/financial-express-hindi/media/media_files/5ybCEIYjkuyQKfdfbkpU.jpg)
Investors Wealth : आज बाजार की भारी गिरावट के बीच निवेशकों को बड़ा झटका लगा और उनके 9 लाख करोड़ रुपये डूब गए. (Pixabay)
Stock Market Crash Today : आज का दिन शेयर बाजार के लिए ब्लैक मंडे साबित हो रहा है. आज 5 अगस्त 2024 को बाजार में निवेशकों के बीच भगदड़ मच गई है. सेंसेक्स और निफ्टी में भारी बिकवाली देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 1500 अंकों से ज्यादा टूट गया है. जबकि निफ्टी 24200 के लेवल के नीचे आ गया. बैंकिंग हो या फाइनेंशियल, आईटी व फार्मा हो या आटो व मेटल, तकरीबन हर सेक्टर में गिरावट देखी जा रही है. इस बीच आज निवेशकों की 9 लाख करोड़ रुपये की दौलत एक झटके में डूब गई. जब इलेक्शन रिजल्ट के अगले दिन से बाजार में लगातार रैली बनी हुई तो अचानक ऐसा क्या हुआ कि निवेशकों का मूड बदल गया.
Brokerage List : ब्रोकरेज Zomato और ITC के स्टॉक पर बुलिश, लेकिन Sun Pharma को लेकर अलर्ट
सेंसेक्स और निफ्टी का हाल
आज के कारोबार में सेंसेक्स में 1600 अंकों से ज्यादा कमजोरी देखने को मिल रही है और यह 79,465.36 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि निफ्टी में करीब 500 अंकों की कमजोरी है और यह 24,193 के लेवल पर आ गया. जबकि बीते हफ्ते गुरूवार को निफ्टी 25000 के पार गया था और सेंसेक्स भी 81200 के करीब पहुंच गया था.
निवेशकों के 9 लाख करोड़ डूबे
आज बाजार की भारी गिरावट के बीच निवेशकों को बड़ा झटका लगा और उनके 9 लाख करोड़ रुपये डूब गए. 2 अगस्त 2024 यानी बीते शुक्रवार को जब बाजार बंद हुआ था तो बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 4,57,16,946.13 करोड़ रुपये था. लेकिन आज यह घटकर 4,48,09,007.11 करोड़ रुपये पर आ गया. यानी बीएसई लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में करीब 9 लाख करोड़ रुपये की कमी आई.
बाजार में ऐसी गिरावट की क्या है वजह
Swastika Investmart के रिसर्च हेड, संतोष मीना का कहना है कि बुरी खबरों के कॉकटेल के साथ मंदी की आशंका के चलते ग्लोबल बाजारों में उथल-पुथल मची हुई है. जापान में ब्याज दरों में बढ़ोतरी के बाद रिवर्स येन कैरी ट्रेड का डर इनिशियल कैटेलिस्ट था. वहीं अमेरिका में बेरोजगारी के आंकड़े निराश करने वाले रहे हैं, जिससे सेंटीमेंट और खराब हुए और मंदी की आशंका बढ़ गई. चीन और यूरोप पहले से ही मंदी से जूझ रहे हैं और बढ़ते जियो-पॉलिटिकल टेंशन से बाजारों पर और दबाव बढ़ रहा है.
लंबे बुल रन के बाद ग्लोबल मार्केट में पहला मीनिंगफुल करेक्शन देखने को मिल रहा है. निवेशकों और ट्रेडर्स को सतर्क रहना चाहिए और तुरंत जल्दबाजी करने से बचना चाहिए, क्योंकि बेहतर एंट्री लेवल सामने आ सकते हैं. उनका कहना है कि बाजार के लिए आउटलुक बहुत आशावादी बना हुआ है, लेकिन एक मीनिंगफुल करेक्शन की संभावना का मतलब है कि निवेशकों को जहां वैल्युएशन संबंधी चिंताएं हैं, वहां प्रॉफिट बुकिंग पर विचार करना चाहिए.
क्या बाजार में आएगी और गिरावट
तकनीकी रूप से, निफ्टी को बजट डे के निचले स्तर 24075 पर सपोर्ट है, अगला सपोर्ट 50-डीएमए पर 23900 के आसपास है. इसके नीचे, प्रमुख सपोर्ट 23300 के लेवल पर है. ऊपर की ओर, 24800-25000 एक प्रमुख रेजिस्टेंस एरिया बना रहेगा.
Dow Jones 611 अंक टूटकर बंद
शुक्रवार को अमेरिकी बाजार मंदी की आशंका के चलते बड़ी गिरावट पर बंद हुए थे. शुक्रवार को Dow Jones Industrial में 611 अंकों की गिरावट रही और यह 39737.26 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 418 अंकों की कमजोरी रही और यह 16776.16 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 11 अंक टूटकर 5346.56 के लेवल पर बंद हुआ.
एशियाई बाजारों में भारी बिकवाली
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 1.16 फीसदी कमजोरी है तो निक्केई 225 में 4.85 फीसदी गिरावट देखने को मिल रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 2.78 फीसदी और हैंगसेंग में करीब 0.56 फीसदी कमजोरी देखने को मिल रही है. ताइवान वेटेड 6.63 फीसदी कमजोर हुआ है तो कोस्पी में 5.63 फीसदी गिरावट है. शंघाई कंपोजिट में 0.16 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है.