से अधिक प्रोडक्ट शामिल हैं, जबकि 15 अंडर डेवलपमेंट हैं.

5. SGLTL जटिल, बड़े पैमाने की परियोजनाओं के लिए कस्टमाइज सॉल्यूशन प्रदान करता है, जिसमें 1 मिमी से 60 मिमी तक की मोटाई वाले एलॉय का उपयोग किया जाता है. 

NFO : यूटीआई म्यूचुअल फंड ने लॉन्च किया Quant Fund, मिनिमम 500 रुपये से कर सकते हैं SIP, क्या होगी निवेश की स्ट्रैटेजी

6. कंपनी की अनुकूलित प्रक्रियाओं को पूरा करने की क्षमता यह सुनिश्चित करती है कि यह एंड यूजर्स को सर्विस देने के लिए यह मजबूत स्थिति में है. जिससे इस सेक्टर में एक प्रमुख सप्लायर के रूप में इसकी भूमिका मजबूत होती है.

7. SGLTL हैदराबाद में 400,000 वर्ग फीट में फैली 8 मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटीज संचालित करता है, जो 30 लीटर से लेकर 40,000 लीटर तक के रिएक्टर, रिसीवर और स्टोरेज टैंक बनाने में सक्षम हैं. कंपनी हर महीने 300-350 यूनिट का निर्माण कर सकती है, जिसमें हर महीने 30 एजिटेटेड नटशे फिल्टर ड्रायर (एएनएफडी) बनाने के लिए एक डेडिकेटेड फैसिलिटी भी शामिल है. 

8. अपनी ग्रोथ स्ट्रैटेजी के हिस्से के रूप में, कंपनी 150 मिमी मोटाई वाले सेगमेंट में क्षमता का विस्तार कर रहा है, जो तेल व गैस, एडिबल आयल और भारी इंजीनियरिंग जैसी इंडस्ट्री को टारगेट करता है, जो महत्वपूर्ण ग्रोथ क्षमता प्रदान करता है.

9. कंपनी ने 347 ग्राहकों के साथ लॉन्ग टर्म रिलेशन स्थापित किए हैं, जिनमें अरबिंदो फार्मा, सीसीएल फूड्स एंड बेवरेजेज और लॉरस लैब्स जैसी दिग्गज कंपनियां शामिल हैं. कंपनी ने पिछले कुछ साल में अपने टॉप 20 ग्राहकों में से 80% से अधिक से दोबारा कारोबार हासिल किया है, जिससे एक मजबूत और लगातार रेवेन्यू फ्लो में योगदान मिला है. 

10. वित्त वर्ष 2024 तक, कंपनी अपनी मार्केट पोजीशन को बनाए रखने और विस्तार करने के लिए समय पर, हाई क्वालिटी वाली डिलीवरी के लिए इन संबंधों और अपनी प्रतिष्ठा का लाभ उठाना जारी रखे है.

New Year Picks : एक्सिस सिक्‍योरिटीज ने 2025 के लिए बताए बेस्‍ट 7 थीम और 12 स्‍टॉक, निवेशकों को मिल सकता है 46% तक रिटर्न

कैसा है वैल्‍युएशन और ग्रोथ आउटलुक 

ब्रोकरेज हाउस एसबीआई सिक्योरिटीज ने स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी के आईपीओ में लंबी अवधि के लिए सब्सक्राइब करने की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का वैल्युएशन FY2424 के P/E और EV/EBITDA मल्टीपल में 47.8x/28.6x के आधार पर किया गया है, जो पोस्ट-इश्यू कैपिटल पर अपर प्राइस बैंड पर आधारित है. FY22-FY24 के बीच कंपनी के रेवेन्यू, EBITDA और PAT में 50.5%, 53.1% और 54.5% सीएजीआर की मजबूत ग्रोथ रही और ये 543.7 करोड़ रुपये, 94.9 करोड़ रुपये और 60 करोड़ रुपये रहे. 

कंपनी का ग्रोथ आउटलुक मजबूत है, क्योंकि जियोग्राफिकल और प्रोडक्ट एक्सपेंशन के साथ मिड टर्म में कंपनी के रेवेन्यू में 20-25% के बीच ग्रोथ की संभावना है. कंपनी 2026 तक एक्सपोर्ट से 20 फीसदी रेवेन्यू हासिल करने का लक्ष्य बना रही है, जबकि वर्तमान में यह 0.5% है. अपने करीबी प्रतिस्पर्धियों के साथ तुलना करने पर, यह इश्यू बेहतर मार्जिन प्रोफाइल के साथ उचित वैल्यू पर है.

SGLTL : क्‍या है प्रमुख रिस्‍क 

• रॉ मैटेरयल सोर्सिंग लिस्‍ट

• मैन्‍युफैक्‍चरिंग फैसिलिटी रिस्‍क

• कस्‍टमर स्‍पेसिफिक इंडस्‍ट्री रिस्‍क

• कस्‍टमर्स को अपने साथ बनाए रखने का चैलेंज 

2025 Top Picks : मोतीलाल ओसवाल ने चुने नए साल के लिए टॉप 10 स्टॉक, करंट प्राइस से मिल सकता है 36% तक रिटर्न

SGLTL : कंपनी की ग्रोथ स्‍ट्रैटेजी 

• मौजूदा प्रोडक्‍ट पोर्टफोलियो का विस्तार और उनमें सुधार जारी रखने का लक्ष्‍य, साथ ही एडिशनल एंड यूजर इंडस्‍ट्री में प्रवेश.
• मौजूदा मैन्‍युफैक्‍चरिंग प्‍लांट्स की क्षमताओं को बढ़ाने के साथ-साथ नए मैन्‍युफैक्‍चरिंग प्‍लांट्स स्थापित करके क्षमता का विस्तार.
• निर्यात बढ़ाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय बाजारों से बढ़ती मांग का लाभ उठाना. 
• रणनीतिक अधिग्रहण और गठबंधनों के माध्यम से इन-ऑर्गेनिक रूप से आगे बढ़ना. 

GMP : ग्रे मार्केट में प्रीमियम 61% 

स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी के आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में क्रेज देखने को मिल रहा है. कंपनी का अनलिस्‍टेड स्‍टॉक ग्रे मार्केट में 86 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. य‍ह आईपीओ के अपर प्राइस बैंड 140 रुपये की तुलना में 61 फीसदी प्रीमियम है.  

किसके लिए कितना रिजर्व 

आईपीओ में रिटेल निवेशकों के लिए कोटा 35% रिजर्व है. वहीं QIB के लिए आईपीओ में 50% हिस्‍सा रिजर्व है. जबकि NII के लिए 15% कोटा रिजर्व किया गया है. आईपीओ तहत शेयर अलॉटमेंट 9 जनवरी को होगा, जबकि 13 जनवरी को कंपनी के शेयर बीसई और एनएसई पर लिस्‍ट होंगे. 

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

IPO Market Ipo